His Story में ‘गे’ के किरदार में नजर आएंगे मृणाल दत्त, देखें Video

इन दिनों एकता कपूर द्वारा ‘‘जी 5’’ और ‘‘आल्ट बालाजी’’के लिए निर्मित अर्बन रिलेशनशिप पर आधारित वेब सीरीज ‘‘हिज स्टोरी‘‘ अपने प्रसारण से पहले ही काफी चर्चा में है. यह वेब सीरीज एक साथ ओटीटी प्लेटफार्म ‘‘जी 5’’ और ‘‘आल्ट बालाजी’’पर 25 अप्रैल 2020 से स्ट्रीम होगी. इस वेब सीरीज में मृणाल दत्त के साथ सत्यदीप मिश्रा और प्रियामणि राज जैसे कलाकार नजर आएंगें. इसमें समलैंगिक संबंधों और बाधाओं को तोड़ने वाली कहानियों का भी समावेश हैं.

इसमें मृणाल दत्त ‘गे’ के किरदार में नजर आने वाले हैं.

डिंग एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित यह कहानी कुणाल (सत्यदीप) और साक्षी (प्रियामणि) और प्रीत (मृणाल दत्त) के इर्द-गिर्द घूमती है. जबकि कुणाल और साक्षी शादीशुदा हैं, जहां साक्षी एक शेफ हैं, प्रीत एक मशहूर अन्न समीक्षक और एक ट्रेवलर (यात्री) की भूमिका निभाते हुए दिखाई देंगे. साक्षी ने अपने रेस्तरां के उद्घाटन के लिए जब प्रीत को फोन किया, तो उसे यह नहीं पता था कि उसके आदर्श परिवार में अप्रत्याशित घटनाओं के उथल-पुथल होने वाली है.

ये भी पढ़ें- रिपोर्टर ने बनाया Imlie और आदित्य का वीडियो क्लिप, अब आएगा नया ट्विस्ट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Mrinal Dutt (@crimrinal)

आज वेब सीरीज ‘‘हिज स्टोरी’’ की कहानी का टीजर ऑनलाइन व सोशल मीडिया पर साझा किया गया, जिसमें इस बात की झलक दिखाई देती है कि जब साक्षी को कुणाल की सच्चाई के बारे में पता चलती है, तो वह कैसे घबरा जाती हैं. मजबूत पटकथा और कुछ बेहतरीन प्रदर्शनों के साथ, टीजर अपने दर्शकों के लिए एक अर्थपूर्ण कहानी लाने का वादा करता है. टीजर हमें बिना बहुत सारे विवरणों के यह भी संकेत देता है कि दर्शक क्या उम्मीद कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin की पाखी हुईं ट्रोलिंग की शिकार तो ऐसे दिया करारा जवाब

वेब सीरीज ‘‘हिज स्टोरी’’ की चर्चा करते हुए मृणाल दत्त कहते हैं, ‘‘इस वेब सीरीज में काम करके और डिंग एंटरटेनमेंट और इसमें शामिल कलाकारों के साथ सहयोग कर काफी अच्छा लग रहा है. इस तरह की वेब सीरीज के लिए धन्यवाद. हमारे पास अपनी आवाज उठाने,  या कम से कम सवाल उठाने का अवसर है. ऐसी कहानियों को केंद्र में ले जाने के साथ साथ बहुत कुछ कहना भी है. मैं समान रूप से उत्साहित हूं और यह देखने के लिए उत्सुक हूं कि कैसे प्रतिक्रिया प्राप्त होंगी.”

मृणाल दत्त को हाल ही में एक लघु फिल्म 55 किमी@ सेकेंड में देखा गया था और उन्हें उसी के लिए लगातार प्रशंसा मिल रही है.इसके अलावा मृणल दत्त अब तक ‘द लोनली प्रिंस (2020), ए मोमेंट (2017), पवन एंड पूजा (2020), हैलो मिनी (2021) और नेटफ्लिक्स का अपस्टार्ट (2019) में काफी शोहरत बटोर चुके हैं.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें