GHKKPM: टीचर बन वीनू से मिलने पहुंचेगी सई, बताएगी कौन है उसकी असली मां

स्टार प्लस का शो गुम है किसी के प्यार में इन दिनों सुर्खियो में है. आने वाले मोड़ शो को हर दिन ऊचाईयों पर ले जा रहे है, शो में कोई ना कोई मोड़ देखने को मिल रहा है. बीते दिन शो की कहानी में दिखाया गया कि विराट को प्रमोशन मिलता है और उसका ट्रांसफर मुंबई हो जाता है. इस बात से पत्रलेखा तो खुश हो जाती है, लेकिन सई भी हार नहीं मानती. वह चुपके से चव्हाण निवास में घुस जाती है, लेकिन विनायक को कुछ बता नहीं पाती. ऊषा मावशी उसे समझाती हैं कि वह धीरे-धीरे अपने कदम आगे बढ़ाए. लेकिन नील भट्ट और आयशा सिंह के ‘गुम है किसी के प्यार में’ में आने वाले मोड़ यहीं खत्म नहीं होते हैं.

आपको बता दें, कि पत्रलेखा विनायक को समझाने की कोशिश करती है कि वो आई-बाबा के साथ मुबंई जाना चाहिए.लेकिन विनायक इस बात पर कहते है कि परिवार के बिना उन्हे कोई खुशी नहीं मिलती है. इसपर विराट भी वीनू का ही साथ देता है. लेकिन बेटे के वहां से जाते ही पत्रलेखा उससे कहती है कि तुम्हें सवि के बारे में भूलकर एक बार हमारे बारे में सोचना चाहिए. पाखी कहती है कि मैं हमेशा डर में नहीं रह सकती कि कब सई आकर हमारे बेटे को हमसे छीन ले.

आयशा सिंह के ‘गुम है किसी के प्यार में’ में भवानी काकू इस बात के लिए तैयार नहीं होतीं कि विनायक उनसे दूर जाए. ऐसे में वह विनायक के सूटकेस से उसका सारा सामान निकाल देती हैं. वह कहती हैं कि मैं अपने पोते को कहीं भी दूर नहीं जाने दूंगी. अश्विनी और निनाद उन्हें समझाने की कोशिश करते हैं, लेकिन वह एक नहीं सुनतीं. वहीं सोनाली भी कहती है कि पहली बार ऐसा हुआ है कि आप और सई एक साथ खड़े हो, क्योंकि दोनों ही नहीं चाहते कि विनायक कहीं दूर जाए.

टीचर बनकर सवि-विनायक की क्लास में जाएगी सई

‘गुम है किसी के प्यार में’ में एंटरटेनमेंट डोज यहीं खत्म नहीं होता है. शो में दिखाया जाएगा कि सई टीचर बनकर विनायक और सवि की क्लास में एंट्री करती है. वह बच्चों को मदर्स डे के बारे में बताती है. वह मानव शरीर के साथ-साथ जानवरों के बारे में भी बच्चों को पढ़ाती है, जिससे विनायक को मां का महत्व बता सके. वहीं ‘गुम है किसी के प्यार में’ के प्रोमो में दिखाया गया कि सई छुट्टी के बाद विनायक को अपने साथ छत पर लेकर जाएगी और वहां उसे वीनू की बचपन की तस्वीर दिखाएगी. लेकिन तभी वहां पत्रलेखा और विराट पहुंच जाएंगे.

GHKKPM: विनायक को लेकर भागेंगी पाखी, विराट पर लगेगा इल्जाम

घूम है किसी के प्यार में में एक दिलचस्प मोड़ आया है. आयशा सिंह ने शो में सई की भूमिका निभाई है और विराट के रूप में नील भट्ट और पाखी के रूप में ऐश्वर्या शर्मा के साथ राज कर रही हैं. अब तक, हमने सई को विनायक के बारे में उससे सच्चाई छिपाने के लिए विराट को फटकार लगाते देखा है. वह पाखी सहित सभी को विनायक के विनू होने की सच्चाई बताने के लिए उसे 72 घंटे का अल्टीमेटम देती है. हालांकि, विराट ऐसा करने में नाकाम नजर आते हैं. और अब, हर कोई सच्चाई को सबसे चौंकाने वाले तरीके से सीखेगा.

पाखी विनायक के साथ भाग जाती है और उसके साथ छेड़छाड़ करती है

घूम रहे हैं प्यार में अक्सर सुर्खियां में रहता हैं. शो के चल रहे ट्रैक ने प्रशंसकों को नाराज कर दिया है. जिस तरह से ट्रैक आगे बढ़ा है उससे आयशा सिंह के बहुत सारे प्रशंसक नाखुश हैं. पाखी विनायक के विनू होने से अनजान थी और उसके गर्भ को निकाले जाने के बाद एक और आघात से भी पीड़ित थी. और अब, पाखी (ऐश्वर्या शर्मा) वास्तव में विनायक के साथ भाग गई है.

उसने अपना और विनू दोनों का फोन घर पर ही छोड़ दिया है और उनके पासपोर्ट भी ले लिए हैं. वह देश छोड़कर लंदन जाने की योजना बना रही है. जब विनायक उससे सवाल करता है, पाखी एक जादूगरनी के बारे में एक कहानी बुनती है जो एक रानी के बेटे को चुराने की कोशिश कर रही है. खैर, जिस तरह से पाखी सबको बरगलाने में लगी है. और अब, उसने विनू के साथ छेड़छाड़ भी की है, जबकि उसके साथ फरार होने से प्रशंसकों में काफी गुस्सा है.

सई ने विराट को उसके साथ छेड़छाड़ करने के लिए फटकार लगाई. वह विराट (नील भट्ट) को दोषी ठहराती है और उस पर पाखी के साथ योजना बनाने और उसे दूर करने का आरोप लगाती है. जब वह मासूमियत का दावा करता है तो वह उस पर विश्वास करने से इंकार कर देती है. और इस सब के बीच, विराट भी साईं से प्यार करने की बात लगभग कबूल कर लेता है। वह उसकी बात सुनने से इंकार कर देती है. और अब, घूम है किसी के प्यार में के आने वाले एपिसोड में एक बुरा प्रदर्शन होने वाला है. सई उस स्थान पर पहुंच जाएगी जहां पाखी है और वह विनू को वापस लेने की चुनौती देगी. पाखी के पास बंदूक है.विराट तब आता है जब पाखी खुद को गोली मारने की धमकी देती है

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें