Ileana D’cruz ने दी फैंस को प्रेग्नेंसी की अपडेट, नहीं बताया कौन है पिता

इन दिनों एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज चर्चा में बनी हुई है. उनका सुर्खियों में आने की वजह उनका इंस्टाग्राम अकाउंट है जहां उन्होनें एक पोस्ट शेयर किया है  और अपनी प्रेग्नेंनी की अपडेट दी है. हालांकि फैंस उनका ये पोस्ट देख हैरत में आ गए है क्योकि अभी तक एक्ट्रेस ने पिता के नाम का खुलासा नहीं किया है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ileana D’Cruz (@ileana_official)

आपको बता दें, कि इलियाना डिक्रूज ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी पोस्ट की है जहां वो अपनी प्रेग्नेंसी की अपडेट देती हुई नजर आ रही है इस पोस्ट में इलियाना बिस्टर पर लेटी नजर आ रही है उन्हे देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह सोने के मूड में है. इसके साथ इलियाना डिक्रूज ने लिखा है, जब आप नींद लेना चाहते हैं लेकिन बेबी आपके पेट में डांस करने का फैसला करता है। इस तरह से इलियाना डिक्रूज ने बताया है कि उनका बेबी उनके पेट में किक कर रहा है.

नहीं की इलियाना ने शादी

जानकारी के लिए आपको बता दें, कि इलियाना डिक्रूज ने अभी तक शादी नहीं की है और जब उन्होंने अपनी प्रेग्नेंसी का ऐलान किया तो लोग हैरान रह गए. इलियाना डिक्रूज की प्रेग्नेंसी की जानकारी सामने आने के बाद लोग कयासबाजी कर रहे हैं कि वह किसके बच्चे की मां बनने वाली हैं. बता दें कि इलियाना डिक्रूज का नाम कई स्टार्स के साथ जुड़ा है.खबरें आई थीं कि इलियाना डिक्रूज ऑस्ट्रेलियन फोटोग्राफर एंड्रयू नीबोन के डेट कर रही हैं और इन दोनों ने गुपचुप शादी कर ली है. हालांकि, इनकी ब्रेकअप की खबरें सामने आई थीं. वहीं, इलियाना डिक्रूज का नाम कटरीना कैफ के भाई सेब्सयिन लॉरेंट माइकल के साथ भी जुड़ा था.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ileana D’Cruz (@ileana_official)

इलियाना डिक्रूज के करियर के बार में बात की जाए तो उन्होंने बॉलीवुड और साउथ इंडस्ट्री की तमाम फिल्म में काम किया है. इलियाना डिक्रूज ने साल 2006 में साउथ फिल्म इंडस्ट्री से अपने करियर की शुरुआत की थी. इलियाना डिक्रूज को बॉलीवुड इंडस्ट्री में ‘बर्फी’, ‘रुस्तम’, ‘बादशाहो’, ‘रेड’, ‘मैं तेरा हीरो’ जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है.

Lockdown के चलते Ileana D’cruz का हौट लुक हुआ वायरल, देखें Photos

तेलगू फिल्म इंडस्ट्री की सर्वाधिक सफल अभिनेत्रियों में शुमार और अपने पहले हिंदी फिल्म बर्फी (Barfi) के जरिये सफलता के अर्जित करने वाली इलियाना डिक्रूज (Ileana D’cruz) ने दर्शकों पर अपनी अलग ही छाप छोडनें में कामयाब रहीं थी. इलियाना डिक्रूज नें बर्फी में अपने नेचुरल अभिनय से दर्शकों का दिल जीत लिया था. इस फिल्म को बौक्स औफिस (Box Office) पर जबरदस्त सफलता मिली थी. इस फिल्म ने भारत सहित विदेशों में भी जबरदस्त कमाई  की थी. इस फिल्म को बौलीवुड की सफलतम फिल्मों की श्रेणीं में रखा गया है. फिल्म नें दुनिया भर से 175 करोड़ की कमाई की थी. इसके बाद इलियाना डिक्रूज (Ileana D’cruz) नें लगातार फटा पोस्टर निकला हीरो (Phata Poster Nikla Hero), मै तेरा हीरो (Main Tera Hero), और रुस्तम (Rustom) जैसी फिल्मों में काम किया. उनकी हालिया फिल्म पागलपंती थी.

ये भी पढ़ें- रिलीज होते ही छा गया सपना चौधरी का ये नया गाना, देखें Video

इलियाना डिक्रूज (Ileana D’cruz) जितना फिल्मों में सक्रिय हैं उससे कहीं ज्यादा वह सोशल मीडिया पर भी एक्टिव रहतीं हैं. वह आये दिन अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर हौट और सेक्सी फोटोज शेयर करती रहतीं हैं. इलियाना डिक्रूज नें इस Lockdown के दौरान कई ऐसी फोटोज शेयर की हैं जो उनके फैन्स की धडकनें बढानें वाली है. इलियाना नें हाल ही में अपनें इन्स्टाग्राम एकाउंट पर एक फोटो शेयर की हैं जिसमें वह व्हाइट बिकिनी पहनें नजर आ रही हैं. इस फोटो में वह शौर्ट बालों के साथ बड़े ही सेक्सी अंदाज में खड़ी हैं. इस फोटो को अब तक साढ़े आठ लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं.

ये भी पढ़ें- इस Lockdown में आखिर क्या कर रहीं हैं FIR की चंद्रमुखी चौटाला, देखें Video

 

View this post on Instagram

 

Ok. Excuse me while I strut off to get a tan🚶🏾‍♀️ #tb

A post shared by Ileana D’Cruz (@ileana_official) on

इसके अलावा भी इलियाना डिक्रूज (Ileana D’cruz) ने कई फोटोज शेयर किये हैं. इन फोटोज में वह ब्लैक बिकनी पहनें अलग – अलग पोज में नजर आ रहीं हैं. इन फोटोज को देख कर इनके फैन्स का दिल बल्ले – बल्ले कर उठेगा. कई फैन्स ने उनके इस लुक को काफी सराहा था. इलियाना डिक्रूज (Ileana D’cruz) की सेक्सी बौडी को देख कई फैन्स नें तो खुल कर उनके बदन के खूबसूरती के कसीदे गढ़े हैं.

ये भी पढ़ें- Lockdown में लगातार अपनी हौट फोटोज शेयर कर रही हैं Sunny Leone

 

View this post on Instagram

 

But there’s a buffet behind you 🍹🍺🥘🍔🍰 #tb

A post shared by Ileana D’Cruz (@ileana_official) on

एक यूजर नें अपने कमेन्ट में लिखा है “एकदम क्यूट एंड हौट” तो दूसरे यूजर नें लिखा है “यू लुक सुपर ब्यूटीफुल” तीसरे नें लिखा है “ऐसी अदा न दिखाया करों जान चली जाती है”. इलियाना द्वारा शेयर किये गए इन फोटोज के लिए जो सबसे अच्छी बात रहीं है वह यह है की व्हाइट बिकिनी वाले फोटो पर किसी भी यूजर नें कोई अश्लील कमैंट नहीं किया है.

ये भी पढ़ें- Bold अंदाज में कहर ढा रही हैं ऐक्ट्रेस उर्वशी रौतेला, देखें Photos

 

View this post on Instagram

 

When the sea is calling out to you 🌊 #tb

A post shared by Ileana D’Cruz (@ileana_official) on

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें