कल भारत और श्रीलंका का मैच काफी चर्चा में रहा. श्रीलंका ने तीसरे वनडे में भारत को 110 रन से करारी शिकस्त दे कर इतिहास रच दिया. चरिथ असलंका की कप्तानी में श्रीलंकाई टीम ने 3 मैचों की वनडे सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली. भारत ने हार का सामना किया.
View this post on Instagram
1997 के बाद भारत के खिलाफ श्रीलंका की यह पहली वनडे सीरीज जीत है. ये मैच बुधवार को कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेला गया. इस सीरीज के आखिरी मुकाबले में मेजबान टीम ने टौस जीत कर पहले बैटिंग करते हुए 248 रन का स्कोर बनाया. इस के जवाब में भारतीय टीम ने 138 रन बनाए. जीत श्रीलंका के नाम हुई और भारत हार गया.
दोनों टीम के खिलाड़ी दमदार थे, लेकिन जीत किसी एक की होनी थी, मैच हार जाने के बाद अब सभी के दिमाग में एक ही बात चल रही है कि आखिर भारत मैच हारा क्यों? ऐसा क्यो हुआ? मैच हार जाने की क्या वजह रही थी?
बल्लेबाजों का खराब प्रदर्शन
भारतीय बल्लेबाजों ने पूरी सीरीज में सब को निराश करने वाला प्रर्दशन किया. रोहित शर्मा को छोड़ कर कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका. विराट कोहली ने भी मैच में अच्छा नहीं खेला. उन का बल्ला भी नहीं चला. केवल 20 रन बना कर आउट हुए विराट कोहली. भारतीय टीम 26.1 ओवर में 138 रन बना कर आउट हो गई.
स्पिन के खिलाफ कमजोर रहा टीम का प्रदर्शन
भारतीय टीम को श्रीलंका के स्पिनरों का सामना करने में काफी मुश्किलें आईं. श्रीलंकाई स्पिनरों ने भारतीय बल्लेबाजों को बांधक र रखा और उन्हें खुल कर खेलने का मौका नहीं दिया.
नया कोच, गलत टीम सेलैक्शन
टीम इंडिया के नए हैड कोच गौतम गंभीर हैं. उन्होंने राहुल द्रविड़ की जगह ली है और श्रीलंका के खिलाफ हुई सीरीज से अपनी जिम्मेदारी संभाली, इसलिए उन का शायद टीम चुनने में तालमेल सही नहीं बैठा. हालांकि गौतम गंभीर को खेल का काफी अनुभव है.
जसप्रीत बुमराह पर निर्भरता भारी पड़ी
एक तरह से देखा जाए तो आज टीम तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पर बहुत ज्यादा निर्भर हो गया है. वे जैसे ही रैस्ट मोशन पर चले जाते हैं कि टीम वहीं लड़खड़ाने लग जाती है, क्योंकि वनडे विश्व कप हो या फिर हाल में खत्म हुआ टी 20 वर्ल्ड कप, श्रीलंका के खिलाफ मैचों में टीम के तकरीबन 8 खिलाड़ियों ने गेंदबाजी की, लेकिन सब हलके पड़ गए.