‘Dance India Dance’ का क्रौकोच Raghav Juyal ग्यारह ग्यारह के बाद बने दमदार स्टार

राघव जुयाल नाम डांसिग के लिए जाना जाता था. राघव जुयाल डांस के मास्टर रह चुके हैं, उन्होंन कैरियर की शुरुआत में कोरियोग्राफी की लेकिन अब राघव फिल्मों में भी अपना कमाल दिखा रहे हैं. राघव फिल्मों में अपनी जबरदस्त एक्टिंग के कारण रातोंरात स्टार बन गए है. लोग उनकी एक्टिंग के दीवाने हो गए हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sarassalil (@sarassalil_magazine)


राघव जुयाल स्लो डांस के लिए बेहद फेमस थे. उन की डांसिंग स्टाइल की यही स्पेशेलिटी थी. राघव जुयाल दो बड़े प्रोजेक्ट में नजर आए एक वेबसीरीज ग्यारह-ग्यारह, दूसरी किल मूवी. दोनों में राघव ने दमदार एक्टिंग की. 11:11 असल में एक वेबसीरीज है. जो कि Zee5 पर दिखाई जा रही है. ये सीरीज 9 अगस्त 2024 को स्ट्रीम की गई. ये एक कोरियन ड्रामा फिल्म Signal का हिंदी वर्जन है.

ये सीरीज क्राइम से भरी हुई है. लेकिन इसमें ट्रैवल का जबरदस्त ट्विस्ट जोड़े गए हैं. इस सीरीज में राघव के साथ एक्ट्रेस कृतिका कामरा है. ‘ग्यारह ग्यारह’ का डायरेक्शन उमेश बिष्ट ने किया है. उन्होंने साल 2021 में आई सान्या मल्होत्रा की फिल्म ‘पगलेट’ भी डायरेक्ट की थी. इस बार ‘ग्यारह ग्यारह में डायरेक्शन अच्छा है इसे क्राइम और थ्रिलर को परोसने को ध्यान रख कर बनाया गया है. Films

kill मूवी ने भी दिलाई शोहरत

यह इंडियन सिनेमा की सबसे ज्यादा क्राइम परोसने वाली मूवी मानी जा रही है. किल मूवी 5 जुलाई को सभी सिनेमाघरों में रिलीज की गई है. इस फिल्म के डायरेक्टर नागेश भट्ट हैं . फिल्म में लीड एक्टर का रोल राघव जुयाल ने किया. इस फिल्म में राघव की दमदार एक्टिंग देखने को मिली हालांकि राघव नेगेटिव रोल में नजर आए थे.

जबरदस्त स्टोरी थी kill मूवी की

मूवी में अमृत और वीरेश दो एनएसजी कमांडो हैं जब वो अपने मिशन से वापस लौटते हैं तो उन्हें पता लगता है कि अमृत जिस लड़की से प्यार करते हैं. उसकी सगाई हो रही है और ये जान कर दोनों कमांडो उस शहर के लिए निकल पड़ते हैं जहां सगाई है. अमृत वहां पहुंचकर तुलिका यानी जिस से वो प्यार करते है, को कहते हैं कि वह उसके साथ चले पर तुलिका उसे वापस भेज देती है, तुलिका कहती है कि सगाई चाहे किसी से भी हो शादी वह अमृत से ही करेगी. सगाई के बाद तुलिका और उस का परिवार वापस जाने के लिए ट्रेन से सफर कर रहे होते हैं और उसी ट्रेन में अमृत और उनका कमांडो दोस्त वीरेश भी हैं और तभी कुछ डाकू इस ट्रेन को लूटने के लिए इसमें चढ़ जाते हैं और फिर शुरू होती है एक एक्शन और थ्रिलर फिल्म.

राघव की लवलाइफ और गर्लफ्रैंड्स

बात करें, राघव के अफेयर्स की तो कई बार इन का नाम बिग बौस फेम शहनाज गिल से जोड़ा गया है. इसके अलावा राघव का नाम पलक तिवारी के साथ भी जोड़ा गया है जो टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की बेटी है. राघव का इनके अलावा एक और के साथ नाम जोड़ा है. जी हां, डांसर कोरियोग्राफर शक्ति मोहन के साथ.

हालांकि बाद में दोनों ने इस रिश्ते को अफवाह बता कर इन अटकलों पर विराम लगा दिया. फिर बाद में राघव जुयाल का नाम एक स्वीडिश लड़की के साथ जोड़ा गया, जिसका नाम सारा अर्रहुसिस बताया गया. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, राघव जुयाल और सारा, साल 2018 से एकदूसरे को डेट कर रहे हैं हालांकि उन्होंने कभी इस बारे में कुछ नहीं कहा. लेकिन हाल ही में राघव और सारा की एक तस्वीर सामने आई थी जिसमें राघव उनके गाल पर किस करते हुए देखे गए थे. बताते चले कि एक्टिंग से पहले राघव डांस इंडिया डांस मे कोक्रोच के नाम से जाने जाते थे.

प्रेग्नेंसी एंजॉय कर रही हैं Deepika Padukone, पति रणवीर सिंह के साथ शेयर कीं फोटो

बौलीवुड के फेवरेट और मशहूर कपल रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण इन दिनों अपने आने वाले बेबी को लेकर सुर्खियों में बने हुए है. एक्ट्रेस अपनी प्रेग्नेंसी पीरियड को एन्जॉय कर रही हैं. एक्ट्रेस ने इसकी जानकारी खुद सोशल मीडिया पर पोस्ट करके दी थीं. जिसके बाद फैंस की खुशी का ठिकाना ही नहीं था, लेकिन अब एक्ट्रेस पहली बार बेबी बंप के साथ बाहर स्पॉट हुई. जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Butterscotch Busy (@butterscotchbusy)


आपको बता दें कि दोनों जल्द ही माता-पिता बनने वाले है. दोनों ही पेरेंट्स बनने के पीरियड को खूब एन्जॉय कर रहे हैं. एक्ट्रेस इसी साल सितंबर में अपने बेबी का वेलकम करेंगी. जिसकी वजह से वे इन दिनों मीडिया की लाइमलाइट में बनी हुई है लेकिन हाल में दीपिका और रणवीर वेकेशन पर निकले है, जिन्हें मीडिया ने स्पॉट किया और दीपिका को बेबी बंप के साथ कैमरे में कैप्चर किया. ये फोटो देख फैंस खुश हो गए हैं.

सोशल मीडिया पर बेबी बंप के साथ दीपिका पादुकोण की फोटो खूब वायरल हो रही है फैंस इस वीडियो पर जमकर कमेंट कर रहे है. जो देख रहा है हैरानी के साथ साथ खुश भी है. वीडियो में दीपिका पादुकोण स्टेयर से नीचें उतरती हुई नजर आ रही है. बता दें कि इस फोटो में एक्ट्रेस ने ऑवर साइज टीशर्ट और डेनिम पहनी हुई है. एक्ट्रेस ने अपना कूल लुक बालों का बन और आंखों पर चश्मा लगाकर पूरा किया है. इस फोटो में दीपिका का बेबी बंप साफ नजर आ रहा है. दीपिका के पीछे ही व्हाइट आउटफिट में रणवीर सिंह भी हैं, जिन्होंने अपना चेहरा नीचे कर रखा है. बता दें कि अब तक ये जानकारी नहीं मिली है कि ये फोटो किस जगह की है, लेकिन फैंस दीपिका की इस फोटो पर खूब प्यार लूटा रहे है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ranveer Singh (@ranveersingh)


दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह के वर्कफ्रंट की बात करें तो दोनों ही रोहित शेट्टी की फिल्म सिंघम अगेन में दिखेंगे. इस फिल्म के कुछ पोस्टर दीपिका और रणवीर ने शेयर भी किए हैं. इस बार फिल्म में अजय देवगन, अक्षय कुमार, अर्जुन कपूर, करीना कपूर, टाइगर श्रॉफ के अलावा और भी कई एक्टर्स होने वाले हैं. ये तमाम सेलेब्स इस एक्शन फिल्म में अलगअलग रोल निभाएंगे हैं.

किंग खान के बेटे ने चुन ली है गर्लफ्रेंड, इस सीक्रेट गर्ल को डेट करें है आर्यन खान

बौलीवुड इंडस्ट्री के किंग खान कहे जाने वाले सुपरस्टार शाहरुख खान अक्सर सुर्खियों में रहते हैं. किंग खान अपनी फिल्मों और फैमिली को लेकर मीडिया की लाइमलाइट में बनें रहते हैं. कुछ दिनों से दिनों से शाहरुख खान के लाडले आर्यन खान भी अपने वर्क फ्रंट को लेकर खूब सुर्खियों में थे, वही अब एक बार फिर किंग खान का बेटा सुर्खियां बटोर रहा हैं. जी हां, आर्यन खान इन दिनों एक एक्ट्रेस को डेट कर रहे है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by D’YAVOL X (@dyavol.x)


आपको बता दें, कि बौलीवुड इंडस्ट्री के सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान भी अपने पिता की तरह काफी पॉपुलर हैं. आर्यन खान पिछले काफी समय से अपनी वेब सीरीज ‘स्टारडम’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. आर्यन खान वेब सीरीज ‘स्टारडम’ से डायरेक्शन में डेब्यू करने जा रहे हैं. इसी बीच आर्यन खान की पर्सनल लाइफ को लेकर बड़ी खबर सामने आई है जिसे सुनकर उनके फैंस खुश हो जाएंगे. दरअसल, सोशल मीडिया पर चर्चा है कि शाहरुख खान के लाडले आर्यन खान एक एक्ट्रेस को डेट कर रहे हैं. दिलचस्प बात ये है कि ये एक्ट्रेस इंडिया की नहीं बल्कि ब्राजील की है.

एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की पॉपुलर स्टारकिड्स में से एक आर्यन खान का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. आर्यन खान का ये वीडियो साल 2023 में हुए डीजे मार्टिन गैरिक्स के इवेंट का है, जहां वो लैरिसा बोन्सी और उनकी बहन के साथ नजर आ रहे हैं. इस वीडियो के साथ एक यूजर ने लिखा है, ‘कुछ दिन पहले मैंने रेडिट पर एक कमेंट देखा था कि आर्यन खान लैरिसा बोन्सी को डेट कर रहे हैं. फिर मैंने सोशल मीडिया पर चेक किया आर्यन इंस्टाग्राम पर लैरिसा के पूरी फैमिली को फॉलो करते हैं. लैरिसा भी आर्यन की फैमिली को फॉलो करती है. लैरिसा की मां के जन्मदिन पर आर्यन ने उन्हें डाइवोल से एक गिफ्ट भेजा था, जिसे लैरिसा की मां ने इंस्टाग्राम की स्टोरी पर पोस्ट किया था. ये गलत भी हो सकता है, हालांकि ये मैं सोशल मीडिया पर अपने अनुसार बता रहा हूं.’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aryan Khan (@___aryan___)


आर्यन खान और लैरिसा बोन्सी एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं, हालांकि इस बात की पुष्टि नहीं हुई है. वहीं, आर्यन खान और लैरिसा बोन्सी की तरफ से भी कोई बयान नहीं आया है. लैरिसा बोन्सी के बारे में बात करें तो वह ब्राजील की मॉडल और डांसर भी हैं. लैरिसा बोन्सी ने अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम की फिल्म ‘देसी बॉयज’ के गाने ‘सुबह होने ना दे’ में काम किया है. इसके अलावा लैरिसा बोन्सी ने कई बॉलीवुड स्टार्स के साथ काम किया है.

एक-दूसरे का हाथ थामे नजर आए अरबाज खान और शूरा खान, ट्रोलर्स ने कहा- ‘बेटी की उम्र की है पत्नी’

बौलीवुड के न्यूली मैरीड कपल अरबाज खान और शूरा खान अपने अफेयर और शादी को लेकर खूब सुर्खियों में रहे हैं. शूरा खान पेशे से एक मेकअप आर्टिस्ट हैं. दोनो कई बार एक साथ स्पॉट हुए है. हाल ही में कपल साथ नजर आएं जहां दोनों ने एक दूसरे का हाथ पकड़ा हुआ था, इसी को लेकर अब लोग ट्रोल करते नजर आ रहे है. कपल का ये वीडियो आते ही वायरल हो रहा है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)


आपको बता दें कि अरबाज खान और शूरा खान एंटरनटेनमेंट की दुनिया में पौपुलर कपल हैं. मीडिया इस कपल को देखते ही एक्टिव हो जाते है. ऐसा ही अब पैपराजी ने उन्हे कैमरे में हाथों में हाथ डाले कैप्चर किया है. इस वीडियो में आप देख सकते है कि अरबाज खान और शूरा खान एक-दूसरे के हाथों में हाथ डाले नजर आए. बता दें ये वीडियो इंस्टाग्राम पर खूब वायरल हो रहा है. इस कपल को साथ में देखकर फैंस उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं. वहीं, ट्रोल्स ने अरबाज खान और शूरा खान को जमकर ट्रोल किया है. एक यूजर ने लिखा है, ‘कल ही हाथ बदल जाएगा. ‘ एक यूजर ने लिखा है, ‘अपनी बेटी के साथ कहां जा रहा है.’ एक यूजर ने लिखा है, ‘बुढ़ापे का सहारा.’ एक यूजर ने लिखा है, ‘डैडी एंड बेबी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Arbaaz Khan (@arbaazkhanofficial)


बताते चलें कि अरबाज खान और शूरा खान ने बीते साल 2023 के दिसंबर में निकाह किया था. दोनों के निकाह के दौरान परिवार के लोग और करीबी दोस्त मौजूद रहे. अरबाज खान और शूरा खान की मुलाकात फिल्म ‘पटना शुक्ला’ के सेट पर हुई थी और इसके बाद दोनों के बीच प्यार का बीच पनप गया. फिल्म ‘पटना शुक्ला’ हाल ही में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई है.

कुमकुम भाग्य के इस एक्टर ने लिया तलाक, 2 साल पहले हुई थी शादी

टीवी शो कुमकुम भाग्या तो सभी घरो में मशूहर है. जिसके एक्टर अभिषेक मलिक भी काफी जाने माने एक्टर है. वे अपने करियर के साथ साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहते है उनकी शादी आज से 2 साल पहले हुई थी. लेकिन अब खबर है कि उनकी पर्सनल लाइफ में दरार आ गई है और उन्होंने अपनी पत्नी से तलाक ले लिया है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Abhishek Malik (@abhishek__malik)


जी हां, अभिषेक मलिक ने अपनी पत्नी सुहानी चौधरी से अपने सारे रिश्ते खत्म कर लिए हैं. अभिषेक और सुहानी ने आपसी सहमति से अपनी शादी को खत्म करने का फैसला लिया है और दोनों अब जल्द ही तलाक लेंगे. कपल ने तलाक की कार्यवाही को आगे बढ़ा दिया है. दोनों ने ये फैसला दोनों के बीच चल रहे विवाद की वजह से लिया है. इस बात की जानकारी अभिषेक मलिक ने फैंस के सामने आकर बताई है. इस खबर ने अभिषेक के फैंस को हैरान कर दिया है.

हाल ही में एक रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें दावा किया गया है कि अभिषेक मलिक ने एक इंटरव्यू दिया है और इस इंटरव्यू में एक्टर ने अपने और सुहानी के अलग होने की बात कहीं है. एक्टर ने कहा, ‘हां, ये बाद एकदम सच है कि मैं और सुहानी ने अलग होने का फैसला ले लिया है और अब हम अपनी अपनी लाइफ में आगे बढ़ेंगे. हम दोनों ने अपनी शादीशुदा जिंदगी में कंपैटिबिलिटी और समझ जैसी कुछ चीजों में परेशानियों का सामना किया है. हम दोनों ने एक दूसरे के लिए कोई बुरी भावनाएं नहीं हैं. हम सिर्फ एक दूसरे का अच्छा ही सोचते हैं और दुआ करते हैं कि सब अच्छा हो.

सुहानी चौधरी ने भी अभिषेक मलिक से अलग होने की खबरों पर चुप्पी तोड़ी है और कहा, ‘हमारे बीच काफी ज्यादा दिक्कते हैं और ये हमने तब महसूस किया जब हम दोनों ने साथ रहना शुरू किया. इस बात की कोई शिकायत या कोई पछतावा नहीं है. हमें एहसास हुआ है कि हम दोनों को अपनी जिदंगी में आगे बढ़ना चाहिए. अलग होना शायद हम दोनों के लिए सही फैसला है. मैं सिर्फ अभिषेक के अच्छे फ्यूचर की कामना करती हूं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Abhishek Malik (@abhishek__malik)


बता दें कि अभिषेक मलिक और सुहानी चौधरी की मैरिड लाइफ ज्यादा लंबी नहीं चली. दोनों ने डेटिंग लाइफ को एन्जॉय करने के बाद ही शादी करने का फैसला लिया था. कपल ने साल 2021 के अक्टूबर महीने में धूमधाम से शादी रचाई थी. हालांकि, दोनों के बीच लड़ाई-झगड़ों के बाद ये रिश्ता खत्म हो गया.

किलर मूव्स दिखाती नजर आई भोजपुरी एक्ट्रेस श्वेता शर्मा, वायरल हुई रील

भोजपुरी की मशहूर एक्ट्रेस श्वेता शर्मा सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में रहती हैं. श्वेता शर्मा अक्सर अपने फैंस के लिए तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती है. ऐसे में श्वेता शर्मा का सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. जिसमें हौट अवतार में नजर आ रही है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shweta Sharma (@sshwetasharma411)


आपको बता दें कि श्वेता शर्मा अक्सर बोल्ड लुक में नजर आती है जिसकी झलक वो सोशल मीडिया पर शेयर करती है. अब हाल में श्वेता शर्मा ने एक वीडियो साझा किया है जिसमें वो ब्रा विद शोर्ट्स पहने नजर आ रही है. इस वीडियो में वो डांस मूव्स दिखाती हुई दिख रही है. इस वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे है. इस पर जमकर लाइक्स और कमेंट करते दिख रहे है.

श्वेता शर्मा इस वीडियो में ‘चुरा लिया है तुमने जो दिल को’ गाने पर पर्फोम करते दिख रही है. उनका ये वीडियो आते ही सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है. श्वेता शर्मा इस वीडियो में किलर स्माइल पास करती हुई नजर आ रही हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shweta Sharma (@sshwetasharma411)


श्वेता शर्मा ने ये वीडियो इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की हैं. इस वीडियो को उनके फैंस काफी पसंद कर रहे है और खूब शेयर भी कर रहे है. बता दें श्वेता शर्मा वीडियो के साथ साथ फोटोज खूब शेयर करती है. जिस पर उनके फैंस खूब प्यार लूटाते हुए नजर आते है. बताते चले कि श्वेता शर्मा के इंस्टाग्राम पर अच्छे खासे फोलोअर्स है. उनके अबतक पांच लाख से ज्यादा फोलोअर्स है. वही, श्वेता शर्मा भोजपुरी के तमाम गानों में नजर आ चुकी हैं श्वेता शर्मा ‘भौजी के देवरा’ और ‘करंट कमरिया’ जैसे गानों में से अपनी छाप छोड़ चुकी है.

बिग बॉस 16: घर में कप्तान बनने की जंग, साजिद की मंडली के हाथ में आया पूरा खेल

टीवी का कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो ‘बिग बॉग’ का 16वां सीजन चल रहा है और रोजाना इस शो में किसी न किसी वजह से हंगामा देखने को मिल रहा है. शो के नौ हफ्ते पूरे हो गए हैं और अब घर में दो नए वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स की एंट्री भी हो गई है. इस वजह से खेल और थोड़ा सख्त हो गया है. घर में सभी की नजरें ट्रॉफी पर तो बनी हुई हैं लेकिन घर में अब हर कोई कंटेस्टेंट कैप्टन भी बनना चाहता है. बीते हफ्ते घर में अंकित गुप्ता कैप्टन बने और इस हफ्ते कैप्टेंसी के टास्क में काफी सारा बवाल देखने को मिलेगा. हैरानी की बात यह है कि इस बार ‘बिग बॉस’ के घर में तीन कैप्टन होंगे और इस टास्क की कमान साजिद की मंडली के हाथ में होगी.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

इन पांच के बीच हुआ कैंप्टेंसी टास्क

दरअसल, शो के मेकर्स ने अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो शेयर किया है, जिसमें ‘बिग बॉस’ की तरफ से घरवालों को कैप्टेंसी का टास्क दिया गया है और इस टास्क के जरिए पहली बार घर में तीन कैप्टन होंगे. मजेदार बात यह है कि कैप्टन का चुनाव साजिद खान और शिव ठाकरे की मंडली मिलकर करती है. प्रोमो में देखा जा सकता है कि कैप्टेंस का टास्क घर के पांच सदस्यों के बीच होता है, जिसमें सुंबुल, शालीन, सौंदर्य, प्रियंका और टीना होते हैं. इन पांचों को घरवाले अपने वोट के आधार पर चुनते दिख रहे हैं.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

साजिद खान की मंडली के हाथ में पूरा खेल

इस टास्क की शुरुआत में एमसी स्टैन, सुंबुल, शालीन और टीना का नाम लेते हैं. वहीं, निमृत और अब्दु, प्रियंका को कैप्टन नहीं बनाने की बात करते हैं. इसके बाद आगे अर्चना आती हैं और वह कैप्टेंसी के लिए प्रियंका, सौंदर्या और शालीन का नाम लेती हैं, जिस वजह से सुंबुल भड़क जाती हैं.  इसके बाद सुंबुल और अर्चना के बीच जमकर बहस होती है। सोशल मीडिया पर ‘बिग बॉस’ का यह लेटेस्ट प्रोमो तेजी से वायरल हो रहा है. कई लोगों ने इस टास्क में बिग बॉस को बायस्ड तक बताया है.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें