Malaika Arora Photoshoot: उम्र नहीं, आत्मविश्वास है असली ग्लैमर

जहां आमतौर पर 40 की उम्र पार करते ही आम लोग थका हुआ महसूस करने लगते हैं, वहीं बौलीवुड सेलेब्स इस सोच को पूरी तरह से तोड़ते नजर आ रहे हैं. बढ़ती उम्र के साथ जहां कई लोगों में फिटनेस और कौन्फिडेंस कम होने लगता है, वहीं फिल्म इंडस्ट्री की कई हस्तियां उम्र के साथ और भी ज्यादा ग्लैमरस होती जा रही हैं. हाल ही में ‘मलाइका अरोड़ा’ (Malaika Arora) ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ बोल्ड और ग्लैमरस फोटोज़ शेयर की हैं जिसमें वे डीप नेक बिकिनी में नजर आ रही हैं. इन तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है.

कई फैन्स उनकी फिटनेस और स्टाइल की जमकर तारीफ कर रहे हैं, वहीं कुछ ट्रोल्स उनकी उम्र को लेकर तंज कसने से भी नहीं चूक रहे हैं लेकिन मलाइका की यह अदा साफ दिखाती है कि ‘एज इस जस्ट अ नंबर’, असली बात है आत्मविश्वास, फिटनेस और खुद से प्यार करने की भावना. आपको जानकर हैरानी ही नहीं होगी बल्कि इंस्पिरेशन भी मिलेगा कि जब 51 साल की ‘मलाइका अरोड़ा’ (Malaika Arora) इतनी फिट है, तो हम क्यों न हो?

मलाइका इस उम्र में भी जिस तरह से खुद को फिट और एक्टिव रखती हैं, वो यकीनन काबिल-ए-तारीफ है. असल में, जिंदगी को कैसे जीना है ये खुद तय करना चाहिए बिना इस डर के कि समाज क्या कहेगा. इस उम्र में भी ऐसा फिगर बनाए रखना और इतनी एनर्जी के साथ सामने आना आसान नहीं है, लेकिन मलाइका ने दिखा दिया कि अगर जज्बा हो तो उम्र कोई रुकावट नहीं बनती.

मलाइका से आगे हैं नीना गुप्ता

हाल ही में सीनियर बौलीवुड एक्ट्रेस ‘नीना गुप्ता’ (Neena Gupta) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ, जिसमें वो अपना 66वां जन्मदिन सेलिब्रेट करती नजर आईं. इस मौके पर उन्होंने एक डीप नेक ड्रेस पहनी थी, जिसे लेकर कुछ लोगों ने उन्हें जमकर ट्रोल किया. ट्रोलर्स ने उम्र के हिसाब से कपड़े पहनने की नसीहत दे डाली, लेकिन ये वही लोग होते हैं जो खुद जिंदगी में कुछ खास नहीं कर पाते और दूसरों की आजादी और आत्मविश्वास से चिढ़ने लगते हैं.

सच तो ये है कि ऐसी फिटनेस, ऐसा फिगर और वो कौन्फिडेंस बरसों की मेहनत और अनुशासन से आता है. नीना गुप्ता जैसी महिलाएं उम्र की सीमाओं को पीछे छोड़कर खुद की शर्तों पर जी रही हैं और यही असली प्रेरणा है. क्या पहनना है और कैसे रहना है, ये हर किसी की पर्सनल चौइस होती है और उस पर सवाल उठाना दूसरों की सोच का छोटापन दिखाता है, उनके आत्मविश्वास का नहीं.

आप भी पहनें और खुद को फ्लौंट करने से न चूकें

आप भी इस तरह की ड्रेस पहनना चाहते हैं, तो चूके नहीं. अपनी बौडी को फिट बनाएं और अपनी पसंद की ड्रेसेज पहनें. अगर आपका वजन बहुत अधिक है, तो अपने फिगर को टोन्ड करें. अपनी फिटनेस के हिसाब से ड्रेस पहनें, आप भी मलाइका अरोड़ा जैसी नजर आएंगी. Malaika Arora Photoshoot

45 की उम्र में भी सुपर हौट हैं मलाइका, देखें तस्वीरें

मलाइका अरोड़ा हाल ही में मालदीव से छुट्टियां मना कर लौटी हैं. इसके बाद वो फिर से अपने काम पर फोकस कर रही हैं. सूत्रों की माने तो मलाइका जल्दी ही शादी के बंधन में बंधने वाली हैं. शादी की किसी फौर्मल अनाउंसमेंट से पहले उन्होंने फोटोशूट कराया है. जिसमें वो काफी हौट लग रही हैं. उनकी ये फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.

कुछ दिनों पहले से ये खबर तेजी से वायरल हो रही है कि बोनी कपूर के बेटे अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा अगले महीने शादी के बंधन में बंध सकते हैं. यहां तक की दोनों की वेडिंग डेट भी फाइनल हो चुकी है. जब से मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान का तलाक हुआ है. तभी से अर्जुन कपूर, मलाइका के साथ नजर आ रहे हैं. ये दोनों काफी समय से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. लेकिन मीडिया के सामने कभी साथ नहीं आए. लेकिन पिछले एक साल में इन्हें कई बार साथ देखा गया है.

 

ये भी देखें : गर्लफ्रेंड के साथ मस्ती करते हुए दिखें फरहान

पीले रंग के औफ शोल्डर गाउन में मलाइका काफी हौट दिख रही हैं.

एक्सरसाइज और वर्कआउट से मलाइका अपनी फिटनेस मेंटेन रखती हैं. यही कारण है कि 45 साल की होने के बाद भी वो बेहद यंग दिखती हैं.

ये भी देखें : बिकिनी के बाद दिशा पाटनी के इस वीडियो ने मचाई खलबली

 

View this post on Instagram

 

🌻🌻🌻🌻

A post shared by Tanya Ghavri (@tanghavri) on

पहली भी वायरल हुई थी शादी की अफवाह..
वैसे आपको बता दें, ये पहली बार नहीं है जब मीडिया में मलाइका-अर्जुन की शादी की खबर आग की तरह फैल रही हैं. इससे पहले भी इनकी शादी को लेकर कई खबरें सामने आ चुकी है.
मलाइका से 12 साल छोटे हैं अर्जुन…
अर्जुन मलाइका से उम्र में 12 साल छोटे हैं. मलाइका की पहली शादी सलमान खान के भाई अरबाज खान के साथ हुई थी. लेकिन आपसी सहमती से ये दोनों अलग हो गए. अरबाज और मलाइका का एक बेटा भी है. उनके बेटे का नाम अरहान है.

निकिता रावल ने कराया ग्लैमर फोटो शूट

निकिता रावल बौलीवुड की एक जानीमानी एक्ट्रेस और मौडल हैं, इन्होंने हाल ही में मुंबई में तमिल फिल्म के लिए ग्लैमर फोटोशूट कराया.

निकिता रावल ने कई ड्रेस में ग्लैमर मुद्रा में फोटोशूट किया. निकिता रावल की ये तमिल फिल्म फरवरी 2019  में इंडिया और इंडोनेशिया के बाली में शूट होगी.

फ़िल्म के निर्माता हैं शिवा शरन फिल्म्स और निर्देशक हैं रवि शंकर. निकिता इस फ़िल्म में एक कौर्पोरेट बिज़नेस लेडी का किरदार करने वाली हैं.

इस तमिल फ़िल्म के हीरो हैं विजय कुमार शेट्टी. निकिता ने इस फोटोशूट के लिए दस किलो वज़न भी कम किया है.

निकिता एक बहुत अच्छी डांसर भी हैं  इन्होने 500 से ज्यादा शो किये हैं, बीस से ज्यादा म्यूजिक वीडियो शूट किया है और दस के करीब हिंदी फिल्मों में काम किया है.

हिना खान ने कराया हौट फोटोशूट, देखें तस्वीरें

छोटे पर्दे की धारावाहिक ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ और ‘कसौटी जिंदगी की’ से लाखों दर्शकों का दिल जीतने वाली अभिनेत्री हिना खान जल्दी ही बड़े पर्दे पर नजर आने वाली हैं. हाल ही में हिना खान ने एक फोटोशूट कराया है, जिसकी वजह से वो काफी चर्चा में हैं.

फोटो में हिना काले रंग लौन्जरी टौप पहनी हुई हैं और उसके उपर वो लाल रंग का ब्लेजर पहनी हुई हैं. अपने इस लुक में वो बेहद हौट दिख रही हैं. उनकी इन तस्वीरों को एक फैन पेज ने शेयर किया है.

हिना अपने फैशन सेंस के लिए काफी पौपुलर हैं. ट्रेडिशनल से  लिए वेस्टर्न आउटफिट, वो दोनों में काफी जंचती हैं. खुद वह भी काफी फोटोशूट्स कराती रहती हैं और अपने फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं.

आपको बता दें कि हिना ‘कसौटी जिंदगी की’ के बात काफी बोल्ड हो गई हैं. इस सीरियल में उन्होंने नेगेटिव रोल निभाया है. अपने डेब्यू शो में हिना खान को ‘गर्ल नेक्स्ट डोर’ और ‘आदर्श बहू व पत्नी’ वाली छवि में देखा गया था, लेकिन कोमोलिका के किरदार में वह हर रोज चौंका रही हैं.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें