टीवी के सबसे पौपुलर सीरियल ‘कसौटी जिंदगी की-2’ की स्टार एक्ट्रेस स्टार एरिका फर्नांडीज इन दिनों मस्ती के मूड में है. हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर कुछ ऐसी फोटोज शेटर की जिसे देखने के बाद फैंस काफी हैरान हो गए. एरिका ने अपनी कुछ बिकिनी अंडर वौटर फोटोज शेयर की है. दरअसल एरिका इन दिनों मालदीव्स में छुट्टियां बिताने गई हुई है. खास बात ये है कि यहां वो अपने बौयफ्रेंड पार्थ समथान के साथ है और दोनों के इंस्टाग्राम से टीवी की दुनिया का सबसे फेवरेट कपल अपनी विकेशन फोटोज से धमाल मचाए हुए है. दोनों की इस वेकेशन ट्रिप की फोटोज इस्टाग्राम से लेकर फेसबुक सभी सोशल मीडिया प्लेटफोर्म पर काफी वायरल हो रही है.
समुंदर के अंदर रेड बिकिनी में मचाया धमाल
एरिका फर्नांडीज ने हाल ही में अपनी लेटेस्ट विकेशन फोटोज शेयर की है. इन फोटोज में वो लाल रंग की बिकिनी में बेहद कमाल लग लग रही है. इन फोटोज में एरिका ने लाल रंग की बिकिनी में समंदर के अंदर ऐसे-ऐसे पोज दिए कि फैंस की सांसें थम गई है.
प्रेरणा के अनुराग है पार्थ समथान
टीवी सीरियल कसौटी जिंदगी की 2 की प्रेरणा यानी एरिका फर्नांडीज इस दौरान बौयफ्रेंड पार्थ समथान के साथ सुकून भरे पल बिता रही है. पार्थ इन दिनों इस टीवी शो में अनुराग के रोल में वाहवाही लूट रहे हैं. इस रोल पार्थ को काफी तारीफे मिल रही है वही प्रेरणा के रोल में एरिका काफी पौपुलर हो चुकी है.
फैंस के साथ क्लिक करवाई फोटोज
मालदीव में भी इन दोनों स्टार को फैंस ने घेर लिया. यहां पर भी दोनों स्टार्स ने जमकर फोटोज क्लिक करवाई है. जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. आपको बता दे की एरिका और पार्थ नच बलिए 9 में काफी कमाल मचा रहे है दोनों के डांस को फैंस खासा पसंद करते है. एक सफल एक्टर्स के साथ ये कपल डांस में भी किसी से कम नही है.