Pavitra Rishta 2: मानव के किरदार में नजर आएंगे शाहिर सेख, सामने आई Ankita Lokhande संग तस्वीर

टीवी का लोकप्रिय शो ‘पवित्र रिश्ता’ का सीजन 2 की शूटिंग शुरू हो गई है. जी हां, दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत और अंकिता लोखंडे के फैंस को इस शो का बेसब्री से इंतजार था. आखिरकार यह इंतजार खत्म हो गया है. ‘पवित्र रिश्ता’ के दूसरे सीजन की शूटिंग शूरू हो गई है.

इस शो का दूसरा सीजन डिजिटल प्लेटफॉर्म पर प्रसारित होगा. शो में मानव का किरदार शहीर शेख निभाएंगे. एक बार फिर अंकिता लोखंडे अर्चना के किरदार में दिखाई देंगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ALTBalaji (@altbalaji)

 

दरअसल यह जानकारी सोशल मीडिया से मिली. शो के ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर रविवार को शूटिंग के पहले दिनों की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में शहीर शेख अंकिता लोखंडे के साथ हाथों में क्लैपबोर्ड लिए पोज देते नजर आ रहे हैं. और एक तस्वीर में उनके साथ उषा नाडकर्णी भी पोज दे रही हैं.

ये भी पढ़ें- State Of Siege Temple Attack Review: निराश करती हैं अक्षरधाम हमले पर बनी ये फिल्म

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

 

फोटो के कैप्शन में लिखा गया है कि कभी-कभी सबसे सामान्य जीवन में, हमें सबसे असाधारण प्रेम कहानियां मिलती हैं! मानव और अर्चना की असाधारण प्रेम कहानी की साक्षी #पवित्रारिश्ता शूटिंग शुरू होती है. #ALTBalaji पर जल्द ही स्ट्रीमिंग.

सोशल मीडिया पर यह तस्वीर जमकर वायरल हो रही है. फैंस इन तस्वीरों को खूब लाइक्स और कमेंट कर रहे हैं. फोटो पर एक यूजर ने कमेंट किया है कि शो में हम सुशांत को मिस करेंगे लेकिन कोई बात नहीं, शहीर भी शानदार काम करेंगे. तो वहीं दूसरे यूजर ने लिखा कि ऑल द बेस्ट शाही.  मुझे पता है कि आपके पास हमारे लिए सबसे अच्छा स्टोर है.

ये भी पढ़ें- लोग हैं कि जीने नहीं देते: बॉलीवुड एक्ट्रेसेस को टारगेट करते लोग

एक इंटरव्यू  के अनुसार शो के कास्टिंग डायरेक्टर ने कहा था कि शो में दो लोग पुराने हैं इनमें अंकिता लोखंडे अर्चना की भूमिका निभा रही हैं, उषा मैम उनकी भूमिका निभा रही हैं. हम उन्हें पहले ही देख चुके हैं और उन्हें प्यार किया है. लेकिन बाकी एक्टर्स के लिए ये एक चुनौती है. विशेष रूप से मानव के लिए, शाहीर शेख के लिए उस स्थान तक पहुंच पाना एक बड़ी चुनौती है.

‘पवित्र रिश्ता’ के दूसरे सीजन में Ankita Lokhande एक बार फिर निभाएंगी लीड रोल

छोटे पर्दे का सुपरहीट सीरियल पवित्र रिश्ता का जल्द ही दूसरा सीजन ओटीटी प्लेटफॉर्म पर लौन्च होने वाला है. इस शो के लीड एक्टर्स अंकिता लोखंडे यानि अर्चना और सुशात सिंह राजपूत यानि मानव आज भी दर्शकों के दिल में राज करते हैं.

एकता कपूर का ये सीरियल ‘पवित्र रिश्ता’ को साल 2009 में लौन्च किया गया था. इस शो के जरिए अंकिता और सुशांत को हर घर में अर्चना और मानव के रूप में अपनी पहचान बनाई.

ये भी पढ़ें- नागिन एक्ट्रेस’ जैस्मिन भसीन का रुबीना पर तीखा वार, कहा- फेक है वो!

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ankita Lokhande (@lokhandeankita)

 

शो में दोनों की केमेस्ट्री ने दर्शकों का दिल जीत लिया. उनकी दमदार एक्टिंग को दर्शको ने खूब पसंद किया. तो ऐसे में मेकर्स ने इस सीरियल के दूसरे सीजन को लौन्च करने का फैसला लिया है. जी हां, ‘पवित्र रिश्ता’ का नया सीजन जल्द ही ओटीटी प्लेटफार्म एएलटी बालाजी पर आप देख पाएंगे.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ankita Lokhande (@lokhandeankita)

 

खबर ये आ रही है कि ‘पवित्र रिश्ता’ को डायरेक्ट करने वाले कुशल जावेरी ने शो के दूसरे सीजन लॉन्च करने को लेकर कहा हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार उन्होंने बताया कि अंकिता लोखंडे ने इस प्रोजेक्ट को साइन कर दिया है. उन्होंने ये भी कहा कि अंकिता ने मुझे कॉल पर बताया था कि उसने ये शो साइन कर दिया है.

बता दें कि यह शो दूसरे सीजन के साथ जल्द ही लान्च होने वाला है. और इस शो में अर्चना यानी अंकिता लोखंडे फिर से दिखाई देंगी.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 14: देवोलीना भट्टाचार्जी ने अर्शी खान को कहा, तुम घटिया हो!  देखें Video

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें