डाक्टर ने 3 महिलाओं को कुचला, रुका और भाग गया

दिल्ली के करोल बाग इलाके में हिट एंड रन का मामला सामने आया है. मंगलवार रात रोड क्रॉस कर रहीं तीन महिलाओं को एक तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी, जिसमें एक की मौत हो गई, जबकि दो जख्मी हैं. मृतका की पहचान 60 वर्षीय सन्नो के रूप में हुई है. हादसा इतना जबर्दस्त था कि एक महिला हवा में करीब 10 फुट उछलकर दूसरी ओर जा गिरीं.

दर्दनाक हादसे में महिला खून से लथपथ हालत में तड़पती रहीं. जबकि दो अन्य महिलाएं भी कार की चपेट में आ गई. हादसे के बाद कार चला रहा शख्स एक पल के लिए रुका फिर स्पीड बढ़ाकर वहां से भाग गया.

इस बीच पब्लिक इकट्ठा हो गई. हादसे की सूचना पर पीसीआर ने तीनों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां पुलिस ने मृत घोषित कर दिया. हादसे के चश्मदीदों और घटनास्थल से छानबीन के बाद पुलिस ने आरोपी कार सवार का पता लगाया. बुधवार सुबह उसे गिरफ्तार किया. जिसे थाने से ही बेल मिल गई. पुलिस ने महिला का शव परिजनों को सौंपकर जांच कर रही है.

पुलिस के मुताबिक, हिट एंड रन के इस मामले में कार सवार आरोपी एक डॉक्टर है. पूछताछ में उसकी पहचान अम्बुज गर्ग के तौर पर हुई है.

मेडिकल जांच से पता लगाया जा रहा है कि आरोपी डॉक्टर हादसे के वक्त नशे में तो नहीं था. चश्मदीद किशनगंज निवासी गीता देवी हैं. उनके बयान पर केस दर्ज किया है. गीता देवी, किरपाली देवी और सन्नो कुम्हार वाली गली सदर में एक कारखाने में काम करती थीं.

टाइम से पहुंचतीं तो बच सकती थी जान

हिट एंड रन के आरोपी डॉक्टर अंबुज गर्ग ने घटनास्थल पर ही अगर अपनी कार रोककर उस महिला को तुरंत अस्पताल पहुंचा दिया होता तो शायद वो जिंदा होतीं. यह कहना है हादसे के चश्मदीदों का. टक्कर लगने के बाद सन्नो तड़पती रहीं. तमाशबीन लोग भी मोबाइल से विडियो बनाते रहे. चश्मदीदों ने बताया है डॉक्टर अपनी कार में तेज रफ्तार से था.

सन्नो अपना काम खत्म कर घर जाने के लिए निकलीं. इस बीच रास्ते में पड़ोस में रहने वाली गीता और कृपाली देवी मिली. तीनों एक साथ घर जाने लगे. फिल्मिस्तान सिनेमा के पास तीनों रानी झांसी रोड पर सड़क पार करने लगीं. इसी दौरान ईदगाह की ओर से आए कार सवार डॉक्टर अंबुज गर्ग ने तीनों को टक्कर मार दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों को अस्पताल पहुंचाया. सन्नो को डॉक्टरों ने मृत बताया. गीता व कृपाली का इलाज जारी है.

पुलिस ने कार के नंबर के आधार पर देर रात को ही आरोपी डॉक्टर को उसके घर से दबोचकर कार बरामद कर ली और अरेस्ट किया. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

सीएम से मिलने आए शख्स के पास मिला जिंदा कारतूस

सीएम हाउस में अरविंद केजरीवाल से मिलने पहुंचे एक शख्स की तलाशी के दौरान जेब से कारतूस मिलने पर हड़कंप मच गया. घटना को सीएम की सुरक्षा से जोड़कर फिर से सवाल उठने लगे. वजह ये कि एक हफ्ते के अंदर दूसरा वाकया है.

इससे पहले 20 नवंबर को दिल्ली सचिवालय में सीएम अरविंद केजरीवाल पर मिर्च फेंकने की वारदात हो चुकी है. अब सोमवार सुबह मुख्यमंत्री दरबार में उनके निवास पर इमामों के प्रतिनिधिमंडल के साथ एक शख्स मिलने पहुंचा था. मिर्ची अटैक के बाद सीएम से मिलने वालों की अब बारीकी से तलाशी ली जाती है.

गेट में एंट्री होने से पहले जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके पर्स में रखा .32 बोर का एक कारतूस बरामद किया गया. फौरन उसे हिरासत में लेकर सीनियर अफसरों को इस बारे में इत्तला दी. तुरंत थाने लाकर पूछताछ की गई. सीएम की सुरक्षा से जुड़ा हुआ था, इसलिए अन्य खुफिया एजेंसियों के अलावा स्पेशल सेल, क्राइम ब्रांच ने भी आरोपी से छानबीन की. सिविल लाइंस पुलिस ने उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.

पुलिस अफसरों के मुताबिक, पूछताछ में उसकी पहचान लोनी निवासी मोहम्मद इमरान (39) के रूप में हुई. ये पूरा वाकया सोमवार सुबह करीब 11:15 बजे का है. आरोपी इमरान दिल्ली वक्फ बोर्ड के तहत काम करने वाले 12 अन्य इमामों के साथ अपनी सैलरी बढ़वाने की बात करने सीएम के जनता दरबार में पहुंचा था. गेट पर पहुंचने पर सुरक्षा कर्मियों ने सभी की तलाशी ली. इमरान के पर्स में कुछ सख्त चीज महसूस हुई. पुलिस ने पर्स को चेक किया.

उसमें देखा कि .32 बोर का कारतूस है. आरोपी ने बताया कि वह करोल बाग की मस्जिद बावली वाली में मुअज्जिन का काम करता है. दो-तीन पहले मस्जिद के दानपात्र में कोई कारतूस को डाल गया था. मस्जिद के इमाम ने कारतूस उसे देखकर उसे यमुना में फेंकने के लिए कहा था. लेकिन बजाए कारतूस यमुना में फेंकने के उसने अपने पर्स में रख लिया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अवैध रूप से कारतूस रखने का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.

हो रही है सीएम को मारने की साजिश : आप

आम आदमी पार्टी ने सीएम पर लगातार हो रहे हमलों को बीजेपी की साजिश बताया है. आप के मुख्य प्रवक्ता सौरभ भरद्वाज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि सीएम केजरीवाल को मारने की साजिश की जा रही है. बीते सोमवार को एक व्यक्ति सीएम के घर में जिंदा कारतूस लेकर घुस जाता है. सीएम का घर दिल्ली पुलिस की निगरानी में है. अंदर जाने से पहले कई प्रकार की जांच से होकर गुजरना पड़ता है, फिर कैसे ये व्यक्ति जिंदा कारतूस घर के अंदर तक लेकर चला जाता है. विधानसभा के विशेष सत्र में भी यह मुद्दा उठाया गया था.

आप प्रवक्ता ने कहा कि पिछले साढ़े तीन साल में केजरीवाल पर चार बार हमला हो चुका है. कुछ साल पहले छत्रसाल स्टेडियम में सीएम पर जो हमला हुआ था, उस मामले में हमलावर को पुलिस ने घटना स्थल पर ही गिरफ्तार कर लिया, लेकिन आज तक उस केस में चार्जशीट फाइल हुई है. सीएम ने विधानसभा में भी कहा था कि उन पर हमले के दो ही कारण हो सकते हैं. पहला यह कि पीएम नरेंद्र मोदी खुद ये हमले प्रायोजित करवा रहे हैं या फिर पीएम दिल्ली के सीएम की सुरक्षा सुनिश्चित करने में भी नाकाम साबित हो रहे हैं. अब सवाल ये उठता है कि जो पीएम एक मुख्यमत्री को सुरक्षा देने में नाकाम साबित हो रहा हो, क्या वो देश की आम जनता को सुरक्षा दे पाएगा.

दक्षिणी दिल्ली के लोकसभा प्रभारी राघव चड्ढा ने कहा कि आप सभी को पता है कि दिल्ली के सीएम पर लगातार हमले हो रहे हैं. अभी कुछ दिन पहले ही सिग्नेचर ब्रिज के उद्घाटन में बीजेपी के सांसद मनोज तिवारी अपने कुछ समर्थकों के साथ जबर्दस्ती प्रोग्राम में आकर हंगामा करते हैं, सीएम पर बोतलें फेंकी जाती हैं. उसके बाद दिल्ली सचिवालय में सीएम पर अटैक होता है. उन्होंने कहा कि यह सब एक साजिश के तहत हो रहा है. दूसरे कई राज्यों में बीजेपी की सरकार है, लेकिन कभी ऐसा नहीं हुआ कि कोई व्यक्ति बीजेपी के किसी मुख्यमंत्री के घर में इस प्रकार का कोई जान लेवा समान लेकर घुस गया हो. हमने कभी नहीं सुना कि कोई व्यक्ति इस प्रकार से कारतूस लेकर शिवराजसिंह चौहान, वसुंधरा राजे या फिर रमन सिंह के घर में घुसा हो.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें