बालों को संवारें और संभालें

गांवदेहात में पहले नौजवानों का अमूमन एक तरह का ही हेयर स्टाइल होता था, फौजी की तरह बिलकुल छोटे बाल रखना. इस से उन्हें रोजमर्रा के काम करते हुए दिक्कत नहीं होती थी और चूंकि उन की बौडी भी सौलिड होती थी तो वे बाल उन पर जंचते भी थे.

पर अब माहौल बदल गया है. गांवदेहात के बच्चे पढ़लिख कर शहरों में नौकरी करने लगे हैं और जब से मोबाइल फोन का दौर आया है तब से उन्हें भी बालों के नए से नए फैशन की जानकारी होने लगी है और वे बालों को ले कर सजग भी रहने लगे हैं.

शादीब्याह के मौके पर तो वे बाकायदा सैलून में जा कर नए स्टाइल की कटिंग कराते हैं और जम कर पैसे भी खर्च करते हैं. इस के अलावा भी वे नहाते समय अच्छी क्वालिटी का साबुन या शैंपू इस्तेमाल करते हैं.

बालों को चमकीला, घना और महफूज बनाए रखने के लिए उन पर ध्यान देना पड़ता है. इस के लिए नियमित रूप से शैंपू के साथ कंडीशनर भी लगाएं. इस के अलावा बालों में नियमित रूप से तेल लगाने से भी वे मजबूत बनते हैं. तेल से सिर की खाल मालिश करने से बाल की जड़ें मजबूत होती हैं और खून का दौरा भी बढ़ता है, जो बालों की सेहत के लिए काफी अच्छा होता है.

छोटे बालों की देखभाल करना आसान होता है, पर किसी लड़के ने लंबे बाल रखे हैं तो उन की देखभाल पर खास ध्यान देना होता है. अगर उन की रोजाना साफसफाई न की जाए तो वे रूखे हो जाते हैं, गंदगी बढ़ जाती है, कभीकभार तो उन बालों में जूं भी हो जाती हैं.

इस से बालों की खूबसूरती बढ़ने के बजाय कम हो जाती है और लोग आप को देख कर नाकभौं सिकोड़ने लगते हैं, इसलिए बड़े बाल हमेशा साफ रहें और उन्हें करीने से रखा जाए.

लंबे बालों को रखते समय अपनी कदकाठी और चेहरे की शेप का भी ध्यान रखें. फैशन के चलते उन्हें चलताऊ रंग से न रंगें, इस से आप समय से पहले उन से हाथ धो बैठेंगे. उन पर अच्छी क्वालिटी का रंग लगाएं, फिर भले ही थोड़ा महंगा ही क्यों न हो. सस्ता और घटिया क्वालिटी का रंग बालों के साथसाथ सिर की चमड़ी को भी नुकसान पहुंचा सकता है.

इस के अलावा सौफ्ट कंघा ही बालों में इस्तेमाल करें. बालों को तौलिए से ज्यादा जोर से न रगड़ें. बालों को धूलमिट्टी से बचाएं. फैशन के चक्कर में बालों के साथ ज्यादा जोरआजमाइश न करें.

ये हेयरस्टाइल जो चेहरे का दिखाएंगे पतला, लगेंगे खूबसूरत

क्या आप अपने गोल और मोटे चेहरे को पतला दिखने के तरीके तलाश रहे हैं? हम सभी कभी न कभी इस दौर से गुजरते हैं जब हमें ऐसी हेयर स्टाइल की तलाश होती है जो हमारे फेसकट को सूट करे. ये बिल्कुल सही बात है कि ये हेयर स्टाइल आपके चेहरे का एक्स्ट्रा वजन कम करने वाली नहीं हैं लेकिन ये बिल्कुल सच है कि कुछ हेयर स्टाइल आपके फेसकट और लुक को पहले से कहीं ज्यादा शार्प बल्कि पतला दिखाने में भी मदद करती हैं.

1. पोंपाडोर

साल 2014 तक ज्यादातर पुरुष पोंपाडोर हेयर स्टाइल मेंटेन करने में यकीन रखते थे, लेकिन बाद में ये हेयर स्टाइल इतनी ज्यादा मशहूर होने लगी कि लोगों ने इससे किनारा करना शुरू कर दिया. लेकिन ऐसे लोग जिनके चेहरे भरे हुए थे, उन्होंने कभी भी पोंपाडोर हेयरकट से मुंह नहीं फेरा. इसकी वजह ये थी कि ये हेयर स्टाइल चेहरे को पतला दिखाने में मदद करती है. पोंपाडोर हेयर स्टाइल की सबसे बड़ी खूबी यही है कि ये चेहरे की जॉ लाइन और ठोड़ी को शार्प दिखाने में मदद करती है.

2. क्रू/बज़ कट

ये बात ​एकदम सही है कि सर्दियों और क्रू या बज़ कट का नाता बहुत पुराना है. ऐसी मिसाल मिलना भी मुश्किल है. इसकी तीन वजहें हैं. पहली वजह ये है कि, इसकी स्टाइलिंग में बिल्कुल भी मेहनत नहीं करनी पड़ती है.

दूसरी वजह ये है कि ये हेयर स्टाइल आपकी उम्र को कम से कम 10 साल पीछे कर देती है. और तीसरी ये है कि ये सर्दियों के मौसम में आपकी साइडबर्न्स को ही आपकी कार्डियो में बदल देती है जिससे आपका ब्लड फ्लो भी बढ़ जाता है. लेकिन ध्यान रखने वाली बात ये भी है कि इन्हें लेंथ में मध्यम और न ही बहुत मोटा और न ही बहुत पतला रखना चाहिए.

3. फॉक्स हॉक

सबसे पहले तो, ये हेयरकट मोहॉक स्टाइल में नहीं है. मोहॉक स्टाइल के बारे में जो दो बातें कही जाती हैं वो यही हैं कि इसमें एंग्युलर स्टाइल में बालों को कट किया जाता है. दूसरी, इसमें बालों के वॉल्यूम को बेस बनाकर चेहरे के हिसाब से इसे मोडिफॉई किया जाता है.

4. हाई वॉल्यूम अंडरकट

फ्लैट टॉप हेयरकट इन दिनों खास चलन में नहीं है. लेकिन फिर भी ये आपके चेहरे को पतला दिखाने में काफी मदद करता है. इस लुक के पीछे का मकसद यही है कि सिर पर मौजूद बालों को वॉल्यूम दिया जाए, इससे आपका सिर गोल न दिखकर ओवल/अंडाकार दिखने लगता है. ये और कुछ नहीं बल्कि चेहरे को स्टाइल देने का एक और तरीका भर है.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें