इजराइल में फंसी Nushrratt Bharuccha भारत वापस लौटी, चेहरे पर दिखा खौफ

इन दिनों एक्ट्रेस नुसरत भरुचा मीडिया की सुर्खियों में छाई हुई है, पहले वो अपनी फिल्म ‘अकेली’ को लेकर चर्चा में थी लेकिन 7 अक्टूबर को अचानक खबर आई थी कि इजराइल और फिलिस्तीनी आतंकवादी ग्रुप हमास के बीच चल रहे युद्ध के बीच, बॉलीवुड हीरोइन नुशरत भरुचा इजराइल में फंस गई हैं. नुशरत की टीम की तरफ से एक बयान में एक्ट्रेस के फंसे होने की जानकारी शेयर की गई.

नुशरत भरुचा की टीम के सदस्य ने बयान दिया, “दुर्भाग्य से नुसरत भरुचा इजराइल में फंस गई हैं. वे ‘हाइफा इंटरनैशनल फिल्म फैस्टिवल में हिस्सा लेने के लिए इजराइल गई थीं.”  उन्होंने ज्यादा जानकारी नहीं शेयर की. बस इतना कहा कि नुशरत एक तहखाने में सुरक्षित हैं.


नुसरत भरुचा की टीम के सदस्य ने आगे कहा कि वह नुशरत से शनिवार को दोपहर 12.30 बजे के आसपास कॉन्टैक्ट करने में सफल रहा था. तब वे एक तहखाने में सुरक्षित थीं. उनकी सुरक्षा के लिए ज्यादा जानकारी नहीं दी जा सकती है. हालांकि, तब से, हम संपर्क नहीं कर पा रहे थे. लेकिन अब अपडेट खबर है कि एक्ट्रेस 8 अक्टूबर को सुरक्षित वापस भारत लौट आई है. एयरपोर्ट पर एक्ट्रेस एक तरह के तनाव में दिख रही थी. आने वाले समय में पता चलेगा कि उनके साथ वहां क्या हुआ था.


बताते चले कि शनिवार, 7 अक्टूबर, 2023 को को गाजा पट्टी में आतंकवादी समूह हमास और इजराइल के बीच युद्ध छिड़ गया, जिस में कम से कम 200 लोग मारे गए और 1,000 से ज्यादा घायल हो गए. वहां अचानक हुए इस घमासान में बहुत से भारतीय फंस गए हैं और भारत सरकार से उम्मीद लगाए बैठे हैं कि उन्हें कुछ नहीं होने दिया जाएगा.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)


बीते अगस्त में ही नुशरत भरुचा की एक फिल्म ‘अकेली’ रिलीज हुई थी. इस फिल्म में एक लड़की इराक की सिविल वॉर में किसी वजह से फंस जाती है. यह फिल्म युद्ध के माहौल के बीच फंसी एक अकेली लड़की के वापस घर पहुंचने के संघर्ष की कहानी पर बनी है.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें