Mirzapur 2 में मुन्ना त्रिपाठी की पत्नी के रोल में इस एक्ट्रेस ने जीता फैंस का दिल, इन फिल्मों में भी आ चुकी हैं नजर

अमेजॉन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) की सबसे पौपुलर हिंदी वेब सीरीज ‘मिर्जापुर’ (Mirzapur) ने अपनी कमाल की फैन फौलोविंग हासिल की है. 16 नवंबर 2018 को रिलीज हुआ मिर्जापुर के पहले सीजन ने लोगों का दिन इस कदर जीत लिया था की फैंस से इस वेब सीरीज के अगले सीजन का इंतजार ही नहीं हो रहा था. लगभग 2 साल बाद अब 23 अक्टूबर 2020 को मिर्जापुर का अगला सीजन रिलीज हो चुका है और फैंस को बेहद पसंद आ रहा है.

 

View this post on Instagram

 

Munna urf @divyenndu, tumne bhi binge watch kar liya hai kya? #Mirzapur2 @yehhaimirzapur @primevideoin @excelmovies

A post shared by Isha Talwar (@talwarisha) on

इस वेब सीरीज के सभी कलाकारों ने अपनी बेहतरीन एक्टिंग से लोगों के दिलों में जगह बनाई है जैसे कि कालीन भईया (Pankaj Tripathi), मुन्ना त्रिपाठी (Divyendu Sharma), गुड्डू पंडित (Ali Fazal), बब्लू पंडित (Vikrant Massey), आदी. जैसा कि हम सब जानते हैं कि ‘मिर्जापुर सीजन 2’ (Mirzapur 2) में कई ऐसे नए कलाकारों ने भी एंट्री ली है जिन्होनें इस वेब सीरीज में अपने टेलेंट से और चार चांद लगा दिए हैं.

नए कलाकारों में से एक नाम है एक्ट्रेस ईशा तलवार (Isha Talwar) का जो कि यूपी की सीएम और मुन्ना त्रिताठी की पत्नी के किरदार में दिखाई दीं है. ईशा तलवार (Isha Talwar) दिखने में इतनी खूबसूरत हैं कि मिर्जापुर फैंस उन्हें स्क्रीन पर देखते ही पागल से हो गए थे. सभी के दिलों में सवाल था कि आखिर ये एक्ट्रेस है कौन तो आपको बता दें कि एक्ट्रेस ईशा तलवार (Isha Talwar) साउथ इंडस्ट्री की काफी पौपुलर एक्ट्रेस है.

 

View this post on Instagram

 

Finally not showing up in nightsuits at events ! #kamyaab

A post shared by Isha Talwar (@talwarisha) on

साल 2000 में फिल्म ‘हमारा दिल आपके पास है’ (Humara Dil Aapke Paas Hai) में चाइल्ड आर्टिस्ट के रोल से अपने करियर की शुरूआत करने वाली एक्ट्रेस ईशा तलवार (Isha Talwar) ने तेलुगु, तमिल और मलयालम फिल्मों से अपनी कमाल की फैन फौलोविंग हासिल की है. आपको बता दें कि एक्ट्रेस ईशा तलवार (Isha Talwar) ने ट्यूबलाइट (Tubelight), कालाकांडी (Kaalakaandi), आर्टिकल 15 (Article 15) जैसी कई फिल्मों में बेहतरीन भूमिका निभाई है.

 

View this post on Instagram

 

OMG! Do I spot my long lost jawline again??? #onset #Delhi #sharmajinamkeen #newfilm 🙂

A post shared by Isha Talwar (@talwarisha) on

Mirzapur 2 : गालियों और गोलियों से भरपूर वेब सीरीज, रिलीज हुआ दूसरा सीजन

16 नवंबर 2018 में आई पौपुलर वेब सीरीज ‘मिर्जापुर’ (Mirzapur) ने लोगों के दिलों में अपनी ऐसी जगह बनाई हुई है कि लोग इस वेब सीरीज के एक एक डायलॉग के फैन हैं. जैसा कि हम सब जानते हैं कि करीब 2 साल बाद यानी कि 23 अक्टूबर 2020 को मिर्जापुर का दूसरा सीजन (Mirzapur Season 2) रिलीज हो चुका है. आपको बता दें कि वेब सीरीज मिर्जापुर के अपने सीजन का इंतजार फैंस बड़ी ही बेसब्री से कर रहे थे.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 14 के घर में छिड़ी कैप्टेंसी की जंग, इस कंटेस्टेंट ने मारी बाजी

वेब सीरीज ‘मिर्जापुर’ (Mirzapur) ओटीटी प्लेटफॉर्म ‘अमेजोन प्राइम वीडियो’ (Amazon Prime Video) पर रिलीज हुई है. आपको बता दें कि इस सीजन के कुल 10 एपिसोड्स हैं और पूरे सीजन में ‘गुड्डू भैय्या’ से लेकर हर कोई ‘मिर्जापुर’ की गद्दी ‘कालीन भैय्या’ से छीनने में लगा हुआ है. अब देखने वाली बात ये होगी कि क्या कोई मिर्जापुर की गद्दी से कालीन भैय्या को उठा पाता है.

जैसा कि हम सब जानते हैं कि ‘मिर्जापुर’ (Mirzapur) के पहले सीजन में खूब गाली गलौज और खून खराबा देखने को मिला था तो ऐसे में मिर्जापुर का दूसरा सीजन भी गालियां और गोलियों से भरा हुआ है. यह वेब सीरीज एक फुल एक्शन पैकेज है जो कि सस्पेंस से भरपूर है. सीजन के शुरूआती एपिसोड की बात करें तो पहले सीजन के आखिरी एपिसोड में घायल हुए गुड्डू पंडित (अली फजल), गोलू गुप्ता (श्वेता त्रिपाठी) और डिंपी पंडित (हर्षिता गौर) मिर्जापुर से कहीं दूर अपना इलाज करवा रहे होते हैं.

ये भी पढ़ें- ‘कॉमेडी कपल’ : लिव इन रिलेशनशिप पर बनी फिल्म

 

View this post on Instagram

 

maqbool, aaj hum din mein aaram karenge, raat bhar munna ke saath mirzapur dekhne ka plan kiye hai

A post shared by amazon prime video IN (@primevideoin) on

ऐसे में तीनों का उद्देश्य बस एक ही होता कि किसी भी प्रकार मिर्जापुर की गद्दी हासिल करनी है और कालीन भैया (पंकज त्रिपाठी) और मुन्ना भैया (दिव्येंदु शर्मा) से बदला लेना है. अब तो आप समझ ही गए होंगे इस सीजन में कितना रोमांच देखने को मिलने वाला है.

ये भी पढ़ें- शादी की खबरों के बीच नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह का ये गाना हुआ रिलीज, दिखी जबरदस्त कैमिस्ट्री

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें