भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Cinema) के दर्शकों की संख्या में दिनों-दिन इजाफा होता जा रहा है. भोजपुरी सिनेमा में कुछ ऐसे एक्टर और ऐक्ट्रेस हैं जिनकी फैन फौलोइंग लाखों में है. इससे यह जाहिर होता है की भोजपुरी फिल्मों की लोकप्रियता बढ़ रही है रही है. भोजपुरी एक्टर्स की अगर बात की जाए तो इसमें सुपरस्टार खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) को भोजपुरी बेल्ट में सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है. अपने फैन फौलोइंग के चलते ही खेसारी लाल को सर्वाधिक पौपुलर रिएलिटी शो बिग बौस के सीजन-13 (Bigg Boss 13) में मौका भी मिल चुका है.
ये भी पढ़ें- Corona जागरूकता में भोजपुरी के दिग्गज कलाकार आये आगे
खेसारी जितना फिल्मों में हिट हैं उससे कहीं बढ़ कर वह अपने गानों के लिए पौपुलर हैं. इस लौकडाउन (Lockdown) के बीच जहां लोग अपनें घरों में बैठे ऊब रहें हैं वहीं लोगों में उनके गानों की पौपुलैरटी को देखते हुए उनके आने वाली भोजपुरी फिल्म “एक साजिश जाल” (Ek Saazish Jaal) का एक नया भोजपुरी वीडियो सौंग (Bhojpuri Video Song) “Enterr10 Music Bojpuri” के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. जो इन्टरनेट के साथ ही सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है.
इस भोजपुरी वीडियो सौंग को खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) नें खुद अपनी आवाज में गाया है. उनके साथ भोजपुरी की चर्चित गायिका प्रियंका सिंह (Priyanka Singh) नें अपनी आवाज दी है. इसके पहले भी फिल्म “एक साजिश जाल” (Ek Saazish Jaal) के कई गाने रिलीज किये जा चुके हैं. लेकिन ‘केस हाई कोर्ट में जाई’ गाने को फिल्म के दूसरे गानों से ज्यादा पसंद किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- इस Lockdown देखिए भोजपुरी की ये सबसे बड़ी कौमेडी फिल्म
खेसारी लाल की इस फिल्म “एक साजिश जाल” (Ek Saazish Jaal) में उनके साथ सुभी शर्मा, पूजा गांगुली, काजल यादव जैसी सफल अभिनेत्रियां नजर आयेंगी. इसके अलावा फिल्म में साथ मनीष चतुर्वेदी, अयाज खान, शमीम खान, दीपक सिन्हा, महेश आर्चाय, धामा वर्मा भी मुख्य भूमिका में नजर आयेंगे. इस फिल्म के ट्रेलर को देख कर यह अंदाज लगाया जा रहा ही की इस फिल्म की कहानी प्रेम और पैसे के बीच की लाइन पर आधारित है.
इस फिल्म के निर्माता संजय अग्रवाल, और बाबू त्यागी हैं जब की निर्देशन एम. आई. राज नें किया है फिल्म के गीत प्यारे लाल यादव, और आजाद सिंह नें लिखें हैं. गीत कवि प्यारे लाल यादव, आजाद सिंह, श्याम देहाती पटकथा मनोज के कुशवाहा, और एम.आई. राज नें लिखा है तो कहानी और संवाद मनोज के. कुशवाहा का है. संगीत मधुकर आनंद नें दिया है और फिल्म का छायांकन नीतू इकबाल सिंह ने किया है. इस फिल्म का निर्माण रेणु विजय फिल्म्स एंड बुल्स एंटरटेनमेंट के बैनर तले हुआ है.
ये भी पढ़ें- Bhojpuri फिल्म ‘जय शंभू’ रिलीज होने से पहले ही क्यों मचा रही है धमाल