Movie Animal के इवेंट में महेश बाबू ने रणबीर कपूर को ले कर कही ऐसी बात, लोगों के उड़े होश

बौलीवुड स्टार रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की अपकमिंग फिल्म एनिमल (Film Animal) इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई है. बीते दिनों इस मूवी का धांसू ट्रेलर (Trailor) रिलीज हुआ है, जिसे देख कर लोगों के होश उड़ गए हैं. ‘एनिमल’ के ट्रेलर में रणबीर कपूर और बौबी देओल (Bobby Deol) का अंदाज सभी को काफी पसंद आ रहा है. हाल ही में मेकर्स ने ‘एनिमल’ का प्रीरिलीज इवेंट रखा था. इस में बौलीवुड से ले कर साउथ इंडस्ट्री तक के स्टार्स शामिल हुए थे. इस लिस्ट में साउथ के सुपरस्टार महेश बाबू (Mahesh Babu) का नाम भी शामिल है. इस दौरान महेश बाबू ने रणबीर कपूर को ले कर ऐसा कुछ कह दिया है कि सभी लोग दंग रह गए हैं.


दरअसल, इंटरनेट पर एक वीडियो आग की तरह फैल रहा है, जिस में साउथ के सुपरस्टार महेश बाबू रणबीर कपूर की तारीफ करते नजर आ रहे हैं. इस क्लिप में महेश बाबू कहते हैं, ‘मैं ने रणबीर कपूर से यह बात पहली भी कही है, लेकिन मुझे नहीं लगता है उन्होंने मेरी बातों को गंभीरता से लिया था. आज मैं फिर कहता हूं कि रणबीर कपूर मेरे फेवरेट हैं और वे भारत के बेस्ट एक्टर भी हैं.’


महेश बाबू की ऐसी बातों को सुनने के बाद रणबीर कपूर गदगद हो गए थे. बता दें कि रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की फिल्म ‘एनिमल’ 1 दिसंबर को रिलीज होने वाली है. लोगों का यह मानना है कि ‘एनिमल’ बौक्स औफिस पर सुपरहिट साबित होने वाली है. हालांकि उसी दिन विक्की कौशल की फिल्म ‘सैम बहादुर’ भी रिलीज होगी. ऐसे में बौक्स औफिस पर रणबीर कपूर और विक्की कौशल आमनेसामने होंगे.

महेश बाबू की बेटी ने 10 साल की उम्र में उड़ाए सबके होश, मिला करोड़ो का ऑफर

तेलगू फिल्म के जाने-माने कलाकार महेश बाबू जितना प़ॉपुलर है उसे कहीं ज्यादा उनकी बेटी सितारा लोगों के बीच मशहूर है. सितारा की गिनती साउथ के सबसे ज्यादा डिमांड में रहने वाले स्टार किड्स में होती है. यही नहीं, सितारा, पापा महेश भट्ट की फिल्म Sarkaru Vaari Paata में एक डांस नंबर भी कर चुकी हैं. लेकिन अब सितारा ने जो कमाल कर दिखाया है, उसके बारे में जान बॉलीवुड के स्टार किड्स भी हैरान रह जाएंगे.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Mahesh Babu (@urstrulymahesh)

सितारा ने 10 साल की उम्र में जो कारनामा किया है, वह अभी तक देश का कोई भी स्टार किड नहीं कर पाया है. Mahesh Babu और Namrata Shirodkar की लाडली सितारा ने क्या किया है. आपको बता दें, कि Sitara को एक नामी ब्रांड को एंडोर्स करने का मौका मिला है. वह अब एक जूलरी ब्रांड को एंडोर्स करेंगी. 10 साल की सितारा ने हाल ही इस जूलरी ब्रांड के लिए शूट किया. बताया जा रहा है कि इस एड की शूटिंग जहां की गई थी, उस जगह को बेहद सीक्रेट रखा गया था. शूटिंग तीन दिन तक चली थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस एंडोर्समेंट और कॉन्ट्रेक्ट के लिए सितारा को मोटी रकम मिली है. अब सितारा इतना बड़ा कॉन्ट्रेक्ट पाने वालीं देश की पहली स्टार किड बन गई हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by sitara 🍓 (@sitaraghattamaneni)

मालूम हो कि सितारा सात साल की उम्र से ही काम कर रही हैं. नन्ही सी उम्र से ही उन्होंने यूट्यूब वीडियोज बनाना और कमाना शुरू कर दिया था. कहावत है कि पूत के पांव पालने में ही नजर आ जाते हैं. और सितारा के साथ भी कुछ ऐसा ही है. बचपन में ही कमाना शुरू करने के बाद सितारा ने 2020 में इंस्टाग्राम की दुनिया में कदम रखा और छा गईं. यहां भी सितारा के वीडियो छाए रहते हैं. अब सितारा का यह नया एड जल्द ही टीवी पर ऑन-एयर किया जाएगा.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें