भोजपुरी फिल्मों की जानी मानी एक्ट्रेस मोनालिसा (Monalisa) अपने फैंस के बीच काफी पौपुलर है. मोनालिसा (Monalisa) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और एक्टिव रहने के साथ साथ वे अपने फैंस के साथ काफी कनेक्टिड रहती हैं और अपनी लेटेस्ट फोटोज और वीडियोज शेयर कर सुर्खियां बटोरती नजर आती हैं. मोनालिसा (Monalisa) के ट्रेडिशनल लुक से लेकर बोल्ड फोटोज तक सभी फोटोशूट फैंस को बेहद पसंद आते हैं.
ये भी पढ़ें- ऐक्टिंग और डांस मेरा पहला प्यार – पूनम दुबे
हाल ही में मोनालिसा (Monalisa) ने अपना एक फोटोशूट इंस्टाग्राम पर शेयर किया है जिसमें वे ब्लैक कलर की बिकिनी पहने कहर बरसा रही हैं. इन फोटोज में वे स्वीमिंग पूल किनारे समय बिता रही हैं और उनके इस अवतार की तारीफ फैंस पूरे जोरों शोंरों से कर रहे हैं. इन फोटोज को 24 घंटे के अंदर अंदर 96 हजार से भी ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं.
ये भी पढ़ें- लॉकडाउन के बीच पूरी हुई भोजपुरी फिल्म ‘चांदनी’ की शूटिंग, रचा नया इतिहास
मोनालिसा (Monalisa) के फैंस उन्हें बेहद पसंद करते हैं और उनके हर पोस्ट पर जमकर प्यार लुटाते हैं. इससे पहले भी मोनालिसा (Monalisa) ने अपने कई फोटोशूट्स सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं जिसे देख फैंस के होश उड़ जाते हैं. मोनालिसा (Monalisa) दिखने में इतनी खूबसूरत है कि कोई भी उन्हें देख दीवाना हो जाता है. आपको बता दें मोनालिसा (Monalisa) टेलीविजन के पौपुलर रिएलिटी शो बिग बॉस के 10वें (Bigg Boss 10) सीजन का भी हिस्सा रह चुकी हैं.
ये भी पढ़ें- भोजपुरी फिल्म ‘धनवान’ में एक्ट्रेस पूनम दूबे का दिखेगा अलग रूप, शूटिंग की हुई शुरूआत
View this post on Instagram
💪🏻💪🏻… Its A Slow Process… But Quitting Won’t Speed It Up… #workout #motivation #try #believe