चलती कार में खींचकर महिला से जबर्दस्ती की कोशिश

महिला को किडनैप कर चलती कार में सेक्सुअली असौल्ट करने की कोशिश की और विरोध करने पर शराब की बोतल से हमला किया. आरोपी महिला को यूपी गेट के पास चलती कार से धक्का देकर फरार हो गया था. पुलिस ने आरोपी को मेरठ से अरेस्ट कर लिया. आरोपी की पहचान राम कौशिश (22) के रूप में हुई. आरोपी जमरुदपुर में रहता है, वहां बेकरी शौप चलाता है. आरोपी शादीशुदा है, उसके दो बच्चे भी हैं.

डीसीपी चिन्मय बिश्वाल ने बताया कि शुक्रवार देर रात 1 बजे के करीब सनालाइट कौलोनी पुलिस को सूचना मिली थी कि वैशाली गाजियाबाद स्थित मैक्स हौस्पिटल में एक महिला को जख्मी हालत में भर्ती कराया गया. महिला को शाम 4 बजे के करीब सराय काले खां बस अड्डे के पास से किडनैप किया गया था. आरोपी ने कार के अंदर महिला का शोषण करने की कोशिश की. विरोध करने पर महिला पर शराब की बोतल से हमला किया, उसके साथ मारपीट भी की. फिर महिला को चलती कार से सड़क पर धक्का देकर फरार हो गया.

सूचना मिलते ही पुलिस हौस्पिटल पहुंच गई. पुलिस ने महिला के बयान पर किडनैपिंग, छेड़छाड़ और रौबरी की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया. आरोपी को अरेस्ट करने के लिए सनलाइट कौलोनी थाने के एसएचओ हनुमंत सिंह और एसआई आरएस डागर सहित अन्य पुलिसवालों की टीम बनाई गई. टीम ने आरोपी की तलाश में दिल्ली के अलावा नोएडा और गाजियाबाद में दबिश दी, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. तब पुलिस को पता चला कि आरोपी मेरठ में छिपा हुआ है.

एक सूचना के आधार पर मेरठ में दबिश देकर आरोपी को दबोच लिया. उसके पास से वारदात में इस्तेमाल स्विफ्ट डिजायर कार और पीड़ित महिला से लूटा गया मोबाइल बरामद कर लिया. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह अक्सर यहां पार्क में घूमने के लिए आता रहता है. 23 नवंबर को उसकी नजर इस महिला पर पड़ी. उसने महिला के पास जाकर कहा कि वह उसकी मां को जानता है.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें