इन दिनों IIFA Awards सुर्खियों में है जहां तमाम बॉलीवुड हस्तियां शिरकत कर रही है अबतक सलमान खान से लेकर नोरा फतेही अवार्ड में पहुंच चुकी है. आईफा की धूम हर जगह छाई हुई है. हाल ही में इसे लेकर अबू धाबी में प्रेस कॉन्फ्रेंस भी रखी गई है जहां कुछ ऐसा वाक्या हुआ कि विक्की कौशल औऱ सलमान खान का वीडियो वायरल हो गया है जिसे देख फैंस सलमान खान को ट्रोल कर रहे है साथ ही, वीडियो को जमकर वायरल हो रही है.
Look at this handsome man 🥹😍🔥✨pic.twitter.com/YACNIwmmZh
— 𝑨𝒂𝒌𝒉𝒐𝒏 𝑲𝒊 𝑮𝒖𝒔𝒕𝒂𝒌𝒉𝒊𝒚𝒂𝒏 🍁 (@h_hazra) May 25, 2023
आपको बता दें, कि आईफा अवार्ड की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान काफी भीड़ जमा हो गई थी, ऐसे में विक्की कौशल अपने फैंस के साथ फोटो क्लिक करा रहे थे, तभी सलमान खान वहा पहुंच गए. विक्की ने सलमान खान से हाथ मिलाने के लिए हाथ आगे बढ़ाया कि सलमान खान ने उन्हे इग्नोर कर दिया और हाथ नहीं मिलाया. इसके बाद सलमान खान के ब़ॉडीगार्ड ने विक्की कौशल को धक्का भी दिया. जिसे लेकर सलमान खान तो कभी विक्की कौशल ट्रोल हो रहे है, ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है लोग इस पर जमकर कमेंट बरसा रहे है.
Love this video for so many reasons 😭😭😭😭😭 https://t.co/ADFRH6QlQQ
— Shri💛 (@CupidWindy) May 25, 2023
सोशल मीडिया पर देखते ही देखते ये वीडियो वायरल हो गया है कई यूजर्स इस वीडियो पर तरह-तरह के कमेंट करते नजर आ रहे है.कुछ यूजर्स ने सलमान खान को रुड बताया तो कई ने विक्की कौशल को निशाना बनाया है. एक यूजर ने लिखा कि ‘सलमान भाई से पंगा लेने का असर’, तो कई दूसरे ने लिखा कि ‘सलमान खान किताना बुरा है, इतना रुड क्यो’ तो तीसरे ने लिखा है कि ‘सलमान भाई की कैटरीना ली है तो भुगतना तो पड़ेगा’, एक ने लिखा कि ‘आम शक्ल की वजह से बॉडीगार्ड ने विक्की को आम लोग समझ लिया है’ ऐसे ही लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे है