जैसा कि हम सब जानते हैं कि कोरोना वायरस (Corona Virus) के चलते पूरे भारत में लौकडाउन (Lockdown) चल रहा है और हम कोई अपने-अपने घरों में कैद है. ऐसे में हर कोई अपने एंटरटेन्मेंट (Entertainment) के लिए अलग अलग तरीके ढूंढ रहा है. इसी के चलते नई नई वेब सीरीज (Web Series) और मूवीज (Movies) भी ओ.टी.टी प्लेटफोर्मस (OTT Platforms) जैसे कि नेट्फ्लिक्स (Netflix), अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video), आदी. पर रिलीज की जा रही हैं जो कि दर्शकों के एंटरटेन्मेंट का पूरा पूरा खयाल रख रही हैं.
ये भी पढ़ें- Rishi Kapoor और Irrfan Khan से पहले इन बौलीवुड एक्ट्रेसेस की भी हुई अचानक मौत
अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) की ओरिजनल वेब सीरीज (Original Web Series) “फोर मोर शॉट्स प्लीज” (Four More Shots Please) के पहले सीजन जो कि 25 जनवरी 2019 को रिलीज की गई थी ने खूब सुर्खियां बटोरी थी. हाल ही में 17 अप्रैल 2020 को इस वेब सीरीज का दूसरा सीजन रिलीज किया गया था और यह सीजन भी लोगो की वाहवाई लूटने में काफी सफल रहा. इस वेब सीरीज में कीर्ति कुल्हारी (Kirti Kulhari), सयानी गुप्ता (Sayani Gupta), मानवी गागरू (Manvi Gagroo), लीजा रे (Lisa Ray) और बानी जे (Bani J) ने अहम भूमिकाएं निभाई हैं.
ये भी पढ़ें- तुम बहुत याद आओगे इरफान
इस वेब सीरीज की कहानी 4 लड़कियों (कीर्ति कुल्हारी, सयानी गुप्ता, मानवी गागरू, और बानी जे) के इर्द गिर्द घूमती है जो कि एक दूसरे की फीलिंग्स अच्छे से समझती हैं और एक दूसरे का काफी साथ देती हैं. ऐसे में एक्ट्रेस लीजा रे और बानी जे ने काफी बोल्ड किरादार निभाया है और दोनो एक लेस्बियन पार्टनर्स (Lesbian Partners) के रूप में नजर आई हैं.
ये भी पढ़ें- इस TV Actress ने मुंबई छोड़ कर गोवा में रहने का किया फैसला, शेयर की Hot Photos
अब जो कि लीजा रे और बानी जे ने लेस्बियन पार्टनर्स (Lesbian Partners) का रोल निभाया है तो ऐसे में इन दोनो के कुछ इन्टेंस सीन्स (Intense Seens) भी इस वेब सीरीज में दिखाई दिए हैं जो कि सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुए हैं. दरअसल इस वेब सीरीज में लीजा रे और बानी जे के कुछ किसिंग सीन्स (Kissing Seens) हैं जो दर्शकों ने काफी पसंद किए हैं. ना सिर्फ किसिंग सीन्स बल्कि इन दोनो के बीच के रोमांटिक पल भी दर्शकों ने वायरल करने में कोई कसर नहीं छोड़ी.
आपको बता दें, कि इस वेब सीरीज का पहला सीजन अनु मेनन (Anu Menon) ने डायरेक्ट किया था जब कि दूसरा सीजन नुपुर अस्थाना (Nupur Asthana) द्वारा डायरेक्स किया गया है.