अपने अफेयर के लिए काफी सुर्खियों में रहने वाली बौलीवुड की मुन्नी यानी मलाइका अरोड़ा एक फिर सोशल मीडिया पर काफी वाइरल हो रही हैं. हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर हौट अंदाज में फोचोज शेयर की हैं. इन फोटोज में मलाइका ने येलों कलर की बिकिनी पहनी हैं जिसमें वो काफी सेक्सी लग रही हैं. जैसे ही मलाइका ने ये फोटोज शेयर की फैंस ने जमकर कमेंट्स करना शुरु कर दिया. मलाइका हमेशा ही टोन्ड लैग्स और सेक्सी फिगर में फैंस को अट्रैक्ट करती हैं. उनके फिटनेस के सभी कायल हैं.
अर्जुन कपूर के कारण चर्चा में
मलाइका की पर्सनल लाइफ जैसे ही लोगों के सामने आए वो सभी के लिए चर्चा का विषय बन गई. अर्जुन कपूर और मलाइका के बीज का प्यार गहराता जा रहा है. आए दिन दोनों को काफी साथ देखा जा रहा. दोनो इंस्टाग्राम पर भी वो काफी फोटोज शेयर कर रहा हैं. बात अगर उनकी कैमिस्ट्री की करें तो फैंस दोनों को साथ में काफी पसंद कर रहे हैं. इंस्टाग्राम हो या फेसबुक दोनों की फोटोज को काफी शेयर किया जाता हैं.
View this post on Instagram
Happy bday my crazy,insanely funny n amazing @arjunkapoor … love n happiness always
करन की पार्टी वीडियों से भी आई थी सुर्थियों में
हाल ही में एक वीडियों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था. वायरल हो रही इस वीडियों में कुछ बौलीवुड स्टार्स करन जौहर के घर पर पार्टी करते दिख रहे थे जिसमें मलाइका और अर्जुन भी थे. इस वीडियों में सभी स्टार्स नशे में थे जिसके चलते इंटरनेट काफी अलोचना की हुई.