परिणीति का स्वयंवर, दूल्हे की लिस्ट में होंगे ये 4 TV एक्टर्स

बॉलिवुड की सबसे बबली और क्यूट एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा इन दिनों कलर्स के शो ‘हुनरबाज- देश की शान (Hunarbaaz)’ में बतौर जज नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस के साथ करण जौहर और मिथुन चक्रवर्ती भी बतौर जज बने हैं.

शो के होस्ट भारती और हर्ष परिणीति की खूब खिंचाई करते हैं.साथ ही ऐक्ट्रेस भी उनके साथ खूब मस्ती करती नजर आती है. हर्ष और भारती कई दिनों से परिणीति को अपना स्वयंवर करने के लिए बोल रहे थे और फाइनली वो दिन आ ही गया, जब परिणीति ने अपने स्वयंवर के लिए हामी भर दी है.

शो के अपकमिंग वीकेंड एपिसोड में परिणीति का स्वयंवर होते हुए दिखाया जाएगा. परिणीति को अक्सर शो में यह कहते सुना जाता है कि वह शादी करने के लिए तैयार हैं और एक परफेक्ट मैच की तलाश में हैं और अब वो दिन आ गया है, जब परिणीति ने हुनरबाज के मंच पर अपनी तलाश खत्म कर दी है.

View this post on Instagram

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

स्वयंवर में शामिल होंगे ये टीवी चेहरे

टेलीविजन इंडस्ट्री के कुछ लोकप्रिय चेहरे परिणीति के स्वयंवर का हिस्सा बनने जा रहे हैं जैसे ‘कुमकुम भाग्य’ ऐक्टर अरिजीत तनेजा, ‘बेगूसराय’ के विशाल आदित्य सिंह, ‘बिग बॉस 13’ फेम सिद्धार्थ डे और पूर्व ‘खतरों के खिलाड़ी 10’ प्रतियोगी शिविन नारंग.

ये सभी ऐक्टर्स परिणीति को अपने अंदाज़ से इम्प्रेस करेंगे. परिणीति के लिए फूल लाने, डांस करने और दूसरी अदाएं दिखाने तक वे ‘हंसी तो फंसी’ की इस एक्ट्रेस को रिझाने के लिए सब कुछ करेंगे.

View this post on Instagram

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

शो के जज करण जौहर, मिथुन चक्रवर्ती और होस्ट भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया सही फैसला लेने में परिणीति की मदद करते नजर आएंगे. स्पेशल गेस्ट के रूप में वेटरन सिंगर कुमार शानू भी शो में शामिल होंगे.

करण जौहर अपनी प्रतिभा दिखाने और खुद को साबित करने के लिए उम्मीदवारों को एक-एक करके मंच पर बुलाएंगे. बता दें कि ‘हुनरबाज-देश की शान’ हर वीकेंड कलर्स पर प्रसारित होता है.

‘Hunarbaaz’ Promo Video: शहनाज़ गिल को याद आया ‘रांझा’ तो फैंस ने ऐसे की तारीफ

एक्स बिग बॉस कंटेस्टेंट और सिंगर शहनाज़ गिल ने कलर्स चैनल के शो ‘हुनरबाज़: देश की शान’ के नए प्रोमो में रांझा गाना गाकर अपने फैंस का दिल जीत लिया. उनके फैंस उनका गाना सुनकर बहुत एक्साइटेड हुए, और उनके इस नए अवतार की जमकर तारीफ कर रहे हैं. शहनाज़ का यह अवतार उनके फैंस को पसंद भी आया और उन्होंने शहनाज़ गिल की हिम्मत की जमकर तारीफ भी की.


बता दें कि शहनाज़ गिल ने अपने करीबी दोस्त सिद्धार्थ शुक्ला की मौत के बाद सोशल मीडिया से दूरी बना ली थी, और यही चुलबुली शहनाज़ एकदम गुमसुम और सदमे में थी. लेकिन इस परफॉर्मेंस से शहनाज़ ने पूरे दमखम के साथ वापसी की है.

कुछ दिन पहले शहनाज़ ने ब्रह्मकुमारीज़् सिस्टर बीके शिवानी के साथ अपनी बातचीत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया था, वीडियो में एक्ट्रेस की बातें सुनकर उनके फैंस को खूब हिम्मत मिली. बातचीत में शहनाज़ ने पहली बार सिद्धार्थ शुक्ला के बारे में खुलकर बात की, और लोगों को बताया कि कैसे सकारात्मक रहकर वो इस गम से उबरी हैं. सिद्धार्थ शुक्ला खुद भी ब्रह्मकुमारीज़् संगठन से जुड़े थे.

अब शहनाज़ का यह वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर उनके फैंस उनपर जमकर प्यार बरसा रहे हैं,और उनकी हिम्मत की दाद देते नहीं थक रहे हैं. शो के इस प्रोमो में शहनाज़ ‘रांझा’ गाना गाते हुए कहती हैं “मेरे अंदर भी एक हुनर है जो मुझे बहुत ज़्यादा खुशी और सुकून देता है”. हुनरबाज़ का यह प्रोमो सोशल मीडिया पर काफ़ी वायरल हो गया है और उनके फैंस काफ़ी खुश हैं.

कलर्स चैनल पर जल्द ही नया शो ‘हुनरबाज-देश की शान’ (Hunarbaaz:’Desh Ki Shaan’) आने वाला है. यह शो 22 जनवरी से रविवार-शनिवार रात 9 बजे कलर्स चैनल पर टेलीकास्ट किया जाएगा. इस शो को बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और और मिथुन चक्रवर्ती जज करेंगे. जानी मानी कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबचिया इस शो के होस्ट होंगे.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें