वैक्सिंग कराने में पुरुषों को थोड़ा अजीब लगता है लेकिन आजकल पुरुषों में भी वैक्सिंग कराने का चलन शुरु हो गया है. वैक्सिंग के दौरान होने वाले दर्द को पुरुष सही नहीं मानते है. पीठ, छाती और पैरों में वैक्सिंग से ज्यादा शेविंग पसंद करते है. लेकिन आजकल वैक्सिंग फैशन का हिस्सा बन चुकी है चाहे वो कोई सेलिब्रिटी हो या फिर आम आदमी वैक्सिंग कराना पसंद करते है.
पुरुषों और महिलाओं के लिए वैक्सिंग में बहुत अंतर नहीं होता है. हालांकि, कुछ चीजें हैं जिनका आपको ध्यान रखना चाहिए. अगर आप भी वैक्स करवाने के बारे में सोच रहे हैं, तो हम आपके लिए कुछ वैक्सिंग टिप्स बताने जा रहे हैं.
वैक्सिंग के समय आपको दर्द कम हो और प्रोसेस आसान हो, तो किसी प्रोफेशनल से वैक्स कराना सुनिश्चित करें. आज हम आपको कुछ महत्वपूर्ण टिप्स बताने जा रहे हैं, जो हर आदमी को वैक्स कराने से पहले पता होनी चाहिए.
1. अपनी स्किन को एक्सफोलिएट करें
आप जिस पार्ट में वैक्स कराना चाहते हैं, उस पार्ट को एक्सफोलिएट करने के लिए आप बाजार से खरीदे गए या नैचुरल स्क्रब का उपयोग कर सकते हैं. वैक्सिंग सेशन से कम से कम दो दिन पहले यह काम सुनिश्चित कर लें. यह आपकी त्वचा को कुछ घंटों के लिए थोड़ा संवेदनशील बना सकता है. लूफै़ण का उपयोग करने से भी स्किन को वैक्सिंग के लिए तैयार करने में मदद मिल सकती है.
2. आइस पैक से दर्द कम करें
आइस या कोल्ड पैक वैक्सिंग के दौरान दर्द को कम कर सकते हैं. वैक्सिंग के दौरान बर्फ, स्ट्रिपिंग से पहले आपकी स्किन को ठंडा और सूथिंग करने में मदद करती है. यह आपकी त्वचा पर लाल चकतों, खुजली और जलन को रोकने में भी मदद करेगा. एलोवेरा जेल भी इस काम को पूरा कर सकता है.
3. बेहतर क्वालिटी के वैक्स का इस्तेमाल करें
वैक्स को अपनी आवश्यकताओं के साथ मिलाएं और बेहतर क्वालिटी वाले वैक्स का चुनाव करें. खासकर अगर आप पहली बार वैक्स करवाने जा रहे हैं, तो ये पाइंट आपके लिए और भी ज्यादा महत्वपूर्ण हो जाता है.
4. तुरंत एक्सरसाइज न करें
ज्यादातर विशेषज्ञ सलाह देते हैं कि वैक्सिंग करवाने के तुरंत बाद आपको एक्सरसाइज नहीं करनी चाहिए. आपके वैक्सिंग सेशन के बाद कम से कम 24 घंटे तक एक्सरसाइज करने से बचने की सलाह दी जाती है.