Bigg Boss 17: अभिषेक पर भड़की ईशा मालवीय की मां, दी लीगल एक्शन की धमकी

बिग बॉस 17 (Bigg Boss 17) इन दिनों धमाकेदार शो चल रहा है सलमान खान (Salman Khan) का रिएलिटी शो में हर दिन कुछ नया देखने को मिल रहा है. बीते एपिसोड में एक्ट्रेस ईशा मालवीय (isha Malviya) और अभिषेक कुमार (Abhishek kumar) के बीच झगड़ा हुआ था. इस दौरान ईशा मालवीय और उनके बॉयफ्रेंड समर्थ जुरैल ने अभिषेक कुमार पर करारा निशाना साधा था. अभिषेक कुमार लगातार ईशा मालवीय को टारगेट करते दिख रहे है. अब इस पर ईशा मालवीय की मां का भी गुस्सा फूट गया है. ईशा मालवीय की मां ममता मालवीय ने इंस्टास्टोरी पर अभिषेक कुमार पर निशाना साधते हुए सीधा-सीधा उनके खिलाफ लीगल एक्शन की धमकी दे दी है. इतना ही नहीं ईशा मालवीय की मां ममता मालवीय ने कमेंट कर ये भी पूछा कि आखिर वो शो में आया ही क्यों ?

 

View this post on Instagram

 

A post shared by AbhishekKumar (@aebyborntoshine)


आपको बता दें कि ममता मालवीय ने इंस्टाग्राम पर एक लंबी पोस्ट शेयर की है. उन्होंने लिखा है कि ‘ईशा को हर बार इस लड़के ने कैरेक्टर एसेसिनेट किया है. मुझे भी नहीं बख्शा. ये गेम मेंटल स्ट्रेंथ का है. इतना ट्रॉमिटाइज्ड था तो पता था ईशा आने वाली है बीबी में तो फिर आया ही क्यों शो में? लीगल एक्शन बनता है ऐसे हरकतों पर अब भी हम चुप है सिर्फ और सिर्फ ईशा के लिए. शर्म करो अपने पर हर बार ईशा को बीच में लाने के लिए. और लोगों को भी शर्म आनी चाहिए जो ये एग्रेसिव बर्ताव को सपोर्ट करते हैं.’ एंटरटेनमेंट न्यूज की दुनिया में ममता मालवीय की ये पोस्ट सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो गई है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Isha Malviya (@isha__malviya)


हालांकि, बीते दिन के एपिसोड में ईशा मालवीय ने लगातार अभिषेक कुमार को पोक किया था. वो लगातार अपने बॉयफ्रेंड समर्थ जुरैल संग अभिषेक कुमार को टारगेट करती दिखी थीं. अभिषेक कुमार जहां लड़ाई में ईशा मालवीय के कैरेक्टर की धज्जियां उड़ाते दिखे तो वहीं, एक्ट्रेस उनकी मेंटल स्टेट्स पर फब्तियां कसतीं और उन्हें घर का टीवी फोड़ने के लिए उकसाती दिखी थीं. हालांकि अब मेकर्स ने जारी किए नए प्रोमो के जरिए दिखाया है कि कैसे एक्ट्रेस ईशा मालवीय पोकिंग का सारा ठीकरा समर्थ जुरैल पर डालती दिखी हैं. जिसके बाद समर्थ जुरैल भी ईशा मालवीय पर बिगड़ते दिखेंगे.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें