‘प्रेरणा’ और ‘कोमोलिका’ का बिकिनी अवतार, फोटोज हुईं वायरल

कुछ वक्त पहले ही ये खबरें सामने आई थीं कि, एकता कपूर के पौपुलर टीवी शो ‘कसौटी जिंदगी की-2’ की ‘प्रेरणा’ और ‘कोमोलिका’ यानी हिना खान और एरिका फर्नांडिस के बीच कोल्ड वार चल रही है. जिसकी वजह से दोनों आपस में बात भी करना पसंद नहीं करती हैं. लेकिन हाल ही में इनकी जो फोटोज सामने आई है, उससे ये साफ हो गया है कि दोनों के बीच कोई कोल्ड वार नहीं है और दोनों के बीच काफी अच्छी बान्डिंग है.

बिकिनी में छाई ‘प्रेरणा’ और ‘कोमोलिका’…

जी हां, टीवी की ‘प्रेरणा’ और ‘कोमोलिका’ ने अपने इंस्टाग्राम पर कई पूल फोटोज शेयर की हैं, जिसमें इनका हौट बिकिनी अवतार देखने को मिला. इतना ही नहीं इनके साथ अनुराग की बहन यानी की एक्ट्रेस पूजा बनर्जी भी इन फोटोज में नजर आईं. ये फोटोज तेजी से वायरल हो रही हैं. पूल किनारे इन तीनों हसीनाओं ने काफी मस्ती की. अब हिना खान ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ और तस्वीरें शेयर की हैं जिनमें ये तीनों अदाकाराएं स्वीमिंग पूल के गोते लगाती नजर आ रही हैं.

ये भी पढ़ें-पानी में आग लगा रही हैं अलाना पांडे, देखें तस्वीरें

हिना खान का हौटेस्ट अवतार…
जलपरी बनी हिना हिना खान स्वीमिंग पूल में डुबकियां लगाते हुए किसी जलपरी से कम नहीं लग रही थीं. इनके साथ फर्नांडिस और पूजा बनर्जी भी पानी के मजे लेती नजर आईं. जहां हिना और पूजा बिकिनी में नजर आई वहीं एरिका ने मोनोकिनी पहनकर हौटनेस में कोई कसर नहीं छोड़ी.

ये भी पढ़ें- ‘नागिन’ का ये हौट अवतार नहीं देखा होगा आपने

प्रेरणा और कोमोलिका का धमाल…

स्वीमिंग पूल में मस्ती करने के अलावा हिना और एरिका ने एक दूसरे के साथ बेहतरीन समय भी बिताया. ये तीनों अदाकाराएं पानी के अंदर खूब पोज देती नजर आई. तस्वीरों से साफ है कि, ‘कसौटी जिंदगी के’ इन तीनों अदाकाराओं ने अपने हौलीडे को बखूबी इंजौय किया है. जब मौका मिला तो तीनों ने स्वीमिंग पूल में खूब मस्ती की. मस्ती मस्ती में पूजा ने कई बार हिना के पोज खराब किए. इस बात का खुलासा खुद हिना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर किया है.

ये भी पढ़ें- आमिर खान की बेटी ने शेयर की बोल्ड तस्वीरें, जरा आप भी देखें

edited by-nisha rai

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें