फिल्मी हीरोज के ये हेयर कट बढ़ाएंगे आपकी स्मार्टनेस

मर्दों के फैशन में सब से अहम रोल निभाता है उन का हेयर स्टाइल और हेयर कट. जितना उन का हेयर स्टाइल अच्छा होगा, उतना ही उन की पर्सनैलिटी अच्छी दिखेगी. आज भारत में कई तरह के हेयर स्टाइल और हेयर कट मौजूद हैं. यहां हम यही जानेंगे कि मर्दों को कौन से हेयर कट अपनाने चाहिए, जो उन की खूबसूरती को और ज्यादा बढ़ा देते हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sarassalil (@sarassalil_magazine)

क्लासिक टेपर कट classic Taper cut

क्लासिक टेपर कट एक एवरग्रीन हेयर स्टाइल है जो कभी भी फैशन से बाहर नहीं होता. इस हेयर स्टाइल की खासीयत है कि इसे किसी भी तरह के मौके पर आजमाया जा सकता है, चाहे वह फौर्मल हो या कैजुअल. इस हेयर स्टाइल की खास बात यह है कि बालों को ऊपर से थोड़ा लंबा और साइड्स से शौर्ट्स रखा जाता है. इस कट में सिर का आकार खूबसूरती से हाइलाइट करता है और एक साफ और शार्प लुक देता है. साथ ही, इसे मेंटेन करना बेहद ही आसान है. यह हेयर स्टाइल हर दिन अट्रैक्टिव लगता है. यह हेयर कट लगभग सभी तरह की फेस शेप्स पर अच्छा लगता है खासकर ओवल और राउंड फेस शेप पर.

फेड कट Fade cut

फेड कट एक मौडर्न और ट्रैंडी हेयर स्टाइल है, जो आजकल काफी पौपुलर हेयर कट में से एक है. इस में बालों को ग्रैजुएटिंग इफैक्ट दे कर धीरेधीरे छोटे होते हुए काटा जाता है. फेड कट कई तरह के होते हैं. इस में हाई फेड, मिड फेड और लो फेड कट शामिल हैं.

इस हेयर स्टाइल की खास बात यह भी है कि येह आप को फ्रैश और क्लीन लुक देता है. यह आसानी से किसी भी आउटफिट के साथ मैच कर जाता है. इस हेयर स्टाइल को डेली रूटीन में ट्रिम करना पड़ता है ताकि फेड का इफैक्ट बना रहे.

यह हेयर कट सभी तरह के फेस पर अच्छा लगता है. सब से ज्यादा सुटेबल स्क्वायर और डायमंड फेस शेप पर अच्छा लगता है.

क्विफ Quiff

क्विफ हेयर स्टाइल एक क्लासिक और एवरग्रीन औप्शन है, जो आज भी ट्रैंड में है. यह हेयर स्टाइल खासतौर से उन लोगों के लिए अच्छा है, जिन के बाल मोटे और घने होते हैं. इस में बालों को ऊपर की ओर उठा कर स्टाइल किया जाता है, जिस से एक वौल्यूमिनस और स्टाइलिश लुक मिलता है. यह क्विफ हेयर स्टाइल चेहरे को लंबा भी दिखाता है. इसे मेंटेन करने के लिए आप को हेयर प्रौडक्ट्स की जरूरत पड़ती है जैसे कि हेयर स्प्रे या जेल. यह स्टाइल ओवल और राउंड फेस शेप्स पर ही अच्छा लगता है.

पम्पाडोर Pompadour

पम्पाडोर हेयर स्टाइल एक ग्लैमरस और बोल्ड औप्शन है. यह हेयर कट पहले काफी चलन में था, लेकिन अब फिर से ट्रैंड में आ चुका है. इस में बालों को ऊपर की ओर उठा कर पीछे की ओर स्टाइल किया जाता है, जिस से एक वौल्यूमिनस और अट्रैक्टिव लुक मिलता है. इस की शेप बोल्ड और आत्मविश्वास से भरा हुआ लुक देता है. इसे सैट करने के लिए आप को हेयर प्रोड्क्ट्स और स्टाइलिंग स्किल्स की जरूरत होगी. यह हेयर स्टाइल स्क्वायर और हार्ट शेप फेस पर बहुत सूट करता है.

झड़ते बालों के लिए बहुत फायदेमंद है गुड़हल का फूल, जानें इसके अनेक फायदे

प्राचीन समय में जब डॉक्टर उपलब्ध नहीं होते थे, तब हम घरेलू नुस्खें ही अपनाते थे. उस समय आयुर्वेद को प्रचलन ज्यादा हुआ करता था, आज ऐसा ही एक फूल है जो कि बहुत ही फायदेमंद है ज्यादातर झड़ते बालों को लिए ये काफी लाभकारी होता है. गुड़हल का फूल आसानी से सभी के घरों में या बगीचें में मिल जाता है. जिसे इस्तेमाल करने से आप कई तरह की समस्याओं से नीजात पा सकते है.

 1. बालों के लिए गुड़हल के फायदे

गुड़हल के फूल बालों का झड़ना रोकने के अलावा उनकी रीग्रोथ में भी मदद करता है. गुड़हल का फूल समय से पहले बालों को सफेद होने से भी रोकता है. इतना ही नहीं, कई स्टडी में पाया गया है कि गुड़हल सिर के गंजे हो चुके हिस्सों में भी बाल उगाने में सक्षम है. बालों के लिए गुड़हल के प्रमुख फायदे निम्नलिखित हैं.

 2. हेयर ग्रोथ में मदद करता है

अक्सर समय के साथ बालों में वॉल्यूम और चमक खोने लगती है. गुड़हल के फूल में प्राकृतिक रूप से पाए जाने वाले अमीनो एसिड बालों को पोषक तत्व प्रदान करते हैं जिससे बालों को बढ़ने में मदद मिलती है. ये अमीनो एसिड्स केराटिन नाम का एक खास तरह का स्ट्रक्चर प्रोटीन बनाते हैं जो बालों को बनाने में विशेष भूमिका निभाते हैं.

3. बालों को कंडीशन करता है

गुड़हल के फूलों और पत्तियों में काफी मात्रा में म्यूसिलेज होता है. ये किसी नेचुरल कंडीशनर की तरह काम करता है. अगर आप गौर करेंगे तो पाएंगे कि गुड़हल के फूलों और पत्तियों को क्रश करने पर ये लिसलिसी और चिपचिपी हो जाती हैं और यही लसलसा पदार्थ कंडीशनर की तरह काम करता है.

4. समय से पहले सफेद होने से रोकता है

गुड़हल का इस्तेमाल सफेद बालों को छुपाने के लिए वाली प्राकृतिक डाई के रूप में किया जाता था. गुड़हल में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट और विटामिन मेलेनिन प्रोडक्शन में मदद करते हैं. मेलेनिन वो पिगमेंट है जो बालों को उसका नेचुरल कलर देता है. इसलिए, अगर आप गुड़हल/ हिबिस्कस युक्त प्रोडक्ट्स को नियमित रूप से बालों की सेहत को बनाए रखने के लिए करते हैं, तो ये आपके बालों को हेल्दी रखने में बड़ा ही कारगर साबित हो सकता है.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें