टीवी इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस लता सभरवाल (Lataa Saberwal) ने कुछ दिन पहले ही एक बड़ा ऐलान कर के अपने फैंस को बड़ा झटका दिया था.
दरअसल एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर फैंस के साथ ये शेयर की थी कि वो टीवी सीरियल्स की दुनिया को अलविदा कह रही हैं. और इसके बाद हर कोई ये जानना चाहता था कि आखिर लता सभरवाल टीवी इंडस्ट्री को क्यों छोड़ रही हैं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने इस फैसले की सही वजह बताई है. खबरों की मानें तो एक्ट्रेस ने इसकी वजह टीवी सीरियल्स से बोरियत होने को कहा है. लता सभरवाल ने कहा, लॉकडाउन ने हम सभी को एक अलग नजरिया दिया. उस वक्त मुझे एहसास हुआ कि मेरी प्राथमिकता मेरा 7 वर्षीय बेटा है, और मैं कुछ समाज के लिए भी करना चाहती थी.
ये भी पढ़ें- Valentine’s Day के मौके पर फैज अनवर ला रहे हैं ये रोमांटिक गाना
View this post on Instagram
खबरों के अनुसार लता सभरवाल ने कहा, मैं 20 साल की उम्र से ही एक्टर बनना चाहती थी लेकिन मेरा लक्ष्य बदल गया. मैं अपने बेटे को उसकी पढ़ाई में मदद करना चाहती हूं. मैं उन लोगों के लिए वीडियोज बनाना चाहती हूं जो शारीरिक और मानसिक रुप से समर्थ नहीं हैं.
एक्ट्रेस ने कहा कि वह टीवी सीरियल्स से तंग आ चुकी थी. उन्होंने कहा, मैं टीवी शोज से ऊब चुकी थी. जहां हम रोज जाते हैं और कंटेंट बनाते हैं. लेकिन अब अगर ऐसा 5-6 दिनों का कंटेंट है तो ठीक है, नहीं तो मैं बॉलीवुड में काम करना चाहती हूं.
ये भी पढ़ें- Bhabhiji Ghar Par Hain: क्या अंगूरी भाभी मां बनने वाली हैं, देखें Video
View this post on Instagram
उन्होंने आगे बताया कि मैं लोगों को अपनी कहानी बताना चाहती हूं. कैसे लखनऊ के एक मीडिल क्लास फैमिली की लड़की जिसका पूरा परिवार पढ़ाई के क्षेत्र में हैं और प्रोफेशनल है, मगर वो एक्ट्रेस बनी. अब मैं कुछ ऐसा करना चाहती हूं जिससे लोगों की जिंदगी पर असर पड़े. उन्होंने अपने पति के बारे में भी बताया कि संजीव मुझे काफी सपोर्ट करते हैं.