‘मैडम चीफ मिनिस्टर” का ट्रेलर रिलीज होते ही यूजर्स ने किया Richa Chadda को ट्रोल

रिचा चड्ढा हवा में है.अभी दो दिन पहले ही उनकी 22 जनवरी को सिनेमाघरों में प्रदर्शित होने वाली फिल्म ‘मैडम चीफ मिनिस्टर’ का पोस्टर वायरल हुआ था, जिसके वायरल होते ही सोशल मीडिया पर रिचा छा गई थी. जब खुद ऋचा चड्ढा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फिल्म ‘ मैडम चीफ मिनिस्टर ‘ का पोस्टर साझा किया, तो लोगों ने जमकर उनकी आलोचना की.  कुछ लोगों ने दिल्ली प्रेस की अंग्रेजी भाषा की पत्रिका ‘ कारवां’  के उस अंक के मुख्य पृष्ठ को भी साझा किया, जिसमें उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती पर कवर स्टोरी छपी थी. वास्तव में इस पोस्टर में रिचा चड्डा हाथ में झाड़ू लेकर खड़ी नजर आती है और उस पर लिखा हुआ था “अछूत”.

सोशल मीडिया में इसी बात की जमकर आलोचना हुई. लोगों किराए में यह एक महिला और एक महान नेता का अपमान है .तभी लोगों ने सोशल मीडिया पर कारवां पत्रिका का मुख्य पृष्ठ साझा करते हुए लिखा कि मायावती को सही अर्थों में “कारवां”पत्रिका में जगह दी गई थी.

trailer

सुभाष कपूर लिखित और निर्देशित राजनीतिक फिल्म ‘ मैडम चीफ मिनिस्टर’ में मुख्यमंत्री की भूमिका में ऋचा चड्ढा है. इसके अलावा सौरभ शुक्ला ,मानव कौल , अक्षय ओबेरौय और शुभ्राज्योति जैसे प्रतिभाशाली कलाकारों के अहम किरदार हैं. इसमें रिचा चड्ढा एक अति शक्तिशाली और प्रतिष्ठित नारी के रूप में तथा राजनेता के रूप में नजर आने वाली हैं. चर्चाएं गर्म है कि यह फिल्म  उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती पर आधारित है. यूं तो निर्माताओं और निर्देशक ने इसे एक काल्पनिक कथानक बताया है. पर यह फिल्म उत्तर प्रदेश की ही राजनीतिक पृष्ठभूमि पर उत्तर प्रदेश में ही फिल्माई गई हैं. यह फिल्म राजनीति के क्षेत्र में एक युवा महिला की अति संघर्षपूर्ण यात्रा, विकास की यात्रा की ऐसी कहानी है, जो अब तक सिनेमा के पर्दे पर नहीं आई है. अब इसका ट्रेलर भी वायरल हो चुका है.

ये भी पढ़ें- रिचा चड्ढा फिल्म ‘मैडम चीफ मिनिस्टर’ में मुख्यमंत्री के किरदार में आएंगी नजर

ट्रेलर यहां देखिए:

फिल्म के ट्रेलर में रिचा चड्ढा के दो लुक सामने आते हैं. एक लुक में वह लंबे बाल व साड़ी पहने तो दूसरे लुक में बाल कटे हुए यानी कि बाब कट में नजर आती है. ट्रेलर देखकर जो कहानी समझ में आती है वह पूरी तरह से यह है कि एक लड़की अपने घर से भाग कर आई थी और उन्हें मास्टर जी ने शरण दी थी. मास्टर जी की ही शिक्षा और सलाह के आधार पर आगे बढ़ती हैं और एक दिन मुख्यमंत्री बनती हैं.

ट्रेलर  में एक संवाद है – जब मैडम अपने गुरु से  यानी कि मास्टर जी (सौरभ शुक्ला) से कहती हैं -“अछूत को  मंदिर में प्रवेश कराना गलत है ?लड़कियों को साइकिल पर बताना गलत है?… मगर मेरे इस काम से पार्टी मजबूत हो रही है. “ट्रेलर का समापन रिचा चड्ढा के इस संवाद से होती है-” मगर मैं बचपन से  जिद्दी हूं. बचपन से अक्खड़  हूं .कोई कितने भी सितम कर ले. मुझे कितने ही बलिदान देने पड़े.तुम्हारी आवाज उठाने से ,तुम्हारी सेवा करने से ,दुनिया की कोई ताकत नहीं रोक सकती…” यह संवाद अपने आप में बहुत कुछ कह जाता है.

फिल्म ‘मैडम चीफ मिनिस्टर’ राजनीति, विश्वास, धोखा, प्रतिशोध, लायल्टी, सत्ता की ताकत, सत्ता की भूख, सत्ता को हथियाने की साजिशों से परिपूर्ण है.

ये भी पढ़ें- प्रेग्नेंसी में अनुष्का शर्मा ने किया ये वर्कआउट, Video हुआ वायरल

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें