टीवी के ‘अनुराग’ के ये लुक ट्राय कर आप भी दिख सकते हैं कूल

एकता कपूर के पौपुलर टीवी शो ‘कसौटी जिंदगी के-2’ में अनुराग बसु का रोल करने वाले टीवी एक्टर पार्थ समथान एक बेहतरीन मौडल भी रह चुके हैं. इससे पहले वो एम.टी.वी इंडिया के पौपुलर शो “कैसी ये यारियां” में मानिक मल्होत्रा का रोल कर चुके हैं. पार्थ अक्सर ही अपने लुक्स से फैंस को इम्प्रेस करते रहते हैं. अगर आप भी पार्थ की तरह हैन्डसम और कूल दिखना चाहते है तो उनके ये लुक्स अपना सकते हैं.

1. पार्थ समथान का कूल लुक

 

View this post on Instagram

 

Tuesday Mornings be like 🧟‍♂️ #zurichdiaries #rhienwaterfall

A post shared by Parth Samthaan (@the_parthsamthaan) on

लोगों को समर में अक्सर ये तय करने में काफी प्रौब्लम आती है कि वे ऐसा क्या पहने जिससे वो स्टाइलिश दिखे के साथ-साथ कम्फरटेबल भी महसूस करें और स्मार्ट भी लगें. ऐसे में आप पार्थ का ये लुक ट्राय कर सकते हैं. इस फोटो में पार्थ ने पिंक कलर की हाफ स्लीव्स टी-शर्ट और व्हाइट कलर का ट्राउजर पहन रखा है. साथ ही उन्होनें धूप से बचने के लिए शेड्स भी पहन रखे हैं.

2. ट्राय करें पार्थ सम्थान का कैजुअल लुक

 

View this post on Instagram

 

Scenic 🤓 #hermes #wanderlust @thegreydot

A post shared by Parth Samthaan (@the_parthsamthaan) on

हाल ही में पार्थ समथान ने अपने औफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपना एक कैजुअल लुक फैंस के साथ शेयर किया है जिसमें वे बेहद ही कूल दिखाई दे रहे हैं. पार्थ ने इस फोटो में एक लाइट कलर की जैकेट के साथ ब्लू ‘Rugged’ जींस पहन रखी है. आप भी ये लुक अपने कौलेज या इंस्टीट्यूट में कूल दिखने के लिए ट्राय कर सकते हैं.

3. पार्थ का ब्लैक रौयल लुक

अगर आप भी अपने फैमिली फंक्शन्स या पार्टीज में सबसे हट कर लगना चाहते है तो ट्राय कर सकते हैं पार्थ समथान का ये रौयल लुक. इस लुक में पार्थ ने ब्लैक कलर के प्रिंटेड कोट के साथ ब्लैक कलर का ही ट्राउजर पहन रखा है.

4. औफिस में ट्राई करें ये औफिशियल लुक

 

View this post on Instagram

 

#majorthrowback to 2015 (yaarian days ) #throwbackthursday #photoshoot 📸 : @pauldavidmartinphotography

A post shared by Parth Samthaan (@the_parthsamthaan) on

पार्थ समथान का एक औफिशियल लुक भी देखने को मिला जिसमें उन्होनें लाइट ब्लू कलर की शर्ट के साथ डार्क ब्लू कलर का कोट-पैंट पहना हुआ है. पार्थ के इस आउट-फिट के साथ उनके गले में रैड कलर की टाई बेहद अच्छी लग रही है. तो आप भी औफिस में अपने कलीग्स को इम्प्रेस करने के लिए ये लुक अपना सकते हैं.

बता दें, पार्थ समथान फेमस शो “प्यार तूने क्या किया” में होस्ट की भूमिका निभाते नजर आए थे और उन्होनें शो “गुमराह- एंड औफ ईन्नोसेंस” में भी काम किया है.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें