इन दिनों अनुपमा (Anupama) शो दर्शकों को नराज करता नजर आ रहा है स्टार प्लस को हिट शो इन दिनों मुसीबत में फंसता जा रहा है जहां एक तरफ दिखाया जा रहा है कि अनज माया के नजदीक हो रहे है वही, अनुपमा उर्फ रुपाली गांगुली से दूर हो रहे है जिसे देख दर्शकों में गुस्सा फूट रहा है औऱ दर्शक ट्वीटर पर मेकर्स की क्लास लगाते नजर आ रहे है. जी हां, शो में जल्द दिखाया जाएगा कि अनुज भटकते हुए माया के पास जा पहुंचेंगे. ये देख लोगों ने मेकर्स पर उन्हें डिप्रेशन में डालने तक का आरोप लगाया.
I don’t know about Anu and Anuj, but the audience will definitely become pagal watching this everyday#Anupamaa
— D (@dshnkr1) March 29, 2023
आपको बता दें, कि रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना के ‘अनुपमा’ के आज के एपिसोड में देखने को मिला कि अनुज भटकते हुए मुंबई पहुंच जाता है और माया की कार से टकरा जाता है. वहीं दूसरी ओर अनुपमा बदहवासी की हालत में अपनी मां के घर पहुंच जाती है, जहां कांता मां उसे देखकर परेशान हो जाती हैं। बदहवासी की हालत में भी अनुपमा को अनुज की फिक्र सता रही होती है। लेकिन दूसरी ओर छोटी को देखते ही अनुज चैन की सांस लेता है और उसपर ढेर सारा प्यार भी लुटाता है। वहीं माया इस चीज का फायदा उठाने का फैसला करती है और अनुज के साथ घर बसाने के भी सपने देखती है.
If Anuj decides to live with Maya for the sake of CA, pyar par se bharosa uth jayega yaar💔💔 Coz Anuj reinstated the “Mohabbat” wala pyar in our minds, heart and soul.. He showed us that even in today’s world, “bina dekhe bina mile” wala pyar hota hai.. #Anupamaa
— Bidisha Bose (@BidishaBose16) March 29, 2023
#Anupamaa @ketswalawalkar such a lousy writing just to create drama….nothing make sense…forced MaAn angst… audience losing interest….superfan performance of RG and GK..but they can’t hold audience for long
— Mohini (@Mohini10806576) March 29, 2023
अनुपमा का 29 मार्च का एपिसोड़ देख गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया है. एक यूजर ने मेकर्स पर तंज कसते हुए लिखा, “मुझे अनु या अनुज के बारे में तो नहीं मालूम. लेकिन इस शो को रोजाना देखकर दर्शक जरूर पागल हो जाएंगे.” वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, “अगर छोटी की खातिर अनुज ने माया के साथ रहने का फैसला किया तो प्यार से भरोसा उठ जाएगा. क्योंकि अनुज ने ही ‘मोहब्बत’ वाला प्यार हमारे दिलों-दिमाग में भरा था. उसने ही दिखाया था कि बिना देखे, बिना मिले वाला प्यार भी होता है.
#Anupamaa #dkp, how many of Anupamaa fans are getting tired of such an illogical portrayal of fathers love that too of someone who was shown most practical and aware of everything. if he knew where is Maya, just go why causing all this trauma to the person once he loved the most
— Arti (@arti1984) March 29, 2023
‘अनुपमा’ के एक दर्शक ने मेकर्स पर डिप्रेशन में डालने का भी आरोप लगाया. यूजर ने लिखा, “अनुज और अनुपमा की इस कहानी को कुछ ज्यादा ही लंबा खींच दिया है. इन दोनों का तो पता नहीं, लेकिन ये मेकर्स दर्शकों को जरूर डिप्रेशन में डाल देंगे.” दूसरे यूजर ने अनुज पर तंज कसते हुए लिखा, “अनुज ने अपनी हालत खुद ऐसे बनाई है. किसी ने भी उसे बाहर नहीं निकाला. तो उसे बेचारा बनाना बंद करो. उसने अनुपमा को उसके हाल पर छोड़ दिया.”