परिणीति ने चुराए निक के जूते, जानिए कितने रूपये मिले

हाल में बौलीवुड के सबसे ज्यादा ट्रेंड हो रहे कपल, निक जोनास और प्रियंका चोपड़ा शादी के बंधन में बंध चुके हैं. तकरीबन एक साल तक डेट करने के बाद दोनों ने शादी कर ली है. शाही शादी को लेकर कपल के फैन्स बेहद उत्साहित थे. सोमवार को प्रियंका और निक शादी के बाद पहली बार मीडिया के सामने आए और फैन्स को धन्यवाद कहा.

priyanka and nick jonas wedding

हाई प्रोफाइल शादी को मीडिया कवरेज से दूर रखा गया था, पर अब धीरे धीरे इससे जुड़ी बातें सामने आ रही हैं. हालिया जानकारी के मुताबिक, प्रियंका की चचेरी बहन और अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा जूता चुराई की रस्म पूरी की. बताया जा रहा है कि जूते वापसी के लिए परिणीति ने निक से मोटी रकम की डिमांड रखी थी. पर निक ने मुंह मांगी रकम दी नहीं. हम आपको बताएंगे कि इस रस्म के लिए निक ने परिणीति को कितने पैसे दिए. बताया जा रहा है कि परिणीति ने निक से जूते वापसी के लिए करीब 3 करोड़ 50 लाख रुपए की मांग की थी. जबकि निक ने साली परिणीति को पांच लाख रुपए जूते वापसी के लिए दिए.

खबरों की मानें तो दोनों ही परिवारों ने एक-दूसरे के रीति-रिवाजों को पूरा किया. चोपड़ा और जोनास परिवार आज दिल्ली में एक रिसेप्शन पार्टी को होस्ट करेंगे. कयास लगाए जा रहे हैं कि इनकी रिसेप्शन पार्टी में प्रधानमन्त्री मोदी भी शरीक होंगे.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें