1977 लेख टंडन के निर्देशन में एक हिंदी फिल्म ‘दुल्हन वही जो पिया मन भाए’प्रदर्शित हुई थी. रामेश्वरी और प्रेम किशन की जोड़ी थी. फिल्म ने सफलता की कई रिकौर्ड तोड़े थे. रमेश को प्रेम किशन रातों-रात स्टार बन गए थे. मगर कुछ ही समय बाद दोनों कलाकार कहां गए किसी को पता नहीं चला. रामेश्वरी ने तो फिर बाद में बौलीवुड को ही अलविदा कह दिया. जबकि प्रेम किशन सीरियलों के निर्माता बन गए और अब उनके बेटे सिद्धार्थ पी मल्होत्रा मशहूर फिल्म निर्देशक है.
बहरहाल अब उसी नाम पर अभय सिन्हा एंड इज माई ट्रिप डाट कौम प्रस्तुत भोजपुरी फिल्म ‘दुल्हिन वही जो पिया मन भाये’ बन रही है, जिसका फर्स्ट लुक 2021 के पहले दिन जारी होते ही वायरल हो गया. इस फिल्म का ट्रेलर भी जल्द ही जारी किया जायेगा. फिल्म में भोजपुरी सुपर स्टार खेसारीलाल यादव, काजल राघवानी, मधु शर्मा और पद्म सिंह मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं. फिल्म के जारी पोस्टर के एक भाग में खेसारीलाल यादव, काजल राघवानी के साथ और दूसरे भाग में मधु शर्मा के साथ नजर आ रहे हैं. फिल्म के फर्स्ट लुक से जाहिर होता है कि यह एक रोमांटिक फिल्म होने के साथ-साथ सामाजिक और पारिवारिक फिल्म है.
ये भी पढ़ें- मनोज तिवारी के घर गूंजी किलकारियां, घर आई नन्ही परी
फिल्म ‘दुल्हिन वही जो पिया मन भाये’ के निर्माता अभय सिन्हा, प्रशांत जम्मूवाला और समीर अफताब हैं. फिल्म के लेखक, निर्देशक और संगीतकार रजनीश मिश्रा हैं.
लंबे समय बाद रजनीश मिश्रा के निर्देशन में वापसी से कयास लगाए जा रहे हैं 2021 में कुछ नया धमाका होने वाला है.वैसे खेसारीलाल यादव और रजनीश मिश्रा की जोड़ी को भोजपुरी बौक्स औफिस पर पहले भी खूब सराहा गया है.वहीं, फिल्म के निर्माताओं ने बताया कि इस फिल्म की 90 प्रतिशत शूटिंग लंदन में की गई है.बीते साल कोरोना की वजह से फिल्म एक साल आगे चली गई, मगर अब फिल्म भव्य पैमाने पर रिलीज की जायेगी.
अलविदा 2020 – ये हैं 7 भोजपुरी एक्ट्रेस, जो इस साल चर्चे में रही
फिल्म ‘दुल्हिन वही जो पिया मन भाये’ के कैमरामैन वासु, सह निर्माता रंजीत सिंह, राम अरोड़ा और मड्ज मूवीज, गीतकार कुंदन प्रीत, प्यावरे लाल यादव, यादव राज, अजीत हलचल और रजनीश मिश्रा हैं.