‘बिग बौस’ के बाद इस हौट अंदाज में TV पर नजर आएंगी जसलीन मथारू

बिग बौस 12 फेम स्टार जसलीन मथारु जब भी कुछ नया करती है तो सभी को चौका ही देती है. हाल ही में भी कुछ ऐसा ही हुआ जब जसलीन ने बताया की वो जल्द ही छोटे पर्दे पर दस्तक देने वाली है. बिग बौस में भी जसलीन को काफी पसंद क्या गया था ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा की वो छोटे पर्दे पर  तहलका बचा सकती है. आपको बता दे की बिंग बौस 12 में एंट्री के लिए जसलीन ने अपने गुरु अनुप जलोटा को अपना बौयफ्रेंड बताया था. जिसके बात सभी के जुबान पर इस का ही नाम था. दोनों ने इस समय काफी चर्चा बटोरी थी.

छोटे पर्दे पर जसलीन को धमाका

जसलीन कलर्स के टीवी सीरियल ‘विश’ में नजर आएंगी. गिरती टीआरपी की वजह से मेकर्स अब जसलीन मथारु की शो में एंट्री करवाने जा रहे हैं. ऐसे में यह देखना मजेदार होगा कि, दर्शकों को जसलीन मथारु कितनी पसंद आती हैं. जसलीन सुपरनैचुरल शो का हिस्सा बनने जा रही हैं. ऐसे में वह किसी सादे किरदार में नजर आएंगी ऐसा तो हो ही नहीं सकता. यही वजह है कि, इस सीरियल में जसलीन एक जलपरी के किरदार में नजर आने वाली हैं. इस सीरियल में जसलीन को टीवी एक्ट्रेस देबीना बनर्जी के साथ स्क्रीन शेयर करने का मौका मिलेगा. जिसको देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड है.

ये भी पढ़ें- रेड बिकिनी में नजर आईं ‘कसौटी जिंदगी की-2’ की ‘प्रेरणा’

 

View this post on Instagram

 

Watch “VISH” tonight at 10:30 pm on COLORS @colorstv #vish #colorstv #jasleenmatharu #vish PC @chaurasiya4652

A post shared by Jasleen Matharu (@jasleenmatharu) on

‘बिग बौस 12′ के पसंदीदा कंटेस्टेंट में से एक

बिग बौस 12 में जसलीन मथारु का जबरदस्त अंदाज लोगों को खूब पसंद आया था. यही वजह है कि, जसलीन खेल में काफी लंबे समय तक टिक पाई थीं. उनको घर में काफी हंगामा मचाते हुए भी देखा जा चुका है. जिसे लोगों ने काफी पसंद किया इसलिए कहना गलत नहीं होगा की जसलीन के छोटे पर्दे में एंट्री के बाद वो और भी ज्यादा पौपुलर होने वाली है.

ये भी पढ़ेंडार्क ग्रे कलर की ड्रेस में दिखा दिशा पटानी का हौट 

 

View this post on Instagram

 

It’s the weekend,,, Time to Relax 🤸‍♀️ Have a great Saturday 🍷🍺🍻🥂 #jasleenmatharu #love #peace

A post shared by Jasleen Matharu (@jasleenmatharu) on

सिंगिग के बाद अब एक्टिंग में मचाएंगी धमाल

जसलीन मथारु सिंगर तो पहले से ही थीं, पर अब वो एक्टिंग की दुनिया में हाथ आजमाना चाह रही हैं. यही वजह है कि, सीरियल्स की मदद से वह अपनी एक्टिंग सुधार रही हैं. सलमान खान के शो में जसलीन का हौट अंदाज लोगों को खूब पसंद आया था. इतना ही नहीं घर के कई लड़के जसलीन की खूबसूरती के पीछे लट्टू हो गए थे. बिग बौस 12 से निकलने के बाद भी जसलीन आए दिन अपने हौट लुक के चलते सुर्खियों में बनी रहती हैं. हाल ही में जसलीन के बिकिनी फोटोज काफी वायरल हुए. फैंस उनके सभी अवतार को खासा पसंद करते है.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें