फिर सुर्खियों में छाईं शाहरुख की बेटी सुहाना खान, जानें क्यों

किंग खान यानी शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान इन दिनों काफी सुर्खियों में रहती हैं. आए दिन सुहाना की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल होती दिखाई देती हैं. इसी बीच सुहाना एक बार फिर अपनी लेटेस्ट फोटोज के चलते चर्चा में आ गई हैं. सुहाना ने 22 मई को अपना 19वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया था. इसके बाद अब जा कर इस सेलिब्रेशन की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. हालांकि सुहाना ने खुद कोई फोटोज शेयर नहीं की.

 

View this post on Instagram

 

Sue with her friends 💖

A post shared by Suhana Khan (@suhanaxhan2) on

दोस्तों के साथ बनाया बर्थ डे

सोशल मीडिया के जरिए सामने आई इन फोटोज में शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान दोस्तों के साथ पार्टी करती दिखाई दे रही हैं. सुहाना अक्सर उनके साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करती नजर आती हैं.

 

View this post on Instagram

 

Two beautiful girls 😍

A post shared by Suhana Khan (@suhanaxhan2) on

सुहाना का अंदाज

पार्टी के दौरान सुहाना खान सफेद रंग की खूबसूरत बौडी हगिंग लौन्ग टीशर्ट में दिखाई दी. इस लौन्ग टीशर्ट का डीपनेक है. जिसमें वो काफी बौल्ड लग रही हैं.

 

View this post on Instagram

 

🔥🔥

A post shared by Suhana Khan (@suhanaxhan2) on

खास दोस्त की हैं चर्चा

इस पार्टी के दौरान सुहाना एक खास दोस्त के साथ नजर आई. जिसे लेकर सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हो रही हैं.

 

View this post on Instagram

 

#suhanakhan snapped today with her friend 😱 . . Follow @fame_selfie_videos for more updates .

A post shared by Fame_Selfie 🔥 (@fame_selfie_videos) on

किंग खान की बेटी फैन फौलोविंग

किंग खान की बेटी की फैन फौलोविंग भी काफी हैं. अकेले इंस्टाग्राम पर उनके 208 हजार फौलोवर्स हैं. हमेशा सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली सुहाना अपनी बेहद हौट फोटोज शेयर करती रहती हैं जिसे फैंस खासा पसंद करते हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Suhana khan (@suhana_khan_officiall) on

रख सकती हैं बौलीवुड में कदम

पिछले दिनों सुहाना खान को लेकर बात करते हुए उनके पिता शाहरुख खान ने कहा था कि सुहाना फिलहाल अपनी पढ़ाई पूरी कर रही हैं. इसके बाद वो बौलीवुड में कदम रख सकती हैं. पिछले कुछ समय से सुहाना खान लंदन में रह रही हैं. वहां पर वो अपनी आगे की पढ़ाई पूरी करने के लिए गई हैं.

 

View this post on Instagram

 

@suhana.khan.officiall

A post shared by Suhana khan (@suhana_khan_officiall) on

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें