भोजपुरी सिनेमा से ले कर टीवी इंडस्ट्री में अपना नाम जमाने वाली मोनालिसा आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं, इसलिए आज एक्ट्रैस के लाखों फैंस हैं जो उन के दीदार का बेसब्री से इंतजार करते हैं. एक्ट्रैस मोनालिसा ने अपनी कड़ी मेहनत और लगन से फैंस के दिलों में जगह बनाई है. उन्हीं के लिए वे सोशल मीडिया पर फोटोज और वीडियोज शेयर करती रहती हैं, जिन्हें देख कर उन के फैंस घायल हो जाते हैं. अब इसी बीच मोनालिसा का सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है जो जम कर वायरल हो रहा है.
View this post on Instagram
आप को बता दें कि एक्ट्रैस मोनालिसा ने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपना एक डांस वीडियो शेयर किया है, जिस में वे जम कर कमर हिलाती हुई नजर आ रही हैं. उन का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. लोग इस वीडियो में मोनालिसा का डांस देख जम कर प्यार लुटा रहे हैं.
इस वीडियो में मोनालिसा ने पिंक कलर की फ्रॉक पहनी हुई है जिस में वे बेहद ही हौट लग रही हैं, साथ ही इस ड्रैस के साथ वे अपनी कमर मटकाती नजर आ रही हैं. मोनालिसा ने अपने डांस मूव्स से सब को अपना दीवाना बना लिया है. जिस वीडियो को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं, उसे अब तक 26 हजार लाइक्स मिल चुके हैं.
View this post on Instagram
बताते चलें कि मोनालिसा ने पहले तो भोजपुरी इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाई. इस के बाद वे सलमान खान के शो ‘बिग बौस 10’ में नजर आई थीं. फिलहाल वे टीवी इंडस्ट्री में धमाल मचा रही हैं.