फिल्म ‘द रेज’ बनेगी कान्स इंटरनेशनल फिल्म का हिस्सा, पढ़ें खबर

इन दिनों निर्माता मोहम्मद नागमन लतीफ काफी खुश और उत्साहित नजर आ रहे हैं. क्योंकि उनकी नई फिल्म ‘‘द रेज’’ का प्रदर्शन इस वर्ष ‘कान्स इंटरनेशनल फिल्म समारोह’ में होगा. फिल्म ‘‘द रेज’’ में अदनान खान और रोशनी कपूर की मुख्य भूमिकाए हैं.

इस फिल्म से अभिनय के क्षेत्र में कदम रख रही अभिनेत्री रोशनी कपूर ‘कान्स इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल’ में फिल्म और आइकॉनिक प्रोडक्शन, आरआर एंटरटेनमेंट और मार्क स्टूडियो वाली टीम का प्रतिनिधित्व करेंगी.

खुद मोहम्मद नागमन लतीफ कहते हैं- हम सभी खुश और उत्साहित हैं कि हमारी फिल्म ‘द रेज’ और रोशनी कपूर ‘कान्स इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल’ में जा रही हैं. उम्मीद है कि अंतरराष्ट्रीय दर्शकों को हमारी फिल्म पसंद आएगी. यह हमारे लिए बहुत बड़ा अवसर है. ऐसे प्रतिष्ठित उत्सव में अपनी कला को प्रदर्शित करने का अवसर मिलना बहुत मायने रखता है.’’

ये भी पढ़ें- क्या Imlie बनने वाली है आदित्य के बच्चे की मां? आएगा ये ट्विस्ट

मो. नागमन लतीफ इस फिल्म से पहले 7 एलबम सॉन्ग और लव एक्स सोसाइटी और कुछ वेब सीरीज का निर्माण कर चुके हैं. गत वर्ष कोरोना महामारी व लॉकडाउन के चलते मो.नागमन लतीफ निर्मित फिल्म ‘‘लव एक्स सोसायटी’’ की नायिका शिवांगी जोशी कान्स इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में नही जा सकी थी. इस फिल्म में आदित्य खुराना ने भी अभिनय किया है. इस पर नागमन कहते हैं-‘‘उस वक्त हम काफी दुखी हुए थे, लेकिन वास्तविकता को स्वीकार करना पड़ा. फिल्म को बाद में एमएक्स प्लेयर पर रिलीज किया गया था.’’

bolly

नई फिल्म ‘‘द रेज’’ की चर्चा चलने पर मोहम्मद नागमन लतीफ कहते हैं- ‘‘यह आम फिल्म नही है. इस फिल्म में एक सामाजिक संदेश है. यह महिला सशक्तिकरण के बारे में है और एलजीबीटी समुदाय के सामने आने वाले मुद्दों पर प्रकाश डालती है. पूरी फिल्म दिलचस्प ट्विस्ट और टर्न से भरी हुई है. इसमें अदनान खान ने एक नकारात्मक किरदार निभाया है. जबकि रोशनी कपूर एक ऐसी लड़की की भूमिका हैं, जो अपने कभी हार न मानने वाले रवैये के साथ जीवन में सभी समस्याओं का सामना करती है.

ये भी पढ़ें- Ghum Hai Kisikey Pyaar Mein की ‘पाखी’ को लगा बड़ा झटका, खोया अपना ये करीबी शख्स

अदनान और रोशनी दोनों ने वास्तव में अच्छा अभिनय किया है.वास्तव में पहले इस फिल्म में निशांत मलकानी अभिनय करने वाले थे,लेकिन बाद में उन्हें अपनी पूर्व प्रतिबद्धताओं को देखते इस फिल्म को छोड़ना पड़ा, तब हमने अदनान खान को इसका हिस्सा बनाया.’’ फिल्म ‘‘द रेज’’को गोवा और कर्नाटक के आसपास बारह दिनों तक तथा पुणे में फिल्माया गया है.इसके कुछ हिस्से उत्तराखंड में भी फिल्माए गए हैं.

भविष्य में इससे भी बेहतरीन फिल्म बनाने की बात करने वाले मो. नागमन लतीफ कहते हैं- ‘‘मैं सदैव एक अच्छे सामाजिक संदेश के साथ अधिकाधिक फिल्में बनाना चाहता हूं. दर्शकों का मनोरंजन करने के साथ- साथ उन्हें उन चीजों के बारे में भी बताना जरूरी है, जिन पर उन्हें ध्यान देने की जरूरत है.मैं कुछ वेब सीरीज व संगीत बनाने की येाजना पर काम कर रहा हं.’’

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें