23 साल की हुई ‘बालिका वधू’ फेम अविका गौर, बेस्ट फ्रेंड ने की बर्थडे के दिन शादी

टेलिवीजन इंडस्ट्री की जानी मानी एक्ट्रेस अविका गौर (Avika Gor) ने काफी छोटी उम्र से ही इंडस्ट्री में काम करना शुरू कर दिया था. अविका अपने पहले सीरियल के चलते ही दर्शकों की बेहद फेवरेट बन गई थीं. अविका के पहले सीरियल का नाम था ‘बालिका बधू’ (Balika Vadhu) जो कि काफी पौपुलर रहा था और इस सीरियल में अविका ने ‘आनंदी’ का किरदार निभाया था. इस सीरियल के बाद अविका एक के बाद एक हिट सीरियल्म में काम कर दर्शकों का और भी ज्यादा प्यार लेती चली गईं.

ये भी पढ़ें- सुशांत सिंह राजपूत की सुसाइड से उदास हुईं शहनाज गिल, लाइव चैट में कही ये बात

हाल ही में यानी कि 30 जून को अविका गौर (Avika Gor) ने अपना 23वां बर्थडे सेलिब्रेट किया था और इस बर्थडे की सबसे खास बात ये थी कि इसी दिन अविका के बेस्टफ्रेंड मनीष रायसिंघानी (Manish Raisinghan) की शादी भी थी. दरअसल अविका गौर और मनीष रायसिंघानी ने एक दूसरे से प्रोमिस किया था कि वे अपनी शादी एक दूसरे के बर्थडे वाले दिन ही करेंगे तो मनीष ने तो अपना प्रोमिस अच्छे से निभाया और अब देखने वाली बात ये होगी कि अविका अपना प्रोमिस निभा पाती हैं या नहीं.

खबरों के मुताबिक कुछ ऐसी बातें भी फैली थीं कि अविका गौर और मनीष रायसिंघानी एक दूसरे को डेट कर रहे हैं और ये इन बातों के फैलने पर किसी को कोई हैरानी नहीं हुई. दरअसल अविका और मनीष के बीच की कैमिस्ट्री है ही इतनी जबरदस्त कि सबको यही लगता है कि इन दोनों के बीच जरूर कुछ ना कुछ जरूर होगा.

ये भी पढ़ें- सुशांत सिंह राजपूत की पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर उठाया शेखर सुमन ने सवाल, ट्वीट कर कही ये बड़ी बात

अगर बात करें अविका गौर के लुक्स की तो पहले कि अविका और अब की अविका में काफी फर्क आ चुका हैं और यह बात को कोई भी उनकी फोटोज देख कर ही बता सकता है. अविका पहले से और भी ज्यादा हॉट और ग्लैमरस हो गई हैं. आपको बता दें कि, अविका गौर के बेस्टफ्रेंड मनीष रायसिंघानी खुद भी एक एक्टर हैं और उन्होनें सीरियल तीन बहुरानियां (Teen Bahuraniyan), ससुराल सिमर का (Sasural Simar Ka) जैसे सीरियल्स में काम किया है.

ये भी पढ़ें- बिग बॉस विनर सिद्धार्थ शुक्ला ने पहली बार शादी को लेकर कहीं ऐसी बात, उड़ जाएंगे शहनाज के होश

आपको जानकर हैरानी होगी कि अविका गौर ने सीरियल्स के साथ साथ फिल्मों में भी अपनी कमाल की अदाकारी दिखाई है. अविका ने हिंदी फिल्मों के अवाला तमिल, तोलुगू, कन्नड़ फिल्मों में काम किया है जिससे कि उनकी पौपुलैरिटी में और चार चांद लग गए हैं.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें