बिग बॉस के घर से निकलने के बाद तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा की नज़दीकियां दुनिया से छुपी नहीं हैं . टीवी के ये दोनों स्टार्स अक्सर एक दूसरे के साथ स्पॉट किए जाते हैं. तेजरन की जोड़ी को देखकर यही लगता है कि दोनों के राहें अब एक हो गई हैं और दोनों अब एक दूसरे के बिना नहीं रह सकते. इसीलिए काम में दिन रात बिजी होने के बावजूद भी ये दोनों एक दूसरे के साथ टाइम बिताने का एक भी मौका नहीं गंवाते. जब भी दोनों में से किसी एक को भी शूटिंग से समय मिलता है वैसे ही ये एक दूसरे से मिलने पहुँच जाते हैं.
View this post on Instagram
करण कुंद्रा आजकल डांस दीवाने जूनियर की शूटिंग में काफी बिजी हैं. बता दें कि करण डांस दीवाने जूनियर शो को होस्ट करते दिखाई देंगे.
View this post on Instagram
हाल ही में करण कुंद्रा का डांस दीवाने के सेट पर तेजस्वी से फोन पर बात करने वाला वीडियो वायरल हुआ था. इसके कुछ ही देर बाद तेजस्वी डांस दीवाने के सेट पर करण से मिलने पहुँच गई. दोनों की ये फोटोज़ सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं.फोटोज में जहाँ तेजस्वी ग्रीन कलर के साडी में काफी खूबसूरत लग रहीं हैं तो वहीँ करण कुंद्रा भी ग्रीन एंड व्हाइट कॉम्बिनेशन में काफी हैंडसम और डैशिंग लग रहे हैं.
सेट पर दोनों एक दूसरे का हाथ थामे नजर आए. फैंस भी अपने तेजरन की जोड़ी को देखकर काफी एक्साइटेड हैं और फोटोज़ पर कमेंट करके इन दोनों को पावर कपल का टैग भी दे रहे हैं.
तेजस्वी को देखकर साफ़ था कि वो शूटिंग के बीच से टाइम निकालकर करण से मिलने आई हैं. तेजा आजकल नागिन बनकर टीवी पर छाई हुईं हैं वहीँ करण जल्द ही डांस दीवाने जूनियर को होस्ट करते दिखाई देंगे. सेट पर भी तेजस्वी नागिन के अंदाज में करण कुंद्रा से मिलने पहुंची.