Top Actresses के दिल तोड़ने वाले Akshay Kumar ने क्यों की ट्विंकल खन्ना से शादी

बौलीवुड के जानेमाने स्टार अक्षय कुमार अपने फिल्मों और रीयल लाइफ को ले कर लाइमलाइट में बने रहते हैं. अक्षय कुमार की फिटनैस उन्हें मीडिया के कैमरों से दूर नहीं रखती हैं. अक्षय जहां जाते हैं वहां उनके चाहने वालो की भीड़ जमा हो जाती है. नब्बे की दशक में अक्षय कुमार की फिटनैस और स्टाइल पर बौलीवुड की कई हसीनाएं फिदा थी इनमें से एक ट्विंकल खन्ना थी. जिन पर अक्षय कुमार का दिल आया और दोनों की शादी हो गई. इन की लव स्टोरी और शादी के किस्से आज भी इनके फैंस याद करते हैं और सुनतेसुनाते हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sarassalil (@sarassalil_magazine)

आपको बता दें कि अक्षय कुमार की लाइफ में ट्विंकल खन्ना से पहले कई एक्ट्रैसेस आ चुकी हैं. बौलीवुड के खिलाड़ी कहे जाने वाले अक्षय कुमार ने कई हसीनाओं को अपना प्यार बनाया और फिर दिल तोड़ दिया. अक्षय कुमार का नाम कई एक्ट्रैसेस के साथ जुड़ चुका है. इस लिस्ट में सबसे पहला नाम एक्ट्रैस रवीना टंडन का आता है.

अक्षय कुमार की शादी के पहले के खुल्लमखुल्ला अफेयर्स

रवीना टंडन: अक्षय और रवीना टंडन का अफेयर 1990 के दशक में काफी चर्चा में रहा. कहा जाता है कि दोनों ने सगाई भी कर ली थी, लेकिन बाद में उनका ब्रेकअप हो गया.

शिल्पा शेट्टी: अक्षय और शिल्पा शेट्टी का भी अफेयर को ले कर कोई बात ढकीछिपी नहीं है. दोनों ने एक साथ कई फिल्मों में काम किया और उनके रिश्ते की खबरें मीडिया में छाई रही.

पूजा बत्रा: अक्षय का नाम पूजा बत्रा के साथ भी जुड़ा था.  पूजा बत्रा ने बहुत ही कम हिंदी मूवीज की है. इनमें से एक अनिल कपूर के साथ उनकी पौपुलर मूवी विरासत है. अक्षय और पूजा एकदूजे को मौडलिंग के दिनों से जानते थे. दोनों का रिश्ता भी काफी समय तक चला. इसके बाद दोनों एकदूसरे से अलग हो गए.

प्रियंका चौपड़ा: अक्षय और प्रियंका चौपड़ा के अफेयर की हवा कुछ इस कदर उड़ी थी कि उनकी पत्नी कल ट्विकंल खन्ना ने दोनों के साथ काम करने पर रोक ही लगा दी थी. मूवी एतराज में काम करने के बाद से इनके प्यार की खबरें तेज हो गई थी.

ट्विकंल खन्ना और अक्षय कुमार की लव स्टोरी और शर्तें

अक्षय कुमार का नाम इन सभी एक्ट्रैसेस के साथ जुड़ा लेकिन फिर साल 2001 में अक्षय ने ट्विकंल खन्ना से शादी रचा ली और इसके बाद से अभी तक दोनों बौलीवुड के मोस्ट फेवरेट कपल में से एक बने हुए हैं. पर बात करें इनकी लव स्टोरी की तो बहुत कम लोग ही जानते हैं कि अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना शादी से पहले लंबे समय तक लिव-इन रिलेशनशिप में रहे थे. फिर मां डिंपल कपाड़िया की एक शर्त के बाद दोनों ने शादी की.

ट्विंकल खन्ना ने अक्षय कुमार के सामने शादी से पहले एक शर्त रखी थी.  ट्विंकल ने बताया कि जब अक्षय ने उनके सामने शादी का प्रपोजल रखा तब  ट्विंकल  एक्टर आमिर खान के साथ ‘मेला’ फिल्म की शूटिंग कर रही थीं. ट्विंकल ने बौयफ्रेंड अक्षय कुमार से कहा कि अगर उनकी यह फिल्म फ्लौप हो जाती है तो वह शादी के लिए तैयार तुरंत हो जाएंगी. इत्तेफाक रहा कि आमिर और ट्विंकल की यह फिल्म सिनेमाघरों में आने के बाद बुरी तरह पिट गई और ट्विंकल ने अक्षय कुमार से शादी के लिए हामी भर दी. इसके अलावा ट्विकंल की मां डिंपल ने भी अक्षय कुमार के सामने शर्त रखी थी.

ट्विंकल की मां डिंपल कपाड़िया ने अपनी शर्त रखते हुए कहा, अगर दोनों लिव-इन में रहते हुए खुश नहीं हुए तो उन्हें शादी से पीछे हटना पड़ेगा. अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना ने मां की शर्त स्वीकार की और शादी से पहले करीब 2 साल तक लिव-इन रिलेशनशिप में रहे. दोनों के बीच सबकुछ सही रहा और इसके बाद दोनों ने साल 2001 में शादी कर ली.

अक्षय कुमार की सुपरहिट फिल्में

अक्षय कुमार ने अपने करियर में कई हिट फिल्में दी हैं. यहां कुछ प्रमुख हिट फिल्मों की सूची है:

खिलाड़ी (1992) – ये फिल्म अक्षय कुमार की पहली बड़ी हिट थी और इसके बाद उन्होंने कई “खिलाड़ी” सीरीज की फिल्में कीं.

मोहरा (1994) – इस एक्शन फिल्म ने बौक्स औफिस पर धमाल मचाया.

धड़कन (2000) – यह रोमांटिक ड्रामा फिल्म भी बहुत सफल रही.

हेराफेरी (2000) – इस कौमेडी फिल्म ने अक्षय को कौमेडी के क्षेत्र में भी पहचान दिलाई.

भूलभुलैया (2007) – यह हौरर कौमेडी फिल्म भी बहुत बड़ी हिट रही.

राउडी राठौर (2012) – इस एक्शन फिल्म ने बौक्स औफिस पर 100 करोड़ से अधिक की कमाई की.

हाउसफुल 2 (2012) – यह कौमेडी फिल्म भी बहुत सफल रही.

एयरलिफ्ट (2016) – यह फिल्म एक सच्ची घटना पर आधारित है और इसे बहुत सराहा गया.

टौयलेट: एक प्रेम कथा (2017) – इस फिल्म ने सामाजिक मुद्दों को उठाया और सफल रही.

केसरी (2019) – यह ऐतिहासिक ड्रामा फिल्म भी बहुत बड़ी हिट रही.

अक्षय कुमार की लाइफ में कई उतार चढाव आए. उन्होंने अपने करियर में कई फ्लौप फिल्में दी. हाल के सालों में उनकी फ्लौप फिल्मों की लिस्ट भी काफी लंबी रही है .

साल 2022 में आई ‘बच्चन पांडे, सम्राट पृथ्वीराज, रक्षा बंधन, राम सेतु, सेल्फी, मिशन रानीगंज, बड़े मियां छोटे मियां, सरफिरा’ ये अक्षय कुमार की फ्लौप फिल्में हैं.

अक्षय कुमार की हिट मूवीज, फ्लौप फिल्मों और रीयल लाइफ के अलावा एक इंटरव्यू भी बहुत चर्चा में रहा अक्षय कुमार ने प्रधानमंत्री मोदी को इंटरव्यू लिया था. उन्होंने इस इंटरव्यू में कुछ हट कर सवाल किए थे.  

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह अनोखा इंटरव्यू 24 अप्रैल 2019 को टेलीकास्ट किया था. इस इंटरव्यू में अक्षय कुमार ने पीएम मोदी से उन के जीवन के कई पहलुओं पर सवाल पूछे, जैसे उन की दिनचर्या, खानपान की आदतें, और बचपन के किस्से. यह इंटरव्यू काफी चर्चा का विषय बना था और सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल भी हुआ था.

अक्षय कुमार ने पीएम से एक खास सवाल ये पूछा था कि आप खुद ट्विटर और इंस्टाग्राम देखते हैं, अपने ऊपर बने हुए मीम्स देखकर कैसा लगता है? इस पर मोदी जी ने भी बड़ा अच्छा जवाब दिया था. उन्होंने कहा था, “मैं बिलकुल देखता हूं. मुझे दुनियाभर की जानकारी मिलती है. मैं आपका ट्विटर अकाउंट भी देखता हूं और ट्विंकल का भी देखता हूं. और उसे देखकर मुझे लगता है कि जो वह गुस्सा मुझपर निकालती हैं, आपके पारिवारिक जीवन में शांति रहती होगी क्योंकि उनका सारा गुस्सा मेरे पर निकल जाता होगा और आपको आराम रहता होगा. मीम्स को देखकर मैं इंजौय करता हूं, मोदी को कम, क्रिएटिविटी को ज्यादा देखता हूं. मेरा विरोध भी होता है तो मजा आता है. सोशल मीडिया का फायदा यह है कि कौमन मैन की सेंस, क्रिएटिविटी समझने में बड़ा मजा आता है.”

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें