बिकिनी में नजर आईं Anupamaa की काव्या तो फैंस ने दिया ये रिएक्शन

मदालशा शर्मा स्टारर सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupama) फैंस का फेवरेट शो बन चुका है. शो का हर किरदार काफी एंटरटेनिंग है. फैंस इस शो के हर कैरेक्टर को खूब पसंद करते हैं. इसी बीच मदालशा शर्मा (काव्या) का स्टाइलिश  लुक सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस फोटो में काव्या काफी स्टाइलिश दिख रही हैं. अनुपमा में  काव्या का निगेटिव किरदार है.

काव्या का ग्लैमरस अंदाज

 

हाल ही में मदालसा शर्मा (काव्या) ने इंस्टाग्राम पर ये फोटो शेयर की है. इस फोटो में उन्होंने खूबसूरत मोनोकिनी पहनी हुई है. मदालसा के फोटो शेयर करते ही उनके फैंस उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं. एक्ट्रेस का ये ग्लैमरस रूप फैंस को खूब पसंद आ रहा है. एक यूजर ने लिखा हॉटी तो वहीं दूसरे यूजर ने लिखा है कि बेहद खूबसूरत…

मदालसा शर्मा लुक्स के मामले में अपनी मां के जैसी ही लगती हैं. मां-बेटी की फोटोज देखने के बाद आप कहेंगे कि मदालसा अपनी मां की कॉपी हैं. मदालसा शर्मा की मां भी कई टीवी शोज में काम कर चुकी हैं.  उन्हें आखिरी बार ‘संजीवनी’ में देखा गया था.

 

‘अनुपमा’ में इन दिनों हाईवोल्टेज ड्रामा चल रहा है. शो में दिखाया जा रहा है कि पाखी घरवालों के सामने अनुपमा (Anupamaa) की रीयूनियन पार्टी की तस्वीरें दिखाती है. वह सबके सामने कहती है कि अनुज वो ही लड़का है, जिसका क्रश उसकी मम्मी थी. ये सुनने के बाद तो काव्या अनुपमा से कई सवाल करती हैं. अनुपमा और वनराज काव्या को शांत रहने के लिए कहते हैं लेकिन वह नहीं मानती है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ANUPAMAA (@anupamaa_show1)

 

तो दूसरी तरफ शाह परिवार में जन्माष्टमी त्यौहार मनाने की तैयारी कर रहे हैं. अनुपमा समर को फोन करके घर आने के लिए कहती है. समर रोते हुए अनुपमा से कहेगा कि वह घर नहीं आएगा. शो के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि समर का एक्सीडेंट हो जाएगा और फोन पर ही अनुपमा जोर से चिल्लाएगी. अनुज कपाड़िया समर को बचाने की कोशिश करेगा.

‘अनुपमा’ की काव्या ने पहनी ऐसी ड्रेस, संभालने में लगे चार लोग

टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupama)  की कहानी एक दिलचस्प मोड़ ले रही है. अनुपमा पर दुखों का पहाड़ टूट चुका है. वह 40 लाख लोन चुकाने के लिए दर-दर की ठोकरे खा रही है. ऐसे में वह राखी दवे के पास मदद मांगने गयी है. लेकिन राखी दवे ने इस मदद के बदले एक बड़ी डील की है. वह शाह हाउस अपने नाम करना चाहती है. तो इसी बीच काव्या यानी मदालशा शर्मा का लेटेस्ट फोटशूट जमकर वायरल हो रहा है.

शो में मदालसा शर्मा (Madalsa Sharma) का निगेटिव किरदार है. वह अपनी एक्टिंग से फैंस का दिल जीतने में कामयाब हो रही है. शो में वनराज और काव्या की केमेस्ट्री फैंस को काफी पसंद आती है. उनका निगेटिव किरदार को दर्शक काफी पसंद करते हैं. हाल ही में काव्या यानी मदालसा शर्मा को बेस्ट खलनायिका का अवार्ड भी मिल था.

ये भी पढ़ें- Anupamaa: वनराज देगा अनुपमा का साथ तो 40 लाख के बदले राखी करेगी डिमांड

 

मदालसा शर्मा (Madalsa Sharma) सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं. वह फैंस के साथ फोटोज और वीडियो शेयर करती रहती हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने एक और वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो मरून रंग की खूबसूरत ड्रेस में नजर आ रही हैं.

ये भी पAnupamaa: वनराज देगा अनुपमा का साथ तो 40 लाख के बदले राखी करेगी डिमांड

 

मदालसा इस ड्रेस में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं. आप इस वीडियो में देख सकते हैं कि मदालसा शर्मा (काव्या) किसी फोटोशूट के लिए पोज दे रही हैं. मदालसा की पिक्चर को परफेक्ट बनाने के लिए चार लोगों ने मिलकर उनकी ड्रेस भी संभाली है.

 

आपके बता दें कि मदालसा शर्मा की शादी बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) के बेटे महाअक्षय चक्रवर्ती से हुई है. कुछ दिन पहले ही मिथुन चक्रवर्ती अनुपमा के सेट पर नजर आये थे.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें