कृति ने शेयर की बिकनी फोटो, हो गईं ट्रोल

‘लुका छुपी’, ‘हीरोपंती’, ‘बरेली की बर्फी’ जैसी हिट फिल्मों में लीड एक्ट्रेस की भूमिका निभा चुकी कृर्ति सैनन अपनी फिल्मी करियर की उंचाइयों पर हैं. लगातार हिट पर हिट फिल्में देने वाली कृति को दर्शकों के बीच भी खूब पसंद किया जा रहा है. यही कारण है कि उनके सोशल मीडिया अकाउंट पर भी भारी संख्या में फौलोवर्स हैं.

कृति सैनन ने हाल ही में अपने इंस्टा अकाउंट पर एक बिकनी फोटो शेयर की. इस फोटो में वो काफी हसीन लग रही हैं. फैंस ने भी इसे खासा पसंद किया. पर कुछ लोगों ने उनकी इस फोटो पर उन्हें ट्रोल कर दिया है.

 

View this post on Instagram

 

She craved a love that wasn’t just a wave, but an ocean 🌊 💙💙 -Mark Anthony #throwback #Maldives

A post shared by Kriti (@kritisanon) on

ये भी देखें : देखिए दिशा पाटनी का हौट अवतार

कृति ने थ्रोबैक फोटो शेयर की, जिसमें वो नीले रंग की बीकनी में दिख रही हैं. ये फोटो उनके मालदीव वेकेशन की है. कृति की इस ब्लू बिकनी में कटआउट डिटेलिंग है. पूल में बैठी कृति का नो-मेकअप लुक उनकी नैचुरल ब्यूटी बयां कर रहा है. कृति के फैंस को भी उनका ये लुक काफी पसंद आ रहा है, लेकिन कुछ सोशल मीडिया यूजर्स उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं.

ये भी देखें : देखिए मालदीव में छुट्टियां मना रही मलाइका की हौट फोटोज

kriti sanon

लोगों ने उन्हें दिशा पाटनी से कंपेयर कर दिया. एक युजर ने लिखा कि अब ये दिशा पाटनी बनना चाहती है. दिखा पाटनी की नकल ना करें. आपको बता दें कि दिखा अक्सर अपनी बिकनी फोटो इस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं. यही कारण है कि कृति को दिशा ना बनने की सलाह दी जा रही है.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें