अब इस बिग बौस कंटेस्टेंट को स्टार बनाएंगे सलमान खान

बिग बौस सीजन 11 की सबसे चर्चित कंटेस्टेंट में से एक लोपामुद्रा राउत काफी समय के बाद अब सुर्खियों में है. बिग बौस में लोपामुद्रा के बेबाक अंदाज को काफी लोगों ने पसंद किया. इस सुंदरी ने अपने इस अंदाज से करोड़ो लोगों के दिलो में जगह बनाई. पर इस बार लोपा के सुर्खियों में आने की वजह है उनकी बौलीवुड में एंट्री. जी हां लोपा बहुत जल्द ही बौलीवुड में कदम रखने जा रही हैं. इस काम में लोपा की मदद कर रहे है सलमान खान. खबरो की बाने तो लोपा जल्द ही सलमान के अगले प्रोजेक्ट में नजर आने वाली हैं.

डूबती नाव को पार लगाते है सलमान

बिग बौस के बाद से ही लोपा सलमान की खास दोस्तों की गिनती में आती हैं. कई मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया गया है कि, पिछले कुछ समय से सलमान खान, लोपा की प्रोफेशनल लाइफ को पटरी पर लाने के लिए मशक्कत कर रहे हैं. साथ ही लोपा को सलमान के परिवार का बेहद करीबी माना जाता है. उनको कई बार सलामान खान के घर पर स्पौट किया जा चुका है.

सलमान खान कई बौलीवुड सितारों की डूबती नईया को पार लगवा चुके हैं. इतना ही नहीं बौलीवुड के इस दबंग ने कई कलाकारों को फिल्मी नगरिया का रास्ता भी दिखाया है. जिसमें अब लोपा का नाम भी जुड़ गया हैं.

सोशल मीडिया पर काफी चर्चें

सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली लोपा आए दिन अपनी हौट फोटोज शेयर करती रहती हैं. यही वजह है कि किसी शो का हिस्सा ना होने के बाद भी वो सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं.

 

View this post on Instagram

 

Eid Mubarak! #eid #eidmubarak @beingsalmankhan ✨#salmankhan

A post shared by Lopamudra Raut (@lopamudraraut) on

 

View this post on Instagram

 

You belong somewhere you feel free.. #wildflower #ThisIsBahrain #BahrainOursYours @gulfair @fitzupofficial @bahraintourism_in

A post shared by Lopamudra Raut (@lopamudraraut) on

लोपा का नया फोटोशूट

हाल ही में लोपा सलमान खान के फार्महाउस पर आई थीं. जहां पर भाईजान के कहने पर ही लोपामुद्रा ने एक नया फोटोशूट करवाया है. उनका ये फोटोशूट सलमान खान के फोटोग्राफर ने किया था.

 

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें