आदित्य के कमरे में मिली ड्रग्स तो इमली ने उठाया ये कदम

टीवी सीरियल ‘इमली’ (Imlie) में इन दिनों लगातार ट्विस्ट देखने को मिल रहा है. शो में अब तक आपने देखा कि इमली को पता चल गया है कि प्रणव घर से सबूत चुराने वाला है. दरअसल आदित्य ने एमएलए के खिलाफ कुछ सबूत जमा किया था. शो के आने वाले एपिसोड में आदित्य की गिरफ्तारी देखने को मिलेगी.

शो के लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया गया कि त्रिपाठी हाउस में अचानक पुलिस की एंट्री हुई. और पुलिस वाले आदित्य को अपने साथ ले जाने लगे. घर का हर सदस्य हैरान हो गया. और सभी लोग कहेंगे कि पुलिस इस तरह आदित्य को लेकर नहीं जा सकते.

ये भी पढ़ें- Film Review- ‘‘बबलू बैचलर”: शर्मन जोशी का बेहतरीन अभिनय भी फिल्म को स्तरीय नहीं बनाती!

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupama (@anupamaloveu1)

 

तो वहीं इमली पूछेगी कि आखिर क्यों पुलिस वाले आदित्य को ले जा रहे हैं? ऐसे में पता चलेगा कि आदित्य के कमरे से ड्रग्स मिली है, इसलिए पुलिस गिरफ्तार कर रही है. ऐसे में अब ये देखना होगा कि क्या आदित्य ड्रग्स ले रहा है या प्रणव ने उसे फंसाया है?

ये भी पढ़ें- Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin की पाखी ने विराट के साथ शेयर की रोमांटिक फोटो, लिखा ये इमोशनल नोट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupama (@anupamaloveu1)

 

शो के बिते एपिसोड में दिखाया गया कि आदित्य एक MLA  और ड्रग डीलर्स के साथ उसकी साठ-गांठ पर रिपोर्ट करने गया था. वहां उसने दोनों की डीलिंग की फुटेज रिकॉर्ड कर ली थी और पेन ड्राइव इमली को दे दिया था.

ये भी पढ़ें- रोहन मांगेगा समर-नंदिनी से माफी! समाज को सबक सिखाएगी अनुपमा

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sal.mahh❤️ (@gashu.fan.girl)

 

Imlie: कॉलेज से टर्मिनेट हुई इमली तो मालिनी चलेगी नई चाल

स्‍टार प्‍लस का सीरियल इमली की कहानी में लगातार महाट्विस्ट देखने को मिल रहा है. शो में अब तक आपने देखा कि मालिनी और इमली में आदित्य को पाने के लिए घमासान लड़ाई हो रही है. वह दोनों एक दूसरे को अपने रास्ते से हटाने के लिए दांव खेल रही है. शो के अपकमिंग एपिसोड में महाट्विस्ट आने वाला है. आइए बताते हैं शो के नए एपिसोड के बारे में.

शो में दिखाया जा रहा है कि आदित्‍य ने मालिनी को तलाक नहीं दिया है तो ऐसे में मालिनी कानूनी तौर पर आदित्य की पत्नी है. तो वहीं मालिनी ने आदित्‍य के साथ रात बिताई तो इमली ने उस पर केस कर दिया.

ये भी पढ़ें- Anupamaa: वनराज और अनुज में होगा कम्पटीशन तो काव्या मारेगी ताना

 

तो दूसरी तफ इमली इस मामले में खुद उलझ गई है. वह मालिनी के खिलाफ सबूत ढूढने की कोशिश कर रही है.  इमली ने मालिनी की मां से सच उगलवाना चाहा लेकिन सही समय पर मालिनी वहां पहुंच गई. और उसने बात बदल दी.

ये भी पढ़ें- Film Review-‘‘निर्मल आनंद की पप्पी”: कमजोर लेखन व निर्देशन

 

View this post on Instagram

 

A post shared by sweet_dreams.94 (@adilie_admirer.94)

 

तो दूसरी तरफ इमली को कॉलेज से निकाल दिया गया है. कॉलेज मैनेजमेंट कहता है कि इमली की वजह से हर बार कॉलेज बदनाम होता है. आदित्य की भी नौकरी चली जाएगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by sweet_dreams.94 (@adilie_admirer.94)

 

शो के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि इन सारी स्थिति के लिए आदित्‍य इमली को दोषी ठहराएगा. तो वहीं मालिनी को भी अपना चाल चलने के मिए मौका मिल जाएगा. ऐसे में इमली को कुछ नहीं समझ आएगा कि अब वह क्या करे.  इमली मालिनी के खिलाफ अपना केस वापस नहीं लेना चाहेगी तो मालिनी कहेगी कि क्‍या तुम चाहोगी कि मैं आदित्‍य के बच्‍चे को जेल में जन्‍म दूं.

ये भी पढ़ें- क्या अनुपमा छोड़ेगी शाह हाउस? अनुज देगा नया घर!

 

नशे की हालत में आदित्य ने की ये हरकत, क्या टूटा जाएगा इमली से रिश्ता?

स्टार प्लस का सीरियल इमली में इन दिनों नया ट्विस्ट देखने को मिल रहा है. अब तक आपने देखा कि मालिनी आदित्य-इमली को दूर करने के लिए मास्टर गेम खेल रही है. उसने त्रिपाठी परिवार के सभी सदस्यों को नशीला जूस दिया ताकि वह अपने प्लान में कामयाब हो सके. शो के अपकमिंग एपिसोड में खूब धमाल होने वाला हैं. आइए बताते हैं शो के नए ट्विस्ट एंड टर्न के बारे में.

शो में दिखाया जा रहा है कि मालिनी ने आदित्‍य को भी नशीला जूस पिला दिया है. और वह उसके कमरे में चली गई है. तो वही आदित्य नशे की हालत में अपने कमरे में जाता है. इमली आदित्य को कमरे में जाते देख सोचती है कि अब वह सुकून से सो जाएगा. इमली कमरे के बाहर ही सो जाती है.

ये भी पढ़ें- अनुपमा-अनुज होंगे एकसाथ? वनराज की बढ़ेंगी धड़कनें

 

तो दूसरी तरफ कमरे में इमली और आदित्‍य साथ होते हैं. अगले दिन मालिनी पूरे परिवार को बता देती है कि रात में उसके साथ क्‍या हुआ. अब त्रिपाठी परिवार मालिनी को उसका हक दिलाने की बात करेगा. मालिनी की मां अनु भी ये बात सुनकर त्रिपाठी हाउस आ जाती है और आदित्‍य को उसकी बेटी की जिंदगी बर्बाद करने के लिए खूब सुनाती है.

ये भी पढ़ें- TMKOC की बबीता जी असल जिंदगी में टप्पू से करती हैं प्यार, पढ़ें खबर

 

अनु इमली के सामने गिड़गिड़ाती है कि मेरी बेटी की जिंदगी बचा लो. आदित्‍य सफाई देता है कि उसे नहीं पता कि ये सब कैसे हुआ.  लेकिन कोई उसकी बात सुनने को तैयार नहीं होता है.

 

आदित्‍य की इस हरकत से इमली पूरी तरह टूट जाती है. इमली भी कहती है कि आदित्‍य ने उसे धोखा दिया है जो भूला नहीं जा सकता. शो में ये देखना दिलचस्प होगा कि इमली और आदित्य के रिश्‍ते का क्‍या होगा?

त्रिपाठी परिवार में होगी आदित्य के डुप्लीकेट की एंट्री! अब क्या करेगी Imlie

स्टार प्लस का सीरियल इमली में इन दिनों कहानी एक दिलचस्प मोड़ ले रही है. शो में अब तक आपने देखा कि सत्यकाम ने आदित्य को जान से मार दिया है. वह इमली से कहता है कि आदित्य अब उसकी जिंदगी में कभी वापस नहीं आएगा. शो के अपकमिंग एपिसोड में धमाकेदार ट्विस्ट आने वाला है. आइए बताते हैं कहानी के नए ट्विस्ट के बारे में.

आदित्य की मौत से त्रिपाठी परिवार में मातम छाया हुआ है. तो वहीं इमली को कुछ भी समझ नहीं आ रहा कि वह आगे क्या करेगी. परिवार का हर सदस्य आदित्य की मौत का कसूरवार इमली को समझ रहा है. इस वजह से इमली और भी टूट चुकी है.

ये भी पढ़ें- Imlie: नहीं मिलेगी आदित्य की डेडबॉडी, आएगा ये इमोशनल ट्रैक

 

View this post on Instagram

 

A post shared by sweet_dreams.94 (@adilie_admirer.94)

 

आदित्य के हमशक्ल की होगी एंट्री

शो का अपकमिंग एपिसोड बेहद दिलचस्प होने वाला है. बताया जा रहा है कि आदित्य के हमशक्ल की एंट्री होने वाली है. जी हां, त्रिपाठी परिवार में आदित्य के डुपलीकेट की एंट्री होगी. इससे कहानी में कई बदलाव आने वाले हैं.  आदित्य के हमशक्ल के आने से सबको लगता है कि आदित्य अपनी मौत को मात देकर वापस लौटा है लेकिन जब उन्हें पता चलेगा कि आदित्य का हमशक्ल है तो त्रिपाठी परिवार को जबरदस्त झटका लगेगा.

ये भी पढ़ें- आमीर खान के भाई फैसल खान निर्देशित फिल्म ‘‘फैक्ट्री’’ में होशंगाबाद निवासी शरद सिंह बने मुख्य विलेन

 

View this post on Instagram

 

A post shared by sweet_dreams.94 (@adilie_admirer.94)

 

शो  में ये भी दिखाया जाएगा कि इमली आदित्य के हमशक्ल के पास्ट के बारे में जानने की कोशिश करेगी. ये देखना दिलचस्प होगा कि आदित्य के हमशक्ल के पिछे क्या राज है.

शो के बिते एपिसोड में आपने देखा कि मालिनी ने इमली की जिंदगी बर्बाद करने के लिए कई साजिशें रची ताकि वह आदित्य के दिल में अपनी जगह बना सके. लेकिन जब वह अपनी चाल में नाकाम रही तो उसने सत्यकाम को अपना मोहरा बना लिया और आदित्य को अपने जाल में फंसा लिया. जिस वजह से आदित्य को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा.

Imlie: नहीं मिलेगी आदित्य की डेडबॉडी, आएगा ये इमोशनल ट्रैक

टीवी सीरियल इमली (Imlie) में कहानी एक नयी मोड़ ले रही है. शो में आपने देखा कि सत्यकाम ने आदित्य को गोलियों से छलनी कर दी है. और वह इमली से कहता है कि आदित्य को हमेशा-हमेशा के लिए भूल जाए. इमली के अपकमिंग एपिसोड में इमोशनल ट्रैक आने वाला है. आइए बताते हैं शो के नए एपिसोड के बारे में.

शो में ये दिखाया जाएगा कि आदित्य की मौत की खबर सुनकर उसके घरवालों के होश उड़ जाएंगे. उसकी मां पूरी तरह टूट जाएगी. वह इमली के गले लगकर काफी इमोशनल हो जाएगी लेकिन जैसे ही उन्हें एहसास होगा कि वो इमली के गले लगी हैं, तभी वह उससे अलग हो जाएगी.

ये भी पढ़ें- किंजल करेगी राखी दवे के ऑफिस में चोरी! Anupamaa मिलाएगी अनुज कपाड़िया से हाथ

 

तो दूसरी करफ निशांत बताएगा कि पुलिस किसी की डेडबॉडी लेकर आई है.  ये बात सुनने के बाद सब हैरना रह जाएंगे. किसी की भी हिम्मत डेडबॉडी की ओर देखने की नहीं होगी. तभी आदित्य के ताऊ कहेंगे कि ये बॉडी आदित्य की नहीं है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by imlie (@__imlie_.official)

 

शो में ये भी दिखया जाएगा की इतना सबकुछ होने के बावजूद इमली हिम्मत नहीं हारेगी. वह आदित्य की मां से वादा करेगी कि वो उनके बेटे को सही-सलामत घर वापस लाएगी.  इमली ये भी कहेगी कि वो अपने बेटे के लिए शगुन की खीर जरूर बना कर रखें. वह जल्द ही आदित्य को वापस लेकर घर आएगी.

ये भी पढ़ें- Ghum Hai KisiKey Pyaar Meiin: पाखी-विराट दिखेंगे एक साथ! सई को लगेगा झटका

 

View this post on Instagram

 

A post shared by sweet_dreams.94 (@adilie_admirer.94)

 

ये भी पढ़ें- Yeh Rishta Kya Kehlata Hai से नहीं होगी कार्तिक की छुट्टी, शो में आएगा शादी का ट्रैक

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें