कालीन भैया’ और ‘मुन्‍ना भैया’ का भौकाल, 2026 में सिनेमाघरों में देखेंगे ‘मिर्जापुर’ फिल्म

मिर्जापुर उत्तर प्रदेश का एक जिला है, लेकिन पिछले कुछ सालों से यह जनपद इस नाम से बनी फेमस वैब सीरीज के कारण चर्चा में हैं. इस वैब सीरीज में पूर्वांचल का एक अलग अंदाज देखने को मिलता है. इस के अभी तक 3 सीजन बन चुके हैं. गालियों और गोलियों की भरमार होने के बावजूद इस के सभी सीजन बहुत ही पौपुलर रहे. दिल्‍ली और मुंबई जैसे बड़े शहरों से ले कर गोरखपुर और सिवान जैसे छोटे शहरों में भी यह वैब सीरीज खूब देखी और पसंद की गई.

यही वजह थी कि अब ‘मिर्जापुर सीजन 3’ की सफलता करने के बाद अमेजन एमजीएम स्‍टूडियो और ऐक्‍सैल एंटरटेनमैंट ने एक बड़ी घोषणा की है. अब इस सीरीज पर एक मूवी बनाने का ऐलान किया है. ‘मिर्जापुर’ वैब सीरीज के डायलौग और हर कैरेक्‍टर इतना फेमस हो चुका है कि लोगों को उम्‍मीद है कि इस पर बनी मूवी भी सुपरडुपर हिट होगी.

‘मिर्जापुर : द फिल्म’ को गुरमीत सिंह डायरैक्‍ट करेंगे. इस सीरीज से सब से ज्‍यादा फायदा जिस ऐक्‍टर को हुआ वे हैं पंकज त्रिपाठी. पंकज त्रिपाठी ने इस सीरीज में पूर्वांचल के दबंग बिजनैसमैन ‘कालीन भैया’ की भूमिका निभाई है, जो अपने बिजनैस की आड़ में बंदूकों का कारोबार भी करता है. ‘कालीन भैया ‘के बाद इस सीरीज का जो कैरेक्‍टर सब से ज्‍यादा चर्चा में रहा, वह है ‘मुन्‍ना त्रिपाठी’.

‘मुन्‍ना त्रिपाठी’ का रोल निभाने वाले दिव्‍येंदु शर्मा ने भी इस सीरीज के 2 सीजन में छाए रहे. सीजन 3 में दिव्‍येंदु शर्मा नहीं थे, इस से फैंस को बहुत ही निराशा हुई थी. हालांकि, सीजन 3 छोड़ते समय दिव्‍येंदु शर्मा ने कहा था कि ‘मुन्‍ना भैया’ का डार्क कैरेक्‍टर उन की पर्सनैलिटी पर बुरा असर डाल रहा था. यह मूवी 2026 में सिनेमाघरों में देखने को मिलेगी.

‘मिर्जापुर : द फिल्म’ मूवी के अनाउंसमैंट से जुड़े 1 मिनट, 34 सैकंड के एक वीडियो में पंकज त्रिपाठी कहते हैं, ‘गद्दी का महत्त्व तो आप जानते ही हैं. सम्‍मान, पावर और कंट्रोल.’ इस के बाद उसी वीडियो में ‘गुड्डू पंडित’ और ‘मुन्‍ना भैया’ को देखा जा सकता है. इस से यह तय होता है कि पंकज त्रिपाठी के साथ ही अली फजल और दिव्‍येंदु शर्मा इस मूवी में नजर आने वाले हैं.

इस वैब सीरीज में कई एक्‍ट्रैसेस ने भी कमाल का काम किया था, अब देखना यह है कि इस मूवी में किसकिस को चांस मिलता है और उन का कितना बड़ा रोल होता है खासकर लोगों को यह जानने की सब से ज्‍यादा उत्‍सुकता होगी कि ‘कालीन भैया’ की पत्‍नी का रोल करने वाली रसिका दुग्‍गल और इस सीरीज के सीजन 3 तक नजर आने वाली ऐक्‍ट्रैस श्‍वेता त्रिपाठी इस मूवी में नजर आती हैं या नहीं.  इतना ही नहीं, सब से मजेदार यह देखना होगा कि क्‍या यह फिल्म सिनेमाघरों में भीड़ जुटाने में सफल हो पाती है या नहीं.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें