इंस्टाग्राम पर हुआ प्यार तो झारखंड पहुंची पोलैंड की महिला

अभी सीमा हैदर और सचिन मीणा की लव स्टोरी का एंगल खतम भी नहीं हुआ कि यहां एक नया ही मामला सामने आ गया. आजकल सोशल मीडिया का प्रेम जाल इतना बढ़ गया है कि लोग सात समंदर पार से न जाने कहां-कहां चले जा रहे हैं. हालांकि हम यहां बात करेंगे पोलैंड की बारबरा पोलाक की, जो प्रेमी शादाब मल्लिक से मिलने पोलैंड से झारखंड के हजारीबाग पहुंच गईं.

कैसे हुई मुलाकात

प्रेम एक ऐसा जादू है जो किसी पर चलने के बाद उसे अपनी और आकर्षित करता चला जाता है। जब प्रेम सात समुंदर पार का हो तो लोग भी जानना चाहते हैं कि यह प्रेमी जोड़ी आखिर है कौन. लोगों की दिलचस्पी काफी बढ़ जाती है. दरअसल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम के जरिए हजारीबाग के शादाब से विदेश की पोलैंड निवासी बारबरा पोलाक की साल 2021 में बातचीत शुरू हुई और दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया. बातचीत यहां तक पहुंच गई कि लड़की उनसे मिलने के लिए उनके गांव झारखंड के हजारीबाग आ पहुंची. कुछ दिनों के बाद यह दोनों शादी के बंधन में बंध जाएंगे. बारबरा पोलाक की एक 6 साल की बेटी अनन्या भी है जिसको शादाब ने अपनाया है. बेटी अनन्या शादाब को डैड कह कर बुलाती है. इनके पहुंचने के बाद गांव के कुछ लोग काफी खुश नजर आए तो कुछ लोग ने एतराज जताया. इस बीच कई लोगों ने अपने घरों में बुलाकर विदेशी मेहमान का स्वागत भी किया.

बारबरा और शादाब ने क्या कहा ?

एक खबर के मुताबिक शादाब ने बारबरा पोलाक की तारीफ करते हुए कहा कि उसे भारत आकर काफी अच्छा लग रहा है. हम लोग बहुत जल्द शादी के बंधन में बंध जाएंगे. साथ ही कहा कि मैं काम की तलाश में हूं एक अच्छा काम करना चाहता हूं. बारबरा पोलक और बेटी अनन्या से बहुत प्रेम करता हूं. साथ ही विदेशी मेहमान बारबरा पोलाक ने कहा कि मुझे भारत और हजारीबाग बहुत अच्छा लगा. मैं जब हजारीबाग पहुंची तो मुझे देखने के लिए काफी लोग आए और मुझे सेलिब्रिटी जैसा फील हुआ. साथ ही कहा की पोलैंड में मेरा खुद का घर और कार है.वहां मेरे पास सब कुछ है नौकरी भी है, मैं तो यहां सिर्फ शादाब के लिए आई हूं. मैं शादाब के साथ काफी खुश हूं और हम लोग बहुत जल्द एक दूजे के होने वाले हैं.

यूं तो विदेशी मुल्कों से आकर भारत में बसने की खबरें बहुत आती हैं, लेकिन किसी से शादी करके भारत में बसना हर किसी के लिए मुमकिन नहीं है, लेकिन बारबरा पोलक की कहानी इसलिए अलग है क्योंकि उनकी बेटी को भी शादाब ने अपनाया है. भारत ने हमेशा विदेशी मेहमानों का स्वागत और सम्मान किया है. वो बात अलग है कि दशकों पहले विदेशी लोगों ने ही भारत पर अपना कब्जा जमा लिया था और देश पर जुल्मों सितम की अति कर दी थी, लेकिन अभ परिस्थितियां बदल चुकी हैं. हमारा देश आजाद देश है और यहां सतर्कता के साथ हर कदम उठाया जाता है. विदेशों में भारत की तारीफ भी होती है. कई ऐसे विदेशी ब्लॉगर और यूट्यूबर हैं जो भारत के उपर ब्लॉग और वीडियो बनाते हैं. सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियो की भरमार है. इससे एक बात तो साबित है कि विदेशी लोगों को भारत का खान-पान और संस्कृति पसंद आती है. शायद यही कारण है बारबरा पोलाक ही नहीं ऐसी कई विदेशी लड़कियां है जो शादी करके भारत में ही बस जाती हैं.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें