सैक्स किसी भी मैरिड कपल लाइफ के लिए जरूरी रोल प्ले करता है, सैक्स करते समय कुछ गलतियां भी हो जाती है, कुछ गलतियां बेशक छोटी होती हैं, लेकिन कुछ ऐसी गलतियां हो जाती है जो आपकी सैक्स लाइफ खराब कर सकती है.
View this post on Instagram
कई लोग पहली बार सैक्स से जुड़ी जानकारी से अनजान रहते हैं. सैक्स की जानकारी के बारे में पता न होने की वजह से गलतियां कर बैठते हैं. सैक्स का अनुभव अच्छा और यादगार लेना हो तो, आपको इन गलतियों को करने बचना चाहिए.
ओवर एक्स्साइटमेंट दिखाने की गलती
पहली बार सेक्स करने के दौरान पुरुष ज्यादा ओवर एक्साइटेड हो जाते हैं, और खुद को हीरो समझने की गलती करने लगते हैं. ऐसा बिलकुल ना करें. पहली बार सेक्स करने के बेसिक पर ध्यान दें. जरूरत से ज्यादा कोशिश आपके पार्टनर को डरा भी सकती है.
पार्टनर के साथ कन्वर्सेशन
अगर आपके दिमाग में आने वाले हर थौट को अपने पार्टनर से डिसकस करेंगे तो सैक्स के उस पल को एन्जौय नहीं कर पाएंगे तो सलाह यही है कि आप उस समय कम से कम बातचीत करें. लेकिन किसी बात का रिस्पौंस जरूर करें.
फोरप्ले की कमी
बढ़ती उम्र के साथ-साथ महिलाओं में सेक्स के प्रति रुचि कम होने लगती है और वे सेक्स को स़िर्फ एक औपचारिकता के तौर पर लेती हैं. पत्नियों का ऐसा व्यवहार पति को आहत करता है, जिसके कारण वे फोरप्ले का आनंद नहीं उठा पाते.