छोटे परदे के सभी एक्टर घर घर में अपनी अगल पहचान रखते है शायद यही कारण होता है कि फैंस उनको काफी फौलो करते है. एक्टर्स अगर किसी भी सीरियल में एक बार आ जाए तो उनकगो भूल पाना ना मुमकिन हो जाता है. कुछ ऐसे ही एक्टर है हर्षद अरोड़ा. जिन्होंने ‘बेइंतेहा’, ‘दहलीज’, ‘खून’, ‘मायावी मलिंग’ जैसे शो में से लोगों के दिलो पर राज किया. इन सबके अलावा हर्षद के स्टाइल को भी फैंस काफी पसंद करते है. हर इवेंट पर क्लासी लुक में नजर आने वाले हर्षद के कई ऐसे लुक्स है जिसे ट्राय करके आप भी उनकी तरह स्टाइलिश बन सकते हैं.
हर्षद के इस लुक को ट्राय कर बने औफिस में पौपुलर
अपनी स्माइल से करोड़ो लड़कियों की दिल की धड़कन बढ़ान वाले हर्षद के इस लुक को आप किसी फौर्मल प्लेस जैसे औफिस या किसी खास मीटिंग के लिए ट्राय कर सकते है. जिससे आप जरुर लोगों दिल जीतने ने में कामीयाब हो जाऐंगे.
हर्षद का डेटिंग लुक
आजकल वाइट शूज काफी ट्रेंडिंग है. हर्षद के इस लुक से साफ है की वो ट्रेंडिंग के साथ साथ कलर कौम्बिनेशन को में भी माहिर है. ब्लू और वाइट के इस लुक में हर्षद काफी अच्छे लग रहे है. इस लुक को आप किसी डेट के लिए ट्राय कर सकते है .
हर्षद का पार्टी लुक
शादी का सीजन की शुरुआत हो चुकि है. ऐसे में कपड़ो की इंपोर्टेंन्स बढ़ जाती है. हर्षद के इस जोधपुरी सूट वाले लुक को आप ट्राय कर सकते है जिससे ना सिर्फ स्टाइलिंश लगेंगे बल्कि आप इस लुक में डिसेंट भी दिखेंगे.
पिंक पिंक हर्षद
पिंक कलर को हमेशा लड़कियों से जोड़ कर देखा जाता है इसलिए लड़के पिंक कलर को लेकर सोच में पड़ जाते हैं और इस कलर को छोड़कर बाकी कलर को ट्राय करते है. पर हर्षद के इस लुक को देखने के बाद आप पिंक कलर को जरुर ट्राय करना चाहेंगे.
तो ये है हर्षद अरोड़ा के चार लुक्स जिसे आपको जरुर ट्राय करना चाहिए.