क्या Kick 2 में नजर आएंगे बिग बॉस फेम आसिम रियाज! मेकर्स ने किया खुलासा

इन दिनों सलमान खान मीडिया की लाइमलाइट में बने हुए है उनकी फिल्म किसी का भाई किसी की जान को लेकर सलमान सुर्खियों में है उनकी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत की है. फिल्म को रीलिज हुए 6 दिन हो चुके है फिल्म कमाई करने में जुटी हुई ऐसे में सलमान खान की किक 2 फिल्म की चर्चा ने भी तुल पकड़ लिया है और मेकर्स ने इस पर बड़ा बयान देकर फैंस को नाखुश कर दिया है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ASIM RIAZ 👑 (@asimriaz77.official)

आपको बता दें,कि इन दिनों सलमान खान की आने वाली फिल्म किक2 की चर्चाएं जोरो-शोरों से हो रही है जिसमे मेकर्स ने बड़ा बदलाव किया है औऱ बिग बॉस फेम आसिम रियाज को लेने का फैसला किया है. जिसके बाद से आसिम रियाज के फैंस काफी खुश नजर आ रहे थे. इस खबर के सामने आने के बाद मेकर्स ने इसको लेकर एक ट्वीट किया है. जिसमें उन्होंने एक खबर को ट्वीट करते हुए लिखा, हम फिल्म की स्क्रिप्ट काम कर रहे हैं और ये खबर सच नहीं है. इस ट्वीट ये साफ हो गया है कि आसिम रियाज इस फिल्म का हिस्सा नहीं होंगे.

सलमान खान फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ और ‘किक 2’ के अलावा टाइगर 3 में भी नजर आने वाले है. इस फिल्म में सलमान खान के साथ-साथ कटरीना कैफ भी अहम रोल में दिखाई देंगी. सलमान खान की फिल्म टाइगर 3 भी इसी साल यानी 2023 में बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली है. इस फिल्म में शाहरुख खान और सलमान खान की जोड़ी एक बार फिर साथ नजर आएगी. जानकारी के लिए बता दें कि शाहरुख खान इस फिल्म में कैमियो करने वाले हैं.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें