खबर है कि क्रिकेटर हार्दिक पांड्या शादी के बंधन में बंध गए है उन्होने बीते दिन नताशा स्टानकोविक के साथ सात फेरे लिए है, दोनो कपल अपनी शादी में बेहद खूबसूरत लग रहे है, दोनों हिंदू रिती-रीवाजों से शादी की है कपल ने गोल्डन लाल रंग का जोड़ा पहना हुआ है. जिसमें दोनों बेहद ही खूबसूरत लग रहे है. अब दोनों की फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है.जिनपर फैंस जमकर कमेंट्स बरसा रहे है.
आपको बता दें, कि हार्दिक पांड्या और नताशा स्टानकोविक व्हाइट वेडिंग के बाद हिंदू रीति-रिवाजों से जन्म-जन्म के बंधन में बंध गए. उनकी शादी के लिए फैंस से लेकर सितारे तक उन्हें ढेर सारी बधाइयां दे रहे हैं.
View this post on Instagram
हार्दिक पांड्या अपनी एक फोटो में पत्नी नताशा स्टानकोविक को लाल जोड़े में देखकर डांस करते नजर आए. जहां एक तरफ नताशा की खूबसूरती देखने लायक थी तो वहीं हार्दिक की एक्साइटमेंट भी कम नहीं रही.नताशा स्टानकोविक लाल जोड़े में बेहद खूबसूरत लगीं. उन्होंने घूंघट ओढ़कर ब्राइडल एंट्री की थी. इस दौरान एक्ट्रेस की खूबसूरती देखने लायक रही.
हार्दिक पांड्या और नताशा स्टानकोविक ने एक-दूसरे को वरमाला पहनाई. इस दौरान भी कपल एक-दूसरे से मस्ती-मजाक करने में पीछे नहीं हटे.जहां हार्दिक अपना हाथ आगे बढ़ाए दिखे तो वहीं नताशा जानबूझकर पीछे हट गईं.
बता दें कि रीति-रिवाजों के मुताबिक, नताशा स्टानकोविक ने फेरों के लिए लाल साड़ी भी पहनी. इस साड़ी में भी एक्ट्रेस का लुक बेहद प्यारा लगा.हार्दिक पांड्या और नताशा स्टानकोविक ने एक-दूसरे का हाथ थामकर फेरे लिए.उनकी शादी के लिए सोफी चौधरी, मोहसिन खान जैसे कई सितारे जमकर बधाइयां दे रहे हैं. इन फोटोज को शेयर करते हुए हार्दिक ने लिखा, “अभी और हमेशा के लिए.
View this post on Instagram
बता दें कि हार्दिक पांड्या और नताशा स्टानकोविक ने उदयपुर में डेस्टिनेशन वेडिंग की है.उनकी शादी की रस्में 14 फरवरी से ही शुरू हो गई थीं. 14 फरवरी को दोनों ने क्रिश्चन रीति-रिवाजों से शादी की थी.
हार्दिक पांड्या और नताशा स्टानकोविक ने साल 2020 में ही शादी रचाई थी. हालांकि उस वक्त उनकी शादी में केवल परिवार के खास लोग ही शामिल हुए थे. बता दें कि दोनों एक बेटे के माता-पिता हैं.हार्दिक पांड्या और नताशा स्टानकोविक को यूं तो फैंस खूब सारी बधाइयां दे रहे हैं। लेकिन कई सोशल मीडिया यूजर्स मस्ती करते हुए भी नजर आए. एक यूजर ने लिखा, “अगस्त्य कितना भाग्यशाली बेटा है, जो अपने मां-पापा की शादी में शामिल हुआ।” वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, “पैसा हो तो क्या कुछ नहीं किया जा सकता.”