टीवी का लोकप्रिय शो ‘पवित्र रिश्ता’ का सीजन 2 की शूटिंग शुरू हो गई है. जी हां, दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत और अंकिता लोखंडे के फैंस को इस शो का बेसब्री से इंतजार था. आखिरकार यह इंतजार खत्म हो गया है. ‘पवित्र रिश्ता’ के दूसरे सीजन की शूटिंग शूरू हो गई है.
इस शो का दूसरा सीजन डिजिटल प्लेटफॉर्म पर प्रसारित होगा. शो में मानव का किरदार शहीर शेख निभाएंगे. एक बार फिर अंकिता लोखंडे अर्चना के किरदार में दिखाई देंगी.
View this post on Instagram
दरअसल यह जानकारी सोशल मीडिया से मिली. शो के ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर रविवार को शूटिंग के पहले दिनों की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में शहीर शेख अंकिता लोखंडे के साथ हाथों में क्लैपबोर्ड लिए पोज देते नजर आ रहे हैं. और एक तस्वीर में उनके साथ उषा नाडकर्णी भी पोज दे रही हैं.
ये भी पढ़ें- State Of Siege Temple Attack Review: निराश करती हैं अक्षरधाम हमले पर बनी ये फिल्म
View this post on Instagram
फोटो के कैप्शन में लिखा गया है कि कभी-कभी सबसे सामान्य जीवन में, हमें सबसे असाधारण प्रेम कहानियां मिलती हैं! मानव और अर्चना की असाधारण प्रेम कहानी की साक्षी #पवित्रारिश्ता शूटिंग शुरू होती है. #ALTBalaji पर जल्द ही स्ट्रीमिंग.
सोशल मीडिया पर यह तस्वीर जमकर वायरल हो रही है. फैंस इन तस्वीरों को खूब लाइक्स और कमेंट कर रहे हैं. फोटो पर एक यूजर ने कमेंट किया है कि शो में हम सुशांत को मिस करेंगे लेकिन कोई बात नहीं, शहीर भी शानदार काम करेंगे. तो वहीं दूसरे यूजर ने लिखा कि ऑल द बेस्ट शाही. मुझे पता है कि आपके पास हमारे लिए सबसे अच्छा स्टोर है.
ये भी पढ़ें- लोग हैं कि जीने नहीं देते: बॉलीवुड एक्ट्रेसेस को टारगेट करते लोग
एक इंटरव्यू के अनुसार शो के कास्टिंग डायरेक्टर ने कहा था कि शो में दो लोग पुराने हैं इनमें अंकिता लोखंडे अर्चना की भूमिका निभा रही हैं, उषा मैम उनकी भूमिका निभा रही हैं. हम उन्हें पहले ही देख चुके हैं और उन्हें प्यार किया है. लेकिन बाकी एक्टर्स के लिए ये एक चुनौती है. विशेष रूप से मानव के लिए, शाहीर शेख के लिए उस स्थान तक पहुंच पाना एक बड़ी चुनौती है.