दोस्त के सैक्सी लुक से जलें नहीं, अपनाएं ये 4 टिप्स

आजकल के युवाओं में सैक्सी दिखने का ट्रैंड हिट है. वे सोचते हैं कि जो शौर्ट कपड़े पहनते हैं, स्लिमट्रिम होते हैं वे ही सैक्सी हैं और जो सैक्सी हैं वे ही इंटैलिजैंट हैं. इस कारण सब उसी से दोस्ती करना पसंद करते हैं. यही नहीं, कुछ युवा तो सैक्सी लुक के पीछे इस कदर पागल हो जाते हैं कि वे अपनी खुद की पर्सनैलिटी ही भूल जाते हैं और इस चक्कर में सामने वाले से नफरत भी करने लगते हैं. लेकिन यह सम?ाना जरूरी है कि दूसरों से जलने के बजाय आप को अपनी पर्सनैलिटी में स्मार्टनैस लाने की जरूरत है. आइए जानते हैं कि दोस्त के सैक्सी होने पर हम क्या करते हैं जबकि हमें करना क्या चाहिए.

सहेली हो सैक्सी तो हम क्या करते हैं

मन में जलन की भावना :

हमारी दोस्त हम से कहीं ज्यादा सैक्सी दिखती है, खुद को सैक्सी बनाए रखने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ती है. इस वजह से हर लड़का उस का दीवाना हो रहा होता है तो हमारे मन में उस के लिए जलन की भावना पैदा होने लगती है. इस कारण हमें उस की सही बात भी गलत लगती है. अच्छे रिलेशन होने के बावजूद उस से हम दूरी बनाना शुरू कर देते हैं. उस के बारे में दूसरों से गलत बात कहने से भी नहीं कतराते हैं क्योंकि हमें लगता है कि उस के ज्यादा सैक्सी होने की वजह से लड़के हमें नजरअंदाज करने लगे हैं. धीरेधीरे यही जलन की भावना दोनों के रिश्ते में दरार डालने के साथसाथ एकदूसरे का दुश्मन तक बना डालती है.

हर बात लगती है गलत :

लड़कों ने रिया के सैक्सी लुक की तारीफ क्या करनी शुरू कर दी कि अब तो प्रिया की आंखों में रिया इस कदर खटकने लगी कि उस की सही बात भी उसे गलत लगने लगी. प्रिया से दरअसल, उस का सैक्सी लुक बरदाश्त नहीं हो रहा था. एक बार जब रिया ने उस के एग्जाम्स के लिए उसे सलाह दी तो उस ने मन में ईर्ष्या के कारण उस की बात को गलत ठहरा कर नहीं माना. इस का नतीजा उस के लिए गंभीर साबित हुआ, क्योंकि जब हमारे मन में किसी के लिए ईर्ष्या का भाव आने लगता है, खासकर लड़कियों में एकदूसरे के लुक को ले कर तो हम उसे किसी भी कीमत पर बरदाश्त नहीं कर पाते हैं और उस की हर बात को सही जानते हुए भी गलत ठहरा कर हम खुद को सुकून पहुंचाने की कोशिश करते हैं. यह सही नहीं है.

कैरेक्टर को करते हैं जज :

जब कोई लड़की खुद को सैक्सी दिखाने लगती है तो उस की फ्रैंड्स उस की तारीफ करने के बजाय उस के लुक से जलने लगती हैं और इस जलन को व्यक्त करने के लिए वे दूसरे लोगों के सामने यह कहने से भी नहीं कतरातीं कि यार, यह अपने सैक्सी लुक से लड़कों को अपनी ओर अट्रैक्ट करने की कोशिश कर रही है, तभी तो आजकल इस का चालचलन इतना बदल सा गया है. इस का कैरेक्टर ही खराब है, इसलिए हमें भी इस से दोस्ती नहीं रखनी चाहिए. यह लड़कों को अपना दीवाना बनाने के लिए किसी भी हद तक जा सकती है. दोस्त की जबान पर ये शब्द अपनी फ्रैंड के सैक्सी लुक के कारण मन में पैदा हुई जलन के कारण ही आए हैं और इस कारण उस की फ्रैंड उसे कैरेक्टरलैस भी लगने लगी है.

पीठपीछे बुराई :

यार, वह कैसे कपड़े पहनती है, बालों का स्टाइल तो देखो, चाल भी किसी हीरोइन से कम नहीं है. लड़कों को अपने आगेपीछे घुमाने के लिए वह चेहरे पर हमेशा मेकअप थोपे रखती है. वह अपने सैक्सी लुक से सब की तारीफ बटोर कर बौयफ्रैंड्स की लाइन लगाना चाहती है शायद. चाहे इस का कितना ही सैक्सी लुक हो, लेकिन इसे बोलने की जरा भी अक्ल नहीं है. कुछ आताजाता है नहीं, तभी तो अपने सैक्सी लुक से ही फेम कमाने की कोशिश कर रही है. अपने फ्रैंड के सैक्सी लुक को देख कर लड़कियां जलन के मारे पीठपीछे उसे नीचा दिखाने के लिए उस की ?ाठी बुराई करने में भी पीछे नहीं रहती हैं. इस से उन के मन की भड़ास जो दूर होती है. जबकि ऐसा कर के वे खुद की नजरों में ही गिरती हैं.

मजाक बनाने में भी पीछे नहीं :

स्नेहा बहुत ही सैक्सी व अट्रैक्टिव लग रही थी. जैसे ही उस ने फ्रैंड्स के बीच में एंट्री मारी, सब की नजरें उस पर टिकी रह गईं. लड़कों के मुंह से ‘वाओ, वाट अ लुक. तुम जैसा सैक्सी कोई नहीं’ जैसे शब्दों को सुन कर प्रियांशा के दिल में मानो इतने कांटे चुभ रहे थे कि इसे शब्दों में भी बयान नहीं किया जा सकता. उसे गवारा नहीं हो रहा था कि सब का ध्यान स्नेहा ने अपने सैक्सी लुक से अपनी ओर खींच लिया. इस कारण उस ने अपने इस गुब्बार को मन में नहीं रखा और कुछ ही देर में उस की किसी बात का इतना मजाक बनाया कि स्नेहा की आंखों से आंसू नहीं रुके. उस का मजाक बनाने में उस ने अपने बाकी फ्रैंड्स को भी शामिल कर लिया. यह ठीक नहीं था.

असल में आप को करना क्या चाहिए…..

अपनी पर्सनैलिटी में सुधार लाएं :

आप की दोस्त सैक्सी है और सब उस के लुक की तारीफ करते हैं तो आप उस से जलें नहीं, बल्कि उस के सैक्सी लुक से सीख कर खुद की पर्सनैलिटी में सुधार ला कर आप भी लोगों की नजरों में सैंटर औफ अट्रैक्शन बनें. इस के लिए आप खुद को टिपटौप रखें, औकेजन व जगह के हिसाब से कपड़ों का चयन करें, कलर कौम्बिनेशन का खास ध्यान रखें. स्टाइलिश हेयरकट से आप अपनी स्टाइल में जान डाल सकती हैं. फुटवियर्स का भी खास ध्यान रखें. साथ ही ड्रैस के हिसाब से लाइट मेकअप कर के आप अपनी पर्सनैलिटी में सुधार लाने के साथसाथ सैक्सी लुक भी पा सकेंगी. बस, हमेशा ट्रैंड को ध्यान में जरूर रखें.

तारीफ करने में पीछे न रहें :

आप की फ्रैंड सैक्सी है और उस का लुक उस से ज्यादा सैक्सी तो आप उस से जलें नहीं, बल्कि खुले मन से उस की तारीफ करें कि ‘यार, तू तो बहुत हौट लग रही है, तू ने यह सैक्सी स्ट्रिप वाली ड्रैस कहां से खरीदी है?’ ‘तेरे नेलपेंट व लिपस्टिक का शेड तु?ा पर सूट करने के साथ काफी ट्रैंडी भी है. तू ने कहां से हेयर कलर व हेयर कट करवाया है.’ अपनी ऐसी तारीफ सुन कर वह फूली नहीं समाएगी और साथ ही आप को अपने सैक्सी लुक के बारे में टिप्स देने में भी पीछे नहीं रहेगी. उस के टिप्स को अपना कर आप भी खुद को सैक्सी लुक दे सकती हैं. इसलिए जलें नहीं बल्कि तारीफ कर के दोस्ती को भी बनाए रखें और उस से ग्रूमिंग के अच्छेअच्छे टिप्स भी लेते रहें.

खुद की पर्सनैलिटी को ऐक्सैप्ट करें :

जिस तरह हर इंसान में अच्छाई व बुराई दोनों होती हैं, ठीक उसी तरह हर इंसान की पर्सनैलिटी भी अलगअलग होती है. कोई सिंपल से कपड़ों में भी हौट दिखता है तो कोई महंगे व ब्रैंडेड कपड़ों में भी उतना अट्रैक्टिव नजर नहीं आ पाता. ऐसे में अगर आप अपनी सैक्सी फ्रैंड की देखादेखी खुद के पूरे लुक को बदलने की कोशिश करेंगी तो वह रिजल्ट नहीं मिल पाएगा. इसलिए बदलाव वह ही करें जो आप पर जंचे और खुद की पर्सनैलिटी में कमियां निकालने के बजाय उसे एक्सैप्ट करें. इस बात का भी ध्यान रखें कि अपनी ओवरऔल पर्सनैलिटी को इंप्रूव करने की कोशिश करें जो आप को खुदबखुद सैक्सी दिखाने का काम करेगी.

सिर्फ लुक ही कौपी न करें :

लुक से सैक्सी होने के साथ आप की फ्रैंड में कई और अच्छी चीजें भी होंगी. जैसे हो सकता है कि वह अपनी फ्रैंड्स को हमेशा साथ ले कर चलती हो, खुद से ज्यादा औरों की परवा करती हो, स्मार्ट व सैक्सी लुक के बावजूद जरा भी घमंड न हो. बोलने व सम?ाने का सलीका उस का ऐसा हो कि हर कोई उस से मोहित हुए बिना न रह सके. ऐसे में जब आप को उस की अन्य यूनीक क्वालिटीज के बारे में पता हो तो उस के लुक को ही कौपी न करें, बल्कि उस की अच्छाइयों को अपने व्यवहार में ला कर भी खुद को और निखारने की कोशिश करें.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें