गोदभराई में दुल्हन बनीं टीवी एक्ट्रेस किश्वर मर्चेंट, पति Suyyash Rai ने यूं लुटाया प्यार

टीवी एक्ट्रेस किश्वर मर्चेंट इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. आए दिन वह अपनी फोटोज और वीडियो शेयर करती रहती हैं. फैंस को भी उनके पोस्ट का बेसब्री से इंतजार रहता है. एक्ट्रेस जल्द ही मां बनने वाली हैं. वह अपनी प्रेग्नेंसी के दिनों को खूब इंजॉय कर रही हैं.

जी हां, एक्ट्रेस के घर जल्द ही नया मेहमान दस्तक देने वाला है. हाल ही में एक्ट्रेस की गोद भराई की रस्म हुई,  इस रस्म की फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं. इन फोटोज में पति Suyyash Rai किश्वर मर्चेंट पर खूब प्यार लुटा रहे हैं.

ये भी पढ़ें- ‘अनुपमा’ के वनराज फैन के निधन से हुए दुखी, शेयर किया ये पोस्ट

 

इन तस्वीरों में किश्वर मर्चेंट पिंक कलर के शानदार ड्रेस में नजर आ रही हैं. इस पिंक कलर की ड्रेस के साथ किश्वर मर्चेंट ने मैचिंग फ्लोरल ज्वैलरी कैरी की है. वहीं एक वीडियो में किश्वर मर्चेंट लाल रंग का दुपट्टा ओढ़े नजर आ रही हैं.

दूसरी वीडियो में सुयश राय अपने डॉगी के साथ किश्वर मर्चेंट का मन बहलाते नजर आ रहे हैं. सुयश राय की हरकतें देखकर किश्वर मर्चेंट के चेहरे पर भी मुस्कान आ गई.

ये भी पढ़ें- Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: विराट के जाते ही नया प्लान बनाएगी पाखी, होगा सई का जीना दुश्वार

गोद भराई में एक्ट्रेस बिल्कुल दुल्हन की तरह नजर आ रही हैं. आपको बता दें कि इस रस्म के लिए किश्वर मर्चेंट ने अपने हाथ पर एक बच्चे की तस्वीर बनवाई है.

एक्टिंग से दूर पति के साथ यहां छुट्टियां मना रही हैं ये एक्स बिग बौस कंटेस्टेंट

टीवी एक्ट्रेस किश्वर मर्चेंट सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है. आअ दिन सोशल मीडिया कर वो अपनी फोटोज शेयर करती रहती है जिसे फैंस खासा पसंद करते है. किश्वर टीवी की उस ऐरा की एक्ट्रेस है जब वेम्प को सीरियल्स में काफी तवज्जो मिलता था. किश्वर जब बिग बौस के 9th सीजन में शामिल हुई थी तो उनको काफी पसंद किया गया. किश्वर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी चर्चाओँ में रहती है. अपने 6 साल के रिलेशनशिप के बाद किश्वर ने टीवी एक्टर सुयाश के साथ साल 2016 में शादी कर ली. दोनों अपनी शादी को काफी एंजौय करते है.

वायरल है काफी किश्वर

किश्वर मर्चेंट इन दोनों छुट्टियों का आनंद लेती दिखाई दे रही है. उन्होंने ने इस वेकेशन की कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर पोस्ट की है. इन ताजा फोटोज में टीवी एक्ट्रेस किश्वर बेहद खूबसूरत अंदाज के साथ सबके सामने आई है. किश्वर की इस वेकेशन एल्बम की चंद फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल होती दिखाई दे रही हैं. कुछ फोटोज में किश्वर का बोल्ड अंदाज भी सामने आया है.

 

View this post on Instagram

 

Desi Vibes at the sakhiyon ki baadi at @fairmontjaipurindia ❤️ Loving every bit of it 😁 💫

A post shared by Kishwer M Rai (@kishwersmerchantt) on

सुयश के साथ खुश है किश्वर

सुयश राय और किश्वर मर्चेंट की शादी के बाद से ही दोनों काफी फोटोज आपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करते रहते है जिसे फैंस काफी पसंद करते है. आपको बता दे की किश्वर ने अपनी एक्टिंग कैरियर की शुरुआत साल 1997 में आए शो ‘शक्तिमान’ से की थी इसके बात किश्वर ने पीछे पलटकर नहीं देखा. फिलहाल किश्वर एम टीवी के शो बौक्स क्रिकेट लीक में नजर आ रही है. इसी शो के पहले सीजन को किश्वर ने जीता था.

 

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें