भोजपुरी स्टार से राजनेता का सफर तय करने वाले बीजेपी सांसद मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) पापा बन गए हैं. उनके घर बेटी का जन्म हुआ है. मनोज तिवारी एक बेटी के पापा बन गए हैं.
उन्होंने यह खुशखबरी सोशल मीडिया पर फैंस से शेयर की. मनोज तिवारी ने इंस्टाग्राम और ट्विटर के जरिए ये बताया कि वह एक बेटी के पापा बन गए हैं. उन्होंने न्यू बर्न बेबी को गोद में लिए हुए तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की.
ये भी पढ़ें- बादशाह के साथ धूम मचाती नजर आएंगी भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह
View this post on Instagram
मनोज तिवारी ने यह प्यारी सी तस्वीर शेयर सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा, ‘मेरे घर आई एक नन्ही परी. मुझे एक बेटी का पिता बनने का सौभाग्य मिला है. जय जगदंबे…’
मेरे घर आयी एक नन्ही परी… I am blessed with a baby girl… जय जगदंबे.. 🙏🙏 pic.twitter.com/JYarVvRf4X
— Manoj Tiwari (@ManojTiwariMP) December 30, 2020
उनके इस ट्वीट के बाद फैंस ने मनोज तिवारी को बधाइयां देना शुरू कर दिया है. आपको बता दें कि मनोज तिवारी को एक बेटी पहले से है.
भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में मनोज तिवारी काफी मशहूर हैं. उन्होंने कई भोजपुरी हिट गाने गाये हैं. उनके हिट गानों में ‘बगलवाली जान मारेली’, ‘रिंकिया के पापा’, ‘इंटरनेशनल लिट्टी चोखा’ जैसे गाने शामिल हैं. तो वहीं फिल्म ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ में गाया उनका गाना ‘जियो ओ बिहार के लाला’ भी काफी पौपुलर है. मनोज तिवारी, रियलिटी शो बिग बौस में भी हिस्सा रह चुके हैं.
ये भी पढ़ें- Bhojpuri Top Songs 2020 – इस साल इन गानों ने खूब मचाया धमाल, देखें Video